ETV Bharat / state

दूधेश्वरनाथ मंदिर कॉरिडोर के लिए समिति का गठन, विधायक संजीव शर्मा ने बताया- कॉरिडोर का काम शुूरू - DUDHESHWARNATH CORRIDOR GHAZIABAD

-कॉरिडोर के लिए 6 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए. -मार्ग चौड़ीकरण पर भी हुई चर्चा.

दूधेश्वर नाथ मंदिर
दूधेश्वर नाथ मंदिर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 5, 2024, 9:10 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में उपचुनाव के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूधेश्वर नाथ कॉरिडोर का कार्य शुरू होने की बात कही थी. इसपर नई जानकारी सामने आई है. दरअसल कॉरिडोर का कार्य शुरू हो विधायक संजीव शर्मा ने कहा है कि दूधेश्वर नाथ कॉरिडोर उनकी पहली प्राथमिकता है और कॉरिडोर का काम शुरू हो गया है.

उन्होंने बताया कि बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री असीम अरुण गाजियाबाद के दौरे पर थे. विधायक बनने के बाद पहली बार उन्हें सरकारी बैठक में रहने का अवसर मिला, जिसकी अध्यक्षता असीम अरुण ने की. इस दौरान दूधेश्वर नाथ मंदिर कॉरिडोर का प्रस्ताव रखा गया, जिसके बाद कॉरिडोर के काम के लिए समिति का गठन कर दिया गया.

संजीव शर्मा, विधायक (ETV Bharat)

नक्शा तैयार करने का निर्देश: उन्होंने बताया कि समिति में जिला प्रशासन नगर निगम और जीडीए के अधिकारी होंगे. कॉरिडोर के लिए 6 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं. नगर निगम और पर्यटन विभाग के अधिकारी और समिति के सदस्य दूधेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे. चुनाव के दौरान विधानसभा क्षेत्र के लोगों से दूधेश्वर नाथ मंदिर कॉरिडोर को विकसित करने का वादा किया गया था, जिसका काम शुरू कर दिया गया है. जीडीए और नगर निगम को दूधेश्वर नाथ मंदिर कॉरिडोर का नक्शा तैयार करने के लिए निर्देश दिया गया है.

मार्ग चौड़ीकरण पर हुई चर्चा: दरअसल, बुधवार को नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक निगम अधिकारियों के साथ दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने महंत श्री नारायण गिरी महाराज से मुलाकात कर दूधेश्वर नाथ कॉरिडोर बनाने के लिए विस्तृत रूप से चर्चा की. इसके अलावा मंदिर के आसपास के मार्गों को चौड़ीकरण के लिए भी चर्चा हुई. मुख्य मार्ग को विशेष रूप से चौड़ा करने के लिए संबंधित संपत्ति विभाग के अधिकारियों से भी मौके पर नक्शा मंगाकर बातचीत की गई. इसके अलावा मंदिर के बाहर बनी हुई दुकानों को भी व्यवस्थित करने को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव वरिष्ठ प्रभारी संपत्ति, मुख्य अभियंता निर्माण एन के चौधरी, प्रभारी उद्यान डॉ. अनुज और अन्य निर्माण की संबंधित टीम उपस्थित रही.

लोगों के लिए बनाई जाए योजना: महंत नारायण गिरी ने बताया कि दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर बहुत ही प्राचीन और सिद्ध मंदिर है. यहां रोज भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. मंदिर के कॉरिडोर के लिए योजना बनाई जा रही है. इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों के लिए भी योजना बनाई जाए. संबंधित सभी अधिकारियों की संयुक्त बैठक के लिए अपील की गई है. एसडीएम सदर और गाजियाबाद नगर निगम अधिकारी संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई करेंगे.

ड्रोन से कराई जाएगी वीडियोग्राफी: वहीं नगर आयुक्त ने बताया कि कॉरिडोर को तैयारी शुरू हो गई है. गाजियाबाद नगर निगम संपत्ति विभाग से पूरे क्षेत्र का सर्वे कराएगा. इसके आधार पर आगे की योजना बनाई जाएगी. साथ ही ड्रोन के माध्यम से वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी, ताकि निर्णय लेने में आसानी हो. इसके अलावा बाहरी दुकानों को शिफ्ट करने के लिए भी योजना बनाई जाएगी और मंदिर के रास्ते को व्यवस्थित किया जाएगा. आने वाले हफ्ते में संयुक्त बैठक की जाएगी, जिसमें दूधेश्वर नाथ मंदिर के मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण करने और कॉरिडोर को लेकर निर्णय लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो की गोल्डन लाइन पर सबसे लंबी सुरंग बनकर तैयार

गाजियाबाद में भगवान दूधेश्वर नाथ का मनाया गया प्राकट्योसव, लगाए गए 108 प्रकार के भोग

गाजियाबाद में दूधेश्वर नाथ कॉरिडोर को लेकर CM योगी ने कही ये बात

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में उपचुनाव के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूधेश्वर नाथ कॉरिडोर का कार्य शुरू होने की बात कही थी. इसपर नई जानकारी सामने आई है. दरअसल कॉरिडोर का कार्य शुरू हो विधायक संजीव शर्मा ने कहा है कि दूधेश्वर नाथ कॉरिडोर उनकी पहली प्राथमिकता है और कॉरिडोर का काम शुरू हो गया है.

