कानपुर : क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल यूं ही नहीं कहा जाता. एक समय मुल्तान में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने जब तिहरा शतक जड़ा था तो वह क्रिकेट की दुनिया में छा गए थे. उस समय उन्हें मुल्तान का सुल्तान करके एक टाइटल तक मिल गया था. जब सहवाग खेल रहे थे तो उन्होंने जिस तरह स्टेडियम के सभी कोनों में अपने दिलकश और खूबसूरत शाट्स से दर्शकों व क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीता था, ठीक वैसा ही खेल सोमवार को कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में देखने को मिला.
यूपी की टीम से खेलते हुए स्टार बल्लेबाज और कप्तान समीर रिजवी ने 266 गेंदों पर 312 रन बना दिए. इससे एक ओर कर्नल सीके नायडू ट्राफी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैच में यूपी का स्कोर जहां 746 रन पर पहुंच गया, वहीं समीर ने अपनी अनोखी और अद्भुत पारी में 33 चौकों व 12 छक्कों की बारिश भी की. समीर ने स्टेडियम के चारों ओर शाट्स लगाए, वहीं कप्तान का पूरा साथ ऋतुराज शर्मा ने 132 रन और सिद्धार्थ यादव ने 84 रनों की पारी खेलते हुए दिया.
32 रनों पर सौराष्ट्र के दो विकेट गिरे: यूपी टीम के बाद जवाब में खेलने उतरी सौराष्ट्र की टीम ने 32 रनों पर ही दो विकेट खो दिए. दोनों ही विकेट यूपी की ओर से गेंदबाज कुणाल त्यागी ने लिए. वहीं, इस पूरे मामले पर यूपीसीए के मीडिया प्रभारी मो.फहीम ने बताया कि जिस तरह यूपी की टीम का स्कोर रहा है, उसे देखते हुए उम्मीद लगाई जा रही है कि इस मैच का परिणाम जरूर निकलेगा. ऐसे में अब बुधवार का खेल बहुत अधिक रोमांचक होगा.
यह भी पढ़ें : 1974 बैच के छात्रों ने कानपुर IIT के विकास लिए दिए 10.11 करोड़ रुपये