ETV Bharat / state

अस्पताल हो गया है बीमार, स्वास्थ्य अधिकारी ने लगाई बीएमओ की क्लास - JANAKPUR COMMUNITY HEALTH CENTER

जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत बद से बदतर होती जा रही है. गंदगी के चलते मरीज और उनके तीमारदार दोनों परेशान हैं.

JANAKPUR COMMUNITY HEALTH CENTER
हेल्थ सेंटर में गंदगी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 29, 2024, 10:10 AM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जब अस्पताल ही बीमार हो जाए तो भला मरीज का क्या हाल होगा आप खुद समझ सकते हैं. जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत कुछ ऐसी ही है. गंदगी के चलते अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके अटेंडर भी परेशान हैं. बीते दिनों आम आदमी पार्टी के नेता ने अस्पताल में गंदगी का एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो पोस्ट होने के बाद लोग अस्पताल की गंदगी को देख नाराज हो रहे हैं.

कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में गंदगी: जिला स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खरे से जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फैली गंदगी को लेकर सवाल पूछा गया. अविनाश खरे ने बताया कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया है उसकी भी जांच की जा रही है. अगर वास्तव में वहां गंदगी है तो उसे ठीक किया जाएगा. सरकारी अस्पतालों में गंदगी को होना कोई नई बात नहीं है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने जरुर भरोसा दिया है कि अगर कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में गंदगी है तो उसे दूर की जाएगी.

हेल्थ सेंटर में गंदगी (ETV Bharat)

जो वीडियो सामने आया है वो अफसोसजनक है. मैंने तत्काल बीएमओ से बात कर साफ सफाई रखने के निर्देश जारी किए हैं. :अविनाश खरे,जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

स्वच्छ भारत मिशन का सपना कैसे होगा पूरा: हेल्थ सेंटर आने वाले मरीज और उनके अटेंडरों का कहना है कि साफ सफाई का बंदोबस्त किया जाना चाहिए. जब अस्पताल ही गंदा रहेगा तो मरीज कैसे ठीक होगा. मरीज के बीमार पड़ने की संभावना भी बढ़ जाएगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग को इस पर जरुर ध्यान देना चाहिए कि अस्पताल साफ सुथरा रहे.

छत्तीसगढ़ के इस अस्पताल में डॉक्टरों का सामूहिक इस्तीफा, सूत्रों के हवाले से खबर
दंतेवाड़ा में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद संक्रमण, डॉक्टर समेत तीन निलंबित, 13 का इलाज रायपुर में जारी
हिरासत में मौत होने पर सिर्फ लाइन अटैच नहीं बर्खास्तगी की कार्रवाई होनी चाहिए: टीएस सिंहदेव

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जब अस्पताल ही बीमार हो जाए तो भला मरीज का क्या हाल होगा आप खुद समझ सकते हैं. जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत कुछ ऐसी ही है. गंदगी के चलते अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके अटेंडर भी परेशान हैं. बीते दिनों आम आदमी पार्टी के नेता ने अस्पताल में गंदगी का एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो पोस्ट होने के बाद लोग अस्पताल की गंदगी को देख नाराज हो रहे हैं.

कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में गंदगी: जिला स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खरे से जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फैली गंदगी को लेकर सवाल पूछा गया. अविनाश खरे ने बताया कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया है उसकी भी जांच की जा रही है. अगर वास्तव में वहां गंदगी है तो उसे ठीक किया जाएगा. सरकारी अस्पतालों में गंदगी को होना कोई नई बात नहीं है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने जरुर भरोसा दिया है कि अगर कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में गंदगी है तो उसे दूर की जाएगी.

हेल्थ सेंटर में गंदगी (ETV Bharat)

जो वीडियो सामने आया है वो अफसोसजनक है. मैंने तत्काल बीएमओ से बात कर साफ सफाई रखने के निर्देश जारी किए हैं. :अविनाश खरे,जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

स्वच्छ भारत मिशन का सपना कैसे होगा पूरा: हेल्थ सेंटर आने वाले मरीज और उनके अटेंडरों का कहना है कि साफ सफाई का बंदोबस्त किया जाना चाहिए. जब अस्पताल ही गंदा रहेगा तो मरीज कैसे ठीक होगा. मरीज के बीमार पड़ने की संभावना भी बढ़ जाएगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग को इस पर जरुर ध्यान देना चाहिए कि अस्पताल साफ सुथरा रहे.

छत्तीसगढ़ के इस अस्पताल में डॉक्टरों का सामूहिक इस्तीफा, सूत्रों के हवाले से खबर
दंतेवाड़ा में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद संक्रमण, डॉक्टर समेत तीन निलंबित, 13 का इलाज रायपुर में जारी
हिरासत में मौत होने पर सिर्फ लाइन अटैच नहीं बर्खास्तगी की कार्रवाई होनी चाहिए: टीएस सिंहदेव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.