उन्होंने बताया कि बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री असीम अरुण गाजियाबाद के दौरे पर थे. विधायक बनने के बाद पहली बार उन्हें सरकारी बैठक में रहने का अवसर मिला, जिसकी अध्यक्षता असीम अरुण ने की. इस दौरान दूधेश्वर नाथ मंदिर कॉरिडोर का प्रस्ताव रखा गया, जिसके बाद कॉरिडोर के काम के लिए समिति का गठन कर दिया गया.

संजीव शर्मा, विधायक (ETV Bharat)

नक्शा तैयार करने का निर्देश: उन्होंने बताया कि समिति में जिला प्रशासन नगर निगम और जीडीए के अधिकारी होंगे. कॉरिडोर के लिए 6 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं. नगर निगम और पर्यटन विभाग के अधिकारी और समिति के सदस्य दूधेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे. चुनाव के दौरान विधानसभा क्षेत्र के लोगों से दूधेश्वर नाथ मंदिर कॉरिडोर को विकसित करने का वादा किया गया था, जिसका काम शुरू कर दिया गया है. जीडीए और नगर निगम को दूधेश्वर नाथ मंदिर कॉरिडोर का नक्शा तैयार करने के लिए निर्देश दिया गया है.

मार्ग चौड़ीकरण पर हुई चर्चा: दरअसल, बुधवार को नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक निगम अधिकारियों के साथ दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने महंत श्री नारायण गिरी महाराज से मुलाकात कर दूधेश्वर नाथ कॉरिडोर बनाने के लिए विस्तृत रूप से चर्चा की. इसके अलावा मंदिर के आसपास के मार्गों को चौड़ीकरण के लिए भी चर्चा हुई. मुख्य मार्ग को विशेष रूप से चौड़ा करने के लिए संबंधित संपत्ति विभाग के अधिकारियों से भी मौके पर नक्शा मंगाकर बातचीत की गई. इसके अलावा मंदिर के बाहर बनी हुई दुकानों को भी व्यवस्थित करने को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव वरिष्ठ प्रभारी संपत्ति, मुख्य अभियंता निर्माण एन के चौधरी, प्रभारी उद्यान डॉ. अनुज और अन्य निर्माण की संबंधित टीम उपस्थित रही.

लोगों के लिए बनाई जाए योजना: महंत नारायण गिरी ने बताया कि दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर बहुत ही प्राचीन और सिद्ध मंदिर है. यहां रोज भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. मंदिर के कॉरिडोर के लिए योजना बनाई जा रही है. इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों के लिए भी योजना बनाई जाए. संबंधित सभी अधिकारियों की संयुक्त बैठक के लिए अपील की गई है. एसडीएम सदर और गाजियाबाद नगर निगम अधिकारी संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई करेंगे.

ड्रोन से कराई जाएगी वीडियोग्राफी: वहीं नगर आयुक्त ने बताया कि कॉरिडोर को तैयारी शुरू हो गई है. गाजियाबाद नगर निगम संपत्ति विभाग से पूरे क्षेत्र का सर्वे कराएगा. इसके आधार पर आगे की योजना बनाई जाएगी. साथ ही ड्रोन के माध्यम से वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी, ताकि निर्णय लेने में आसानी हो. इसके अलावा बाहरी दुकानों को शिफ्ट करने के लिए भी योजना बनाई जाएगी और मंदिर के रास्ते को व्यवस्थित किया जाएगा. आने वाले हफ्ते में संयुक्त बैठक की जाएगी, जिसमें दूधेश्वर नाथ मंदिर के मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण करने और कॉरिडोर को लेकर निर्णय लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो की गोल्डन लाइन पर सबसे लंबी सुरंग बनकर तैयार

गाजियाबाद में भगवान दूधेश्वर नाथ का मनाया गया प्राकट्योसव, लगाए गए 108 प्रकार के भोग

गाजियाबाद में दूधेश्वर नाथ कॉरिडोर को लेकर CM योगी ने कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.