कवर्धा: संसद भवन में संविधान पर चर्चा के दौरान उठा विवाद अबतक नहीं थमा है. कबीरधाम में कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते नजर आए. दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे की पार्टी का पुतला दहन किया. पुतला दहन और नारेबाजी के दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे. हंगामे के चलते इलाके में काफी देर तक जाम लगा रहा. पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद रही.
केंद्रीय गृहमंत्री पर कांग्रेस का आरोप: कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप था कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब का अपमान किया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग थी कि अमित शाह को देश से माफी मांगनी चाहिए. बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि देश को बरगलाने का काम शुरु से कांग्रेस करती आई है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने जो वीडियो जारी किया है वो एडिट कर उसका एक पक्ष सामने रखा है. कांग्रेस को अपनी हरकत के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए.
सिग्नल चौक पर जमा हुए कार्यकर्ता: बाबा साहेब के अपमान का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता काफी देर तक सिग्नल चौक पर नारेबाजी करते रहे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का पुतला भी चौक पर फूंका. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने भी पुतला दहन का जवाब पुतला दहन से दिया. बीजेपी युवा मंडल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पुतला जलाया. बीजेपी ने कहा कि नेहरू के वक्त से कांग्रेस बाबा साहेब का अपमान करती आई है.