ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में कॉलेज छात्रा ने की आत्महत्या, भाई ने एक युवक पर लगाए ब्लैकमेल के आरोप - suicide in Sri Ganganagar

एक कालेज छात्रा द्वारा अपने घर की तीसरी मंजिल से कूद कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतका के भाई ने एक युवक पर उसकी बहन को मरने के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए हैं. जानिए क्या है पूरा मामला

suicide in Sri Ganganagar
कॉलेज छात्रा ने की आत्महत्या (FILE PHOTO)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 30, 2024, 11:02 AM IST

श्रीगंगानगर. शहर की पुलिस लाइन में एक 18 वर्षीय कॉलेज छात्रा ने बीती शाम आत्महत्या कर ली. मृतका के भाई ने एक युवक पर उसकी बहन को ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए हैं. श्रीगंगानगर सीओ सिटी बी आदित्य ने बताया कि मृतका के भाई की रिपोर्ट पर जवाहर नगर पुलिस थाने में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मृतका के भाई ने बताया कि एक युवक ने उसकी बहन को मरने के लिए मजबूर किया है. उसने बताया कि दुष्कर्म और अपहरण के प्रकरण में जेल से छूटने के बाद से आरोपी अजय उसकी बहन को मोबाइल फोन पर मैसेज भेजकर और धमकियां देकर परेशान कर रहा था कि अगर वह उसके पास आकर पत्नी की तरह नहीं रही तो वह उसके फोटो और वीडियो वायरल कर देगा. ऐसे में उसकी बहन मानसिक रूप से परेशान रहने लगी और इसी परेशानी के चलते उसने खुदकुशी कर ली.

चार महीने पहले लापता हो गई थी युवती : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 4 महीने पहले युवती लापता हो गई थी. घर से कॉलेज जाने के बाद वह घर वापस नहीं पहुंची. इस संबंध में 20 मार्च को जवाहरनगर थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी, लेकिन युवती कई दिनों बाद दस्तयाब हुई. इस मामले में नया मोड़ लगभग डेढ़ महीने बाद 3 मई को आया जब युवती ने आरोपी अजय धाणक पर उसे बहला फुसलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म करने के आरोप लगाए और मुकदमा दर्ज करवा दिया.

युवती ने रिपोर्ट में बताया था कि जब वह नाबालिग थी और जवाहरनगर थाने के नजदीक ही एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने के लिए जाती थी, तब अजय से उसकी मुलाकात हुई थी. इसके बाद वह उससे बातचीत करने लगा और उसे नौकरी लगवाने का झांसा देने लगा. नौकरी लगवाने का झांसा देकर ही वह उसे 20 मार्च को बहला फुसला कर ले गया.

इसे भी पढ़ें : गृहक्लेश ने लील ली तीन जिंदगियां, महिला ने बेटी और 9 महीने के मासूम के साथ की आत्महत्या - Suicide with childrens

पुलिस के मुताबिक अजय अपने साथ युवती को लेकर कई शहरों में गया और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. दोनों कई दिनों तक लापता रहे. पीड़िता के मुकदमा दर्ज करवाने के कुछ दिन बाद अजय को अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था. वह लगभग एक महीने तक न्यायिक अभिरक्षा में भी रहा. बाद में उसकी जमानत हो गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे राउंड अप कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

श्रीगंगानगर. शहर की पुलिस लाइन में एक 18 वर्षीय कॉलेज छात्रा ने बीती शाम आत्महत्या कर ली. मृतका के भाई ने एक युवक पर उसकी बहन को ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए हैं. श्रीगंगानगर सीओ सिटी बी आदित्य ने बताया कि मृतका के भाई की रिपोर्ट पर जवाहर नगर पुलिस थाने में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मृतका के भाई ने बताया कि एक युवक ने उसकी बहन को मरने के लिए मजबूर किया है. उसने बताया कि दुष्कर्म और अपहरण के प्रकरण में जेल से छूटने के बाद से आरोपी अजय उसकी बहन को मोबाइल फोन पर मैसेज भेजकर और धमकियां देकर परेशान कर रहा था कि अगर वह उसके पास आकर पत्नी की तरह नहीं रही तो वह उसके फोटो और वीडियो वायरल कर देगा. ऐसे में उसकी बहन मानसिक रूप से परेशान रहने लगी और इसी परेशानी के चलते उसने खुदकुशी कर ली.

चार महीने पहले लापता हो गई थी युवती : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 4 महीने पहले युवती लापता हो गई थी. घर से कॉलेज जाने के बाद वह घर वापस नहीं पहुंची. इस संबंध में 20 मार्च को जवाहरनगर थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी, लेकिन युवती कई दिनों बाद दस्तयाब हुई. इस मामले में नया मोड़ लगभग डेढ़ महीने बाद 3 मई को आया जब युवती ने आरोपी अजय धाणक पर उसे बहला फुसलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म करने के आरोप लगाए और मुकदमा दर्ज करवा दिया.

युवती ने रिपोर्ट में बताया था कि जब वह नाबालिग थी और जवाहरनगर थाने के नजदीक ही एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने के लिए जाती थी, तब अजय से उसकी मुलाकात हुई थी. इसके बाद वह उससे बातचीत करने लगा और उसे नौकरी लगवाने का झांसा देने लगा. नौकरी लगवाने का झांसा देकर ही वह उसे 20 मार्च को बहला फुसला कर ले गया.

इसे भी पढ़ें : गृहक्लेश ने लील ली तीन जिंदगियां, महिला ने बेटी और 9 महीने के मासूम के साथ की आत्महत्या - Suicide with childrens

पुलिस के मुताबिक अजय अपने साथ युवती को लेकर कई शहरों में गया और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. दोनों कई दिनों तक लापता रहे. पीड़िता के मुकदमा दर्ज करवाने के कुछ दिन बाद अजय को अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था. वह लगभग एक महीने तक न्यायिक अभिरक्षा में भी रहा. बाद में उसकी जमानत हो गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे राउंड अप कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.