बालोद: कवर्धा के प्रशांत साहू की मौत के विरोध में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ बंद बुलाया. बालोद में भी सुबह से बंद को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा खुद बंद को सफल बनाने के लिए सड़कों पर उतरीं. विधायक के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर लोगों से बंद को सफल बनाने की अपील करते नजर आए. बंद के मद्देनजर शहर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए. कांग्रेस का आरोप था कि पुलिस की बेरहम पिटाई से प्रशांत साहू की मौत हुई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घटना के विरोध में गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग की है.
लोहारडीह घटना के विरोध में बालोद बंद: बंद को सफल बनाने के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता सुबह से ही सड़कों पर उतर आए. बंद का मिला जुला असर बालोद जिला मुख्यालय, गुंडरदेही, डोंडीलोहारा और गुरुर में देखने को मिला. शहर में खुली शराब दुकानों को भी बंद समर्थकों ने बंद कराने की कोशिश की.
छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार गृहमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में इस तरह की घटना हुई है. बंद का समर्थन हमें जनता से मिल रहा है. गृहमंत्री से हम इस्तीफे की मांग करते हैं.: संगीता सिन्हा, विधायक, कांग्रेस
कवर्धा घटना के विरोध में हमने बंद बुलाया. बंद को जनता का जनसमर्थन मिल रहा है. नैतिकता के नाते गृहमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.: चंद्रेश हिरवानी, अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, बालोद
कवर्धा कांड पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग: बंद में शामिल कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दोषियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की. कांग्रेस नेता और अधिवक्ता धीरज उपाध्याय ने कहा कि थाने के स्टॉफ को भी निलंबित किया जाना चाहिए. कार्रवाई के नाम पर पुलिस बस खानापूर्ति करने का काम कर रही है. दोषियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए.