ETV Bharat / state

हरियाणा के शहरी क्षेत्र में विकास की दिशा तय करने के लिए दो दिवसीय वर्कशॉप, शहरीकरण की प्रक्रिया पर हो रहा मंथन - हरियाणा में शहरीकरण

Conclave on urban planning: हरियाणा में शहरीकरण की प्रकिया को बेहतर बनाने के लिए चंडीगढ़ में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. कार्यशाला का आयोजन केन्द्र सरकार के हाउसिंग और अर्बन विभाग की ओर से किया गया है.

Conclave on urban planning
शहरीकरण पर वर्कशॉप
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 6, 2024, 5:28 PM IST

चंडीगढ़: शहरीकरण की समस्या और उसको दूर करने के उपायों पर चर्चा करने के लिए चंडीगढ़ में कार्यशाला का आयोजन किया गया है. कार्यशाला में मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने भी शिरकत की. संजीव कौशल ने बताया कि हरियाणा में शहर विकास प्राधिकरण के माध्यम से शहरी क्षेत्र का विकास किया जा रहा है. शहर के समुचित विकास में जिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, उस पर गंभीरता से सोचने की जरूरत है.

दो दिवसीय वर्कशॉप: हरियाणा के शहरी क्षेत्र में विकास की दिशा तय करने के लिए दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया है. इसका आयोजन केन्द्र सरकार के हाउसिंग और अर्बन विभाग की तरफ से किया जा रहा है. वर्कशॉप में शहरी क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं और उसके समाधान पर मंथन किया जा रहा है.

वर्कशॉप का उद्देश्य: कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी संजीव कौशल ने कार्यक्रम में भाग लिया. वर्कशॉप में हिस्सा लेने के बाद संजीव कौशल ने कहा कि केंद्र सरकार देश में शहरीकरण को मजबूत करने के लिए इस तरह की वर्कशॉप का आयोजन करती है. अलग-अलग राज्यों में जाकर इस तरह के वर्कशॉप का आयोजन होता है. वर्कशॉप में शहरी क्षेत्र में सड़क निर्माण, यातायात, साफ सफाई, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, हैप्पीनेस इंडेक्स आदि पर विस्तार से चर्चा किया जा रहा है. मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि दो दिन की चर्चा के बाद एक रिपोर्ट बनाकर राज्य सरकार को दी जाएगी. हरियाणा में शहर विकास प्राधिकरण के माध्यम से शहरी क्षेत्र का विकास किया जा रहा है. शहर के विकास में कुछ दिक्कतें भी हैं. बढ़ती आबादी पर तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है.

चंडीगढ़: शहरीकरण की समस्या और उसको दूर करने के उपायों पर चर्चा करने के लिए चंडीगढ़ में कार्यशाला का आयोजन किया गया है. कार्यशाला में मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने भी शिरकत की. संजीव कौशल ने बताया कि हरियाणा में शहर विकास प्राधिकरण के माध्यम से शहरी क्षेत्र का विकास किया जा रहा है. शहर के समुचित विकास में जिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, उस पर गंभीरता से सोचने की जरूरत है.

दो दिवसीय वर्कशॉप: हरियाणा के शहरी क्षेत्र में विकास की दिशा तय करने के लिए दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया है. इसका आयोजन केन्द्र सरकार के हाउसिंग और अर्बन विभाग की तरफ से किया जा रहा है. वर्कशॉप में शहरी क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं और उसके समाधान पर मंथन किया जा रहा है.

वर्कशॉप का उद्देश्य: कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी संजीव कौशल ने कार्यक्रम में भाग लिया. वर्कशॉप में हिस्सा लेने के बाद संजीव कौशल ने कहा कि केंद्र सरकार देश में शहरीकरण को मजबूत करने के लिए इस तरह की वर्कशॉप का आयोजन करती है. अलग-अलग राज्यों में जाकर इस तरह के वर्कशॉप का आयोजन होता है. वर्कशॉप में शहरी क्षेत्र में सड़क निर्माण, यातायात, साफ सफाई, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, हैप्पीनेस इंडेक्स आदि पर विस्तार से चर्चा किया जा रहा है. मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि दो दिन की चर्चा के बाद एक रिपोर्ट बनाकर राज्य सरकार को दी जाएगी. हरियाणा में शहर विकास प्राधिकरण के माध्यम से शहरी क्षेत्र का विकास किया जा रहा है. शहर के विकास में कुछ दिक्कतें भी हैं. बढ़ती आबादी पर तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें: पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने ग्रुप सी पदों पर भर्ती से रोक हटाई, HSSC ने जारी किया रिजल्ट

ये भी पढ़ें: जानिए क्या है महिला सम्मान बचत पत्र, निवेश का क्या है तरीका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.