ETV Bharat / state

कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण मामला; 24 घंटे मेरठ में बंधक बनाया, 8 लाख रुपए ऑनलाइन कराए ट्रांसफर - COMEDIAN SUNIL PAL KIDNAPPING CASE

Comedian Sunil Pal Kidnapping Case: मेरठ में किसी जगह पर आंखों में पट्टी बांधकर रखा गया, दो ज्वेलर के यहां से खरीदी गई ज्वेलरी.

Etv Bharat
मेरठ के ज्वेलर की दुकान से इन दोनों आरोपियों ने सुनील पाल के नाम से की थी खरीदी. (Photo Credit; UP Police Media Cell)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 9, 2024, 12:53 PM IST

Updated : Dec 9, 2024, 1:25 PM IST

मेरठ: दिल्ली से हरिद्वार जाते समय 2 दिसंबर को मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल (48) का अपहरण हो गया था. अपहरण के इस मामले के अब मेरठ से तार जुड़ रहे हैं. जिसमें यह बात उजागर हो रही है कि सुनील पाल का अपहरण करने वालों ने मेरठ में उनके नाम से ज्वेलरी खरीदी थी. उनसे ऑनलाइन रकम भी ट्रांसफर कराई थी. हैरानी की बात तो यह है कि इतना सब होने के बाद भी इसकी भनक किसी को नहीं लगी.

अपहरणकर्ताओं ने कॉमेडियन सुनील पाल को आंखों पर पट्टी बांधकर एक घर में 24 घंटे बंधक बनाकर रखा गया था. उनसे लगभग 8 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कराए. इस रकम से अपहरणकर्ताओं ने आभूषण खरीदे थे. ज्वेलर्स के बैंक खातों में उनके अकाउंट से रकम हस्तांतरित की गई थी. रकम वसूलने के बाद सुनील पाल को छोड़ दिया गया था.

सुनील पाल की पत्नी ने तब अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट मुंबई के सांताक्रूज थाने पर दर्ज कराई थी. अब इस मामले में नया इनपुट यह है कि मेरठ के ज्वेलरी विक्रेता का अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है. अपहरणकर्ताओं ने मेरठ सदर थाना क्षेत्र के आकाश गंगा ज्वेलर्स से करीब चार लाख रुपए के आभूषण खरीदे थे. उसके बाद लालकुर्ती के सर्राफा व्यापारी अक्षित सिंघल की दुकान से करीब 2.25 लाख रुपए के आभूषण खरीदे गए थे.

इन दोनों जगह से आभूषण खरीदने वालों ने सुनील पाल के नाम से आभूषण के बिल लिए थे. इसके लिए सुनील पाल के आधार कार्ड और पैन कार्ड भी दिए गए थे. सुनील पाल के मोबाइल से ही ऑनलाइन रकम ज्वेलर्स के खाते में ट्रांसफर हुई थी. बाद में सुनील पाल को कहीं छोड़कर बदमाश फरार हो गए थे.

ज्वेलर्स अक्षित सिंघल के मुताबिक उनके पास खाता फ्रीज करने की जानकारी देने के लिए एक कॉल मुंबई पुलिस की तरफ से आई है. जिसके बाद उन्हें यह जानकारी हुई है. कॉमेडियन सुनील पाल के नाम से खरीददारी करने आए युवकों की एक वीडियो भी अब ज्वेलर अक्षित के द्वारा साझा की गई है.

एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि इस बारे में महाराष्ट्र पुलिस की ओर से कोई संपर्क नहीं किया गया है. ना ही सुनील पाल ने ही मेरठ के किसी स्थान के बारे में बताया है. इतना जरूर है कि महाराष्ट्र पुलिस ने कुछ ज्वेलर के एकाउंट फ्रीज किए हैं. मेरठ पुलिस से इस बारे में अगर महाराष्ट्र पुलिस या सुनील पाल या उनके परिवार का कोई भी सदस्य संपर्क करेगा तो वह उस पर कार्रवाई करेंगे.

हालांकि, न्यू राधेलाल राम अवतार ज्वेलर्स व आकाश गंगा ज्वेलर्स, बेगमपुल के जो अकाउंट फ्रीज किए गए थे अब से कुछ देर पहले उनको फिर से ओपन कर दिया गया है. लेकिन, जो पैसा सुनील पाल के नाम से दोनों ज्वेलर्स के खाते में आया था, उसे होल्ड कर दिया गया है.

बता दें कि सुनील पाल को दो दिसंबर की रात हरिद्वार में किसी इवेंट में प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया गया था, जिसके बाद लिए सुनील फ्लाइट से दिल्ली आए थे. इसी दौरान एक घटनाक्रम के बाद उनका अपहरण हो गया था. इस बारे में मुंबई पहुंचकर सुनील पाल ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था, जिसमें अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी थी, जिसमें उन्होंने दिल्ली से मेरठ के बीच में अपहरण किए जाने की बात कही थी.

