ETV Bharat / state

यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, फ्रंटल संगठनों की बैठक आज

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को सभी फ्रंटल संगठनों की बैठक बुलाई है. इसमें चुनावी रणनीति पर चर्चा की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 6, 2024, 12:01 PM IST

कांग्रेस कमेटी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर फ्रंटल संगठनों की बैठक बुलाई है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की स्थिति को मजबूत करने और चुनावी रणनीति मजबूत बनाने के लिए मंगलवार को सभी फ्रंटल संगठनों की बैठक बुलाई है. बैठक में राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे संगठन सशक्तिकरण को मजबूती देने के लिए पीसीसी सदस्यों और एआईसीसी सदस्यों के साथ संवाद करेंगे. इसके अलावा वह लोकसभा 2019 के प्रत्याशियों और मेयर प्रत्याशियों से भी संवाद करेंगें. बैठक में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समर्थन में उत्तर प्रदेश कांग्रेस द्वारा ज्योत से ज्योत जलाते चलो सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. प्रदेश प्रभारी कार्यक्रम की सांय 6.00 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुरुआत करेंगे.

कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा कि यूपी कांग्रेस के सशक्तिकरण और मजबूती के लिए राष्ट्रीय महासचिव और प्रभारी अविनाश पांडे तथा प्रदेश अध्यक्ष अजय राय लगातार संवाद कर रहे हैं. उन्होंने हर जोन व मंडल स्तर पर संवाद करने के साथ ही मंडलीय समीक्षा भी की. मंगलवार को भी उसी क्रम में उत्तर प्रदेश में पीसीसी डेलिगेट्स और एआईसीसी के साथ वार्ता करेंगे. 2019 में जो लोकसभा प्रत्याशी थे, उनके साथ बैठक भी होगी.

बताया कि कांग्रेस यूपी की सभी लोकसभा सीटों पर तैयारी कर रही है. उसको लेकर रणनीति बनाएंगे. इसके अलावा प्रदेश में मेयर चुनाव प्रत्याशियों से भी संवाद करेंगे. क्योंकि चार जगह पर कांग्रेस उपविजेता रही थी. इसके अलावा जो फ्रंटल संगठन हैं, उनके साथ बैठकर रणनीति बनाएंगे. कहा कि उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सफल बनाने के लिए पहले ही 80 समन्वयक हर लोकसभा क्षेत्र में नियुक्त कर दिए हैं. इस बैठक में भी इस यात्रा को लेकर पूरी रणनीति संगठन के लोगों के साथ साझा की जाएगी.

यह भी पढ़ें : मकान पर बुलडोजर चलवाने पर SDM समेत पुलिसकर्मियों पर FIR, हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई

यह भी पढ़ें : अंतरिम बजट 2024: सेमी हाईस्पीड ट्रेनें दौड़ाने की तैयारी में जुटा रेलवे, मार्डन बनाए जाएंगे लखनऊ के स्टेशन

कांग्रेस कमेटी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर फ्रंटल संगठनों की बैठक बुलाई है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की स्थिति को मजबूत करने और चुनावी रणनीति मजबूत बनाने के लिए मंगलवार को सभी फ्रंटल संगठनों की बैठक बुलाई है. बैठक में राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे संगठन सशक्तिकरण को मजबूती देने के लिए पीसीसी सदस्यों और एआईसीसी सदस्यों के साथ संवाद करेंगे. इसके अलावा वह लोकसभा 2019 के प्रत्याशियों और मेयर प्रत्याशियों से भी संवाद करेंगें. बैठक में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समर्थन में उत्तर प्रदेश कांग्रेस द्वारा ज्योत से ज्योत जलाते चलो सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. प्रदेश प्रभारी कार्यक्रम की सांय 6.00 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुरुआत करेंगे.

कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा कि यूपी कांग्रेस के सशक्तिकरण और मजबूती के लिए राष्ट्रीय महासचिव और प्रभारी अविनाश पांडे तथा प्रदेश अध्यक्ष अजय राय लगातार संवाद कर रहे हैं. उन्होंने हर जोन व मंडल स्तर पर संवाद करने के साथ ही मंडलीय समीक्षा भी की. मंगलवार को भी उसी क्रम में उत्तर प्रदेश में पीसीसी डेलिगेट्स और एआईसीसी के साथ वार्ता करेंगे. 2019 में जो लोकसभा प्रत्याशी थे, उनके साथ बैठक भी होगी.

बताया कि कांग्रेस यूपी की सभी लोकसभा सीटों पर तैयारी कर रही है. उसको लेकर रणनीति बनाएंगे. इसके अलावा प्रदेश में मेयर चुनाव प्रत्याशियों से भी संवाद करेंगे. क्योंकि चार जगह पर कांग्रेस उपविजेता रही थी. इसके अलावा जो फ्रंटल संगठन हैं, उनके साथ बैठकर रणनीति बनाएंगे. कहा कि उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सफल बनाने के लिए पहले ही 80 समन्वयक हर लोकसभा क्षेत्र में नियुक्त कर दिए हैं. इस बैठक में भी इस यात्रा को लेकर पूरी रणनीति संगठन के लोगों के साथ साझा की जाएगी.

यह भी पढ़ें : मकान पर बुलडोजर चलवाने पर SDM समेत पुलिसकर्मियों पर FIR, हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई

यह भी पढ़ें : अंतरिम बजट 2024: सेमी हाईस्पीड ट्रेनें दौड़ाने की तैयारी में जुटा रेलवे, मार्डन बनाए जाएंगे लखनऊ के स्टेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.