रुद्रप्रयाग: नगर पंचायत अध्यक्ष पद ऊखीमठ व गुप्तकाशी के लिए भाजपा-कांग्रेस समेत निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया है. साथ ही दोनों नगर पंचायतों के लिए भी सभासदों के नामांकन की प्रक्रिया जारी है. दोनों नगर पंचायत के नामांकन तहसील मुख्यालय ऊखीमठ में होने के कारण ऊखीमठ में पूरे दिन रौनक रही. ऊखीमठ नगर पंचायत के लिए भाजपा अधिकृत प्रत्याशी बबीता भट्ट ने केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, दर्जाधारी चंडी प्रसाद भट्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में नामांकन करते हुए केन्द्र, प्रदेश व जिला संगठन का आभार जताया.
बबीता भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में दर्जनों जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं. उन योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे. कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी रीता पुष्वाण ने भी नामांकन किया. इस मौके पर उन्होंने प्रदेश संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऊखीमठ क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहूंगी और सभी को साथ लेकर नगर क्षेत्र के विकास को लेकर संघर्ष किया जायेगा. कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी कुब्जा धर्म्वाण ने नामांकन करते हुए कहा कि उन्होंने कांग्रेस संगठन के लिए वर्षों से समर्पण भावना से कार्य किया है.
लेकिन प्रदेश कांग्रेस संगठन ने मेरे योगदान को अनदेखा किया है. इसलिए वो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़कर जनता की समस्याओं को हल करने का मन बना चुकी हैं. कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला तो नगर क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए जनता को साथ लेकर कार्य किया जाएगा. निर्दलीय प्रत्याशी कल्पेश्वरी देवी ने भी नामांकन करते हुए कहा कि सबको साथ लेकर नगर क्षेत्र ऊखीमठ के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास किया जायेगा. वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत गुप्तकाशी अध्यक्ष पद के लिए भाजपा अधिकृत प्रत्याशी विशेश्वरी देवी व कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी बीना देवी ने भी कई दर्जनों समर्थकों के साथ नामांकन किया.
वहीं कांग्रेस प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुब्जा धर्म्वाण को टिकट नहीं दिये जाने से कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं में आक्रोश बना हुआ है. उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देकर निर्दलीय प्रत्याशी प्रत्याशी कुब्जा का समर्थन किया. कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक अध्यक्ष के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफा भेजा है. कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन के साथ अगस्त्यमुनि नगर पंचायत में अपने अधिकृत प्रत्याशी राजेन्द्र प्रसाद गोस्वामी का नामांकन कराया. इस दौरान कांग्रेस नेता तथा केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत ने कहा कि कांग्रेस ने एक धीर गम्भीर एवं धार्मिक छवि वाले सशक्त उम्मीदवार को अपना प्रत्याशी बनाया है.अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र में हमेशा ही कांग्रेस बढ़त बनाये रखती है.
पढ़ें-देहरादून में कांग्रेस ने वीरेंद्र पोखरियाल को बनाया मेयर प्रत्याशी, छात्र नेता से शुरू हुआ राजनीति सफर