न्यू राधे लाल राम अवतार सर्राफ के अक्षित सिंघल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 03 दिसंबर को करीब 12 बजे दो व्यक्ति उसकी दुकान पर आए और उन लोगों ने सोने की चेन व सिक्के दिखाने को कहा. देखने के बाद दोनों ने 10 हजार रुपए नकद दिए और कहा कि सामान तैयार कर लीजिये बाकी का पैसा हम आपके फर्म के एकाउन्ट में ऑनलाइन जमा करा देंगे.

इसके बाद दोपहर 1:35 बजे 50,000 रुपए और 2:12 बजे 80,000 रुपए, 2:18 बजे 50,000 रुपए, शाम 4:17 बजे 50,000 रुपए उनकी फर्म के खाते में ट्रांसफर किए. फिर शाम करीब 6:00 बजे दोनों दुकान पर आए और दो सोने के सिक्के 10-10 ग्राम व एक सोने की चेन 7.240 ग्राम (कीमत 2,18,932.04 रुपए) की खरीदी.

इस प्रकार कुल 2,25,500 रुपए (दो लाख पच्चीस हजार पांच सौ रुपये) का बिल बना. फर्म के एकाउन्ट में कुल 2,30,000 रुपए ट्रांसफर कराए गए थे. उन लोगों द्वारा नकद के रूप में 10,000 रुपये अदा किए थे. 14,500 रुपए बिल का शेष नकद वापस किया गया. इसके बाद दोनों सामान लेकर चले गए.

रात करीब 8:17 बजे अक्षित सिंघल के मोबाइल पर फोन आया, जिसमें उधर से बात कर रहे व्यक्ति ने अपने आप को मुम्बई पुलिस का अधिकारी बताया. जानकारी दी गई कि उनके एकाउन्ट में जो रकम ट्रांसफर हुई है, वह फिरौती के रूप में हुई है.

कौन हैं सुनील पाल: कॉमेडियम सुनील इंडियन लाफ्टर शो जीत चुके हैं. उसके बाद फिल्मों में उन्होंने काम किया, जिनमें हम, फिर हेरा फेरी, अपना सपना मनी मनी, बॉम्बे टू गोवा, मनी बैक गारंटी, मैं हूं रजनीकांत, डर्टी पॉलिटिक्स, तेरी भाभी है पगले आदि शामिल हैं. छोटे पर्दे पर भी वह काफी चर्चित हैं. जानकारी के मुताबिक, सुनील पाल का जन्म और पढ़ाई-लिखाई महाराष्ट्र में हुई है. उनके पिता भारतीय रेलवे में कार्यरत थे.

ये भी पढ़ेंः कॉमेडियन एक्टर सुनील पाल कई घंटों से लापता, शिकायत दर्ज

मेरठ: दिल्ली से हरिद्वार जाते समय 2 दिसंबर को मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल (48) का अपहरण हो गया था. अपहरण के इस मामले के अब मेरठ से तार जुड़ रहे हैं. जिसमें यह बात उजागर हो रही है कि सुनील पाल का अपहरण करने वालों ने मेरठ में उनके नाम से ज्वेलरी खरीदी थी. उनसे ऑनलाइन रकम भी ट्रांसफर कराई थी. हैरानी की बात तो यह है कि इतना सब होने के बाद भी इसकी भनक किसी को नहीं लगी.

अपहरणकर्ताओं ने कॉमेडियन सुनील पाल को आंखों पर पट्टी बांधकर एक घर में 24 घंटे बंधक बनाकर रखा गया था. उनसे लगभग 8 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कराए. इस रकम से अपहरणकर्ताओं ने आभूषण खरीदे थे. ज्वेलर्स के बैंक खातों में उनके अकाउंट से रकम हस्तांतरित की गई थी. रकम वसूलने के बाद सुनील पाल को छोड़ दिया गया था.

सुनील पाल की पत्नी ने तब अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट मुंबई के सांताक्रूज थाने पर दर्ज कराई थी. अब इस मामले में नया इनपुट यह है कि मेरठ के ज्वेलरी विक्रेता का अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है. अपहरणकर्ताओं ने मेरठ सदर थाना क्षेत्र के आकाश गंगा ज्वेलर्स से करीब चार लाख रुपए के आभूषण खरीदे थे. उसके बाद लालकुर्ती के सर्राफा व्यापारी अक्षित सिंघल की दुकान से करीब 2.25 लाख रुपए के आभूषण खरीदे गए थे.

इन दोनों जगह से आभूषण खरीदने वालों ने सुनील पाल के नाम से आभूषण के बिल लिए थे. इसके लिए सुनील पाल के आधार कार्ड और पैन कार्ड भी दिए गए थे. सुनील पाल के मोबाइल से ही ऑनलाइन रकम ज्वेलर्स के खाते में ट्रांसफर हुई थी. बाद में सुनील पाल को कहीं छोड़कर बदमाश फरार हो गए थे.

