ETV Bharat / state

राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी: जयपुर में बड़ी चौपड़ पर कांग्रेस का प्रदर्शन, जिलाध्यक्ष बोले- मंत्री बिट्टू को बर्खास्त करें पीएम मोदी - Congress Protest Against Bjp

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 3 hours ago

राहुल गांधी पर भाजपा नेताओं द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही केन्द्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को बर्खास्त करने की मांग पीएम नरेन्द्र मोदी से की.

Congress Protest Against Bjp
जयपुर में बड़ी चौपड़ पर कांग्रेस का प्रदर्शन (Photo ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: राहुल गांधी पर भाजपा नेताओं द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने बड़ी चौपड़ पर विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू राहुल गांधी से माफी मांगें. इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भाजपा नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपने गुस्से का इजहार किया और मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को बर्खास्त करने की भी मांग रखी.

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी को लेकर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद से देशभर में कांग्रेस उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. जयपुर में गुरुवार को प्रदेश स्तरीय धरना-प्रदर्शन प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से किया गया था. अब शुक्रवार को जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिलाध्यक्ष आरआर तिवाड़ी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेताओं के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया.

जयपुर में बड़ी चौपड़ पर कांग्रेस का प्रदर्शन (Video ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: राहुल गांधी पर बयानबाजी के मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना, भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की

माफी मांगे बिट्टू: इस मौके पर जिलाध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा नेता लगातार राहुल गांधी पर अनर्गल टिप्पणी कर अपनी ओछी मानसिकता का प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि उन्हें और उनके परिवार को कांग्रेस ने मान-सम्म्मान दिया, लेकिन आज भाजपा में जाकर वह राहुल गांधी के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि रवनीत सिंह बिट्टू को राहुल गांधी से माफी मांगनी चाहिए.

बिना नाखून कटाए शहीद बनना चाह रहे भाजपा नेता: जिलाध्यक्ष तिवाड़ी ने कहा कि देश के लिए बलिदान कांग्रेस का पुराना इतिहास रहा है. इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के टुकड़े कर बांग्लादेश बना दिया. उन्होंने आतंकवाद को रोकने के लिए जान की बाजी लगा दी और बलिदान दिया. अंतरराष्ट्रीय शांति के लिए राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी ने बलिदान दिया, लेकिन भाजपा नेता बिना नाखून कटाए शहीद बनना चाह रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ थाने में दिया परिवाद, लगाए ये आरोप

पूर्व मंत्री, विधायक और प्रत्याशी रहे गैरहाजिर: जयपुर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित विरोध प्रदर्शन में जयपुर शहर के विधायकों और विधायक प्रत्याशियों को भी आना था, लेकिन पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और डॉ. महेश जोशी नहीं पहुंचे. इसके अलावा जयपुर शहर से दोनों विधायक और छह विधायक प्रत्याशी भी कांग्रेस के धरना प्रदर्शन से गैरहाजिर रहे.

जयपुर: राहुल गांधी पर भाजपा नेताओं द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने बड़ी चौपड़ पर विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू राहुल गांधी से माफी मांगें. इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भाजपा नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपने गुस्से का इजहार किया और मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को बर्खास्त करने की भी मांग रखी.

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी को लेकर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद से देशभर में कांग्रेस उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. जयपुर में गुरुवार को प्रदेश स्तरीय धरना-प्रदर्शन प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से किया गया था. अब शुक्रवार को जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिलाध्यक्ष आरआर तिवाड़ी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेताओं के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया.

जयपुर में बड़ी चौपड़ पर कांग्रेस का प्रदर्शन (Video ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: राहुल गांधी पर बयानबाजी के मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना, भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की

माफी मांगे बिट्टू: इस मौके पर जिलाध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा नेता लगातार राहुल गांधी पर अनर्गल टिप्पणी कर अपनी ओछी मानसिकता का प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि उन्हें और उनके परिवार को कांग्रेस ने मान-सम्म्मान दिया, लेकिन आज भाजपा में जाकर वह राहुल गांधी के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि रवनीत सिंह बिट्टू को राहुल गांधी से माफी मांगनी चाहिए.

बिना नाखून कटाए शहीद बनना चाह रहे भाजपा नेता: जिलाध्यक्ष तिवाड़ी ने कहा कि देश के लिए बलिदान कांग्रेस का पुराना इतिहास रहा है. इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के टुकड़े कर बांग्लादेश बना दिया. उन्होंने आतंकवाद को रोकने के लिए जान की बाजी लगा दी और बलिदान दिया. अंतरराष्ट्रीय शांति के लिए राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी ने बलिदान दिया, लेकिन भाजपा नेता बिना नाखून कटाए शहीद बनना चाह रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ थाने में दिया परिवाद, लगाए ये आरोप

पूर्व मंत्री, विधायक और प्रत्याशी रहे गैरहाजिर: जयपुर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित विरोध प्रदर्शन में जयपुर शहर के विधायकों और विधायक प्रत्याशियों को भी आना था, लेकिन पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और डॉ. महेश जोशी नहीं पहुंचे. इसके अलावा जयपुर शहर से दोनों विधायक और छह विधायक प्रत्याशी भी कांग्रेस के धरना प्रदर्शन से गैरहाजिर रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.