ETV Bharat / state

' देश में 11 करोड़ भैंसें, क्या कांग्रेस तबेले खोलती फिरेगी...या देश चलाएगी' - ANAND SHARMA TARGETS PM MODI

कांग्रेस उम्मीदवार आनंद शर्मा ( Anand Sharma) ने डल्हौजी में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा देश में कांग्रेस 70 वर्ष रही है. कांग्रेस ने किस महिला का मंगलसूत्र छीना है. बीजेपी एक महिला का नाम बता दे. उन्होंने पीएम पर तंज करते हुए कहा कि उन्हें मंगलसूत्र का बड़ा ज्ञान हो गया है. बीजेपी अहंकार में है. चार सौ पार से क्या सन्देश देना चाहती है कि देश का सविंधान बदल देंगे. अगर ऐसा हुआ तो देश का यह आखरी चुनाव होगा.

Anand Sharma target PM modi
कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने मोदी सरकार पर साधा निशाना (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 8:07 PM IST

Updated : May 16, 2024, 10:53 PM IST

कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने मोदी सरकार पर साधा निशाना (ETV Bharat)

चंबा: हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा लोकसभा (Kangra Chamba Lok Sabha seat) से कांग्रेस उम्मीदवार आनंद शर्मा ( Anand Sharma) ने डलहौजी में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जमकर पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने पीएम मोदी के बयानों की कड़ी आलोचना की.

कांग्रेस उम्मीदवार आनंद शर्मा ने कहा देश में कांग्रेस 70 वर्ष रही है. कांग्रेस ने किस महिला का मंगलसूत्र छीना है. बीजेपी एक महिला का नाम बता दे. उन्होंने पीएम पर तंज करते हुए कहा कि उन्हें मंगलसूत्र का बड़ा ज्ञान हो गया है. देश की महिलाएं बड़ी समझ रखती हैं, वो इस धोखे में नहीं आतीं. पीएम मोदी के अनुसार जिनके पास दो भैंसे हैं, उसमें से एक भैंस कांग्रेस छीन लेगी. देश में 11 करोड़ भैंसे हैं. क्या कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता या अन्य नेता भैंस छीन कर तबेले खोलेंगे या देश को चलाएंगे.

बीजेपी अहंकार में है. चार सौ पार से क्या सन्देश देना चाहती है कि देश का संविधान बदल देंगे. अगर ऐसा हुआ तो देश का यह आखिरी चुनाव होगा. चार सौ तो छोड़िए बीजेपी 200 पार भी मुश्किल से होगी. आज युवा बेरोजगारी से परेशान हैं और बीजेपी जनता को ठगने का काम कर रही है. आज तक जो विकास हुआ वो कांग्रेस के समय में ही हुआ है. उन्होंने दावा किया कि हिमाचल की सभी संसदीय सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत होगी. उन्होंने केंद्र सरकार में मंत्री रहते हुए बहुत काम किए हैं. हाईकमान के निर्देश पर ही वह यह चुनाव लड़ रहे हैं.

बता दें कि आनंद शर्मा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. मनमोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. ये उनका पहला लोकसभा चुनाव है. इससे पहले वो राज्यसभा सांसद रह चुके हैं. आनंद शर्मा 1982 के बाद से चुनाव उतरे हैं. उस समय उन्होंने हिमाचल विधानसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. इस बार कांगड़ा-चंबा संसदीय सीट पर उनके मुकाबला बीजेपी के राजीव भारद्वाज से है. 1998 से अब तक कांग्रेस यहां सिर्फ एक बार ही जीत दर्ज कर पाई. 2004 में यहां पर चंद्र कुमार ने शांता कुमार को हराया था, लेकिन उसके बाद बीजेपी ने यहां कोई चुनाव नहीं हारा.

ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी इटली में क्या खाती थीं, यह भी एक सवाल है: जयराम ठाकुर

कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने मोदी सरकार पर साधा निशाना (ETV Bharat)

चंबा: हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा लोकसभा (Kangra Chamba Lok Sabha seat) से कांग्रेस उम्मीदवार आनंद शर्मा ( Anand Sharma) ने डलहौजी में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जमकर पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने पीएम मोदी के बयानों की कड़ी आलोचना की.

कांग्रेस उम्मीदवार आनंद शर्मा ने कहा देश में कांग्रेस 70 वर्ष रही है. कांग्रेस ने किस महिला का मंगलसूत्र छीना है. बीजेपी एक महिला का नाम बता दे. उन्होंने पीएम पर तंज करते हुए कहा कि उन्हें मंगलसूत्र का बड़ा ज्ञान हो गया है. देश की महिलाएं बड़ी समझ रखती हैं, वो इस धोखे में नहीं आतीं. पीएम मोदी के अनुसार जिनके पास दो भैंसे हैं, उसमें से एक भैंस कांग्रेस छीन लेगी. देश में 11 करोड़ भैंसे हैं. क्या कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता या अन्य नेता भैंस छीन कर तबेले खोलेंगे या देश को चलाएंगे.

बीजेपी अहंकार में है. चार सौ पार से क्या सन्देश देना चाहती है कि देश का संविधान बदल देंगे. अगर ऐसा हुआ तो देश का यह आखिरी चुनाव होगा. चार सौ तो छोड़िए बीजेपी 200 पार भी मुश्किल से होगी. आज युवा बेरोजगारी से परेशान हैं और बीजेपी जनता को ठगने का काम कर रही है. आज तक जो विकास हुआ वो कांग्रेस के समय में ही हुआ है. उन्होंने दावा किया कि हिमाचल की सभी संसदीय सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत होगी. उन्होंने केंद्र सरकार में मंत्री रहते हुए बहुत काम किए हैं. हाईकमान के निर्देश पर ही वह यह चुनाव लड़ रहे हैं.

बता दें कि आनंद शर्मा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. मनमोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. ये उनका पहला लोकसभा चुनाव है. इससे पहले वो राज्यसभा सांसद रह चुके हैं. आनंद शर्मा 1982 के बाद से चुनाव उतरे हैं. उस समय उन्होंने हिमाचल विधानसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. इस बार कांगड़ा-चंबा संसदीय सीट पर उनके मुकाबला बीजेपी के राजीव भारद्वाज से है. 1998 से अब तक कांग्रेस यहां सिर्फ एक बार ही जीत दर्ज कर पाई. 2004 में यहां पर चंद्र कुमार ने शांता कुमार को हराया था, लेकिन उसके बाद बीजेपी ने यहां कोई चुनाव नहीं हारा.

ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी इटली में क्या खाती थीं, यह भी एक सवाल है: जयराम ठाकुर

Last Updated : May 16, 2024, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.