ज्वेलर्स अक्षित सिंघल के मुताबिक उनके पास खाता फ्रीज करने की जानकारी देने के लिए एक कॉल मुंबई पुलिस की तरफ से आई है. जिसके बाद उन्हें यह जानकारी हुई है. कॉमेडियन सुनील पाल के नाम से खरीददारी करने आए युवकों की एक वीडियो भी अब ज्वेलर अक्षित के द्वारा साझा की गई है.

एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि इस बारे में महाराष्ट्र पुलिस की ओर से कोई संपर्क नहीं किया गया है. ना ही सुनील पाल ने ही मेरठ के किसी स्थान के बारे में बताया है. इतना जरूर है कि महाराष्ट्र पुलिस ने कुछ ज्वेलर के एकाउंट फ्रीज किए हैं. मेरठ पुलिस से इस बारे में अगर महाराष्ट्र पुलिस या सुनील पाल या उनके परिवार का कोई भी सदस्य संपर्क करेगा तो वह उस पर कार्रवाई करेंगे.

हालांकि, न्यू राधेलाल राम अवतार ज्वेलर्स व आकाश गंगा ज्वेलर्स, बेगमपुल के जो अकाउंट फ्रीज किए गए थे अब से कुछ देर पहले उनको फिर से ओपन कर दिया गया है. लेकिन, जो पैसा सुनील पाल के नाम से दोनों ज्वेलर्स के खाते में आया था, उसे होल्ड कर दिया गया है.

बता दें कि सुनील पाल को दो दिसंबर की रात हरिद्वार में किसी इवेंट में प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया गया था, जिसके बाद लिए सुनील फ्लाइट से दिल्ली आए थे. इसी दौरान एक घटनाक्रम के बाद उनका अपहरण हो गया था. इस बारे में मुंबई पहुंचकर सुनील पाल ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था, जिसमें अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी थी, जिसमें उन्होंने दिल्ली से मेरठ के बीच में अपहरण किए जाने की बात कही थी.

न्यू राधे लाल राम अवतार सर्राफ के अक्षित सिंघल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 03 दिसंबर को करीब 12 बजे दो व्यक्ति उसकी दुकान पर आए और उन लोगों ने सोने की चेन व सिक्के दिखाने को कहा. देखने के बाद दोनों ने 10 हजार रुपए नकद दिए और कहा कि सामान तैयार कर लीजिये बाकी का पैसा हम आपके फर्म के एकाउन्ट में ऑनलाइन जमा करा देंगे.

इसके बाद दोपहर 1:35 बजे 50,000 रुपए और 2:12 बजे 80,000 रुपए, 2:18 बजे 50,000 रुपए, शाम 4:17 बजे 50,000 रुपए उनकी फर्म के खाते में ट्रांसफर किए. फिर शाम करीब 6:00 बजे दोनों दुकान पर आए और दो सोने के सिक्के 10-10 ग्राम व एक सोने की चेन 7.240 ग्राम (कीमत 2,18,932.04 रुपए) की खरीदी.

इस प्रकार कुल 2,25,500 रुपए (दो लाख पच्चीस हजार पांच सौ रुपये) का बिल बना. फर्म के एकाउन्ट में कुल 2,30,000 रुपए ट्रांसफर कराए गए थे. उन लोगों द्वारा नकद के रूप में 10,000 रुपये अदा किए थे. 14,500 रुपए बिल का शेष नकद वापस किया गया. इसके बाद दोनों सामान लेकर चले गए.

रात करीब 8:17 बजे अक्षित सिंघल के मोबाइल पर फोन आया, जिसमें उधर से बात कर रहे व्यक्ति ने अपने आप को मुम्बई पुलिस का अधिकारी बताया. जानकारी दी गई कि उनके एकाउन्ट में जो रकम ट्रांसफर हुई है, वह फिरौती के रूप में हुई है.

कौन हैं सुनील पाल: कॉमेडियम सुनील इंडियन लाफ्टर शो जीत चुके हैं. उसके बाद फिल्मों में उन्होंने काम किया, जिनमें हम, फिर हेरा फेरी, अपना सपना मनी मनी, बॉम्बे टू गोवा, मनी बैक गारंटी, मैं हूं रजनीकांत, डर्टी पॉलिटिक्स, तेरी भाभी है पगले आदि शामिल हैं. छोटे पर्दे पर भी वह काफी चर्चित हैं. जानकारी के मुताबिक, सुनील पाल का जन्म और पढ़ाई-लिखाई महाराष्ट्र में हुई है. उनके पिता भारतीय रेलवे में कार्यरत थे.

ये भी पढ़ेंः कॉमेडियन एक्टर सुनील पाल कई घंटों से लापता, शिकायत दर्ज

Last Updated : Dec 9, 2024, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.