कोटपुतली : बानसूर के हरसौरा रोड स्थित गुर्जर छात्रावास के पास पिकअप गाड़ी और बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को उप जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर कोटपूतली रेफर किया गया. मृतक बाइक सवार संतोष जाट और गंभीर घायल बिल्लू जाट दोनों ढाकला निवासी हैं. पिकअप गाड़ी हादसे के बाद मौके से फरार हो गई.
हेड कांस्टेबल बनवारी लाल ने बताया कि घटना की सूचना पर बानसूर उप जिला अस्पताल पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने बाइक सवार सुबे सिंह उर्फ संतोष को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरा बाइक सवार बिल्लू को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. सीसीटीवी की फुटेज देखकर पिकअप गाड़ी की तलाश की जाएगी. पुलिस के अनुसार यह हादसा बानसूर कस्बे से मात्र 200 मीटर की दूरी पर हुआ. मृतक संतोष जाट के चाचा की लगभग चार दिन पहले मौत हुई थी और वह अपने चाचा के घर का किराना सामान लेकर बानसूर से अपने गांव ढाकला जा रहे थे. बिल्लू जाट भी उसी का पड़ोसी है. उन्होंने बताया कि पिकअप गाड़ी ने तेज गति से बाइक को सामने से टक्कर मारी. टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें- तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, चालक की मौत
घायल को किया रेफर : घटना के बाद उन्हें एंबुलेंस की सहायता से बानसूर उप जिला अस्पताल लाया गया, जहां संतोष जाट को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि बिल्लू जाट की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर कोटपूतली रेफर कर दिया गया. सूचना मिलने पर बानसूर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कल सुबह किया जाएगा। पुलिस पिकअप गाड़ी की तलाश में जुटी हुई है.