शिमला: हिमाचल में विधानसभा की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव में देहरा से सीएम सुखविंदर सिंह की पत्नी कमलेश ठाकुर को टिकट दिया गया है. इसके बाद कांग्रेस और सीएम के लिए देहरा सीट प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है.
कांग्रेस ने एक दिन पूर्व सोमवार को ही हमीरपुर से डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा और नालागढ़ से हरदीप सिंह बावा को टिकट दिया था. वहीं, देहरा से टिकट को होल्ड पर रखा गया था, इससे पहले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को टिकट देने की अटकलों को बल मिल गया था.
मंगलवार को कांग्रेस ने कमलेश ठाकुर का टिकट फाइनल कर दिया. ऐसे में सीएम सुक्खू की पत्नी को टिकट मिलने से अब जिला कांगड़ा के तहत देहरा विधानसभा सीट पर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं.
20 साल का राजनीतिक अनुभव:
पॉलिटिकल साइंस में एमए कमलेश ठाकुर पिछले 20 सालों से कांग्रेस की सदस्य हैं. ऐसे में उनके पास पार्टी में कार्य करने का लंबा अनुभव है. देहरा से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर का जन्म 2 अप्रैल 1970 को जिला कांगड़ा के देहरा उपमंडल में नलसूहा गांव में हुआ. उन्होंने राजकीय कॉलेज चंडीगढ़ से पॉलिटिकल साइंस में एमए किया है.
इसके अलावा उन्होंने पीजीडीसीए का डिप्लोमा किया है. उनकी दसवीं की शिक्षा राजकीय उच्च पाठशाला नलसूहा और जमा दो की शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला प्रागपुर से हुई है.
कमलेश ठाकुर का 11 जून 1998 को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ विवाह हुआ था. कमलेश ठाकुर की बचपन से ही समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष रुचि रही. खासकर महिला सशक्तिकरण को लेकर कमलेश ठाकुर निरंतर सक्रिय रहीं. इसके साथ ही कमलेश ठाकुर बीस वर्षों से हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सक्रिय सदस्य के रूप में पार्टी की सेवा कर रही हैं. ऐसे में कमलेश ठाकुर के पास राजनीति का लंबा अनुभव है जिसको देखते हुए हाईकमान ने देहरा में होने वाले उपचुनाव को लेकर कमलेश ठाकुर की काबिलियत पर भरोसा जताया
ये भी पढ़ें: "इस बार जन बल की होगी जीत, धन बल के आगे नहीं झुकेगी जनता"