बेमेतरा : बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा मंगलवार को सुबह श्रीराम एकेडमी निशुल्क कोचिंग सेंटर पहुंचे. जहां उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को सब्जेक्ट्स के बारे में जानकारी दी और उनका मार्गदर्शन किया. श्रीराम एकेडमी सेंटर में कलेक्टर रणबीर शर्मा ने छात्रों को महत्वपूर्ण परीक्षा तकनीकों और रणनीतियों के बारे में जानकारी दी है. जिससे उन्हें अपनी तैयारी को बेहतर बनाने में सहायता मिल सके.कलेक्टर के इस प्रेरणादायक कदम से छात्रों को आत्मविश्वास मिला. जिससे छात्र अपने लक्ष्य की ओर दृढ़ता से बढ़ने के लिए प्रोत्साहित हुए.
विधायक के पहल से शुरू हुआ निःशुल्क कोचिंग: बेमेतरा में विधायक दीपेश साहू की पहल के बाद निशुल्क कोचिंग सेंटर की शुरुआत हुई है.जिसका शुभारंभ हाल ही में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने किया था. बेमेतरा शहर में नि:शुल्क कोचिंग सेंटर खुलने से छात्रों को उसका लाभ मिल रहा है.स्थानीय स्तर पर प्रतियोगी परीक्षाओं की अच्छी तैयारी करवाई जा रही है.
लक्ष्य निर्धारित करके पढ़ाई करने पर मिलेगी सफलता : कलेक्टर रणबीर शर्मा ने श्रीराम एकेडमी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को करियर गाइडेंस की जानकारी भी दी. उन्होंने छात्रों को अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्ध करियर के विकल्पों के बारे में बताया. कलेक्टर ने समझाया कि सही दिशा में मेहनत और योजना बनाकर छात्र अपने लक्ष्य को पा सकते हैं. कलेक्टर ने छात्रों को सरकारी सेवाओं, निजी क्षेत्र और अन्य क्षेत्रों में संभावनाओं के बारे में जानकारी दी. साथ ही करियर चयन करते समय रुचियों और क्षमताओं के महत्व पर जोर दिया.
बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे.जिनसे मिलने के लिए आया था. उनसे तैयारियों को लेकर परिचर्चा की गई. मुझे बच्चों से सीखने के लिए बहुत कुछ मिला.मैं लगातार यहां मिलने के लिए आउंगा- रणबीर शर्मा कलेक्टर, बेमेतरा
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने श्री राम एकेडमी में विद्यार्थियों से सवाल-जवाब का सत्र भी आयोजित किया. इस सत्र के दौरान उन्होंने छात्रों से उनकी तैयारी, लक्ष्यों और करियर से संबंधित प्रश्न पूछे.इसके अलावा, छात्रों को अपनी शंकाओं को दूर करने का अवसर भी मिला. जिससे उन्होंने खुलकर अपने विचार और समस्याएं साझा कीं. कलेक्टर ने छात्रों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्हें बेहतर तैयारी के लिए आवश्यक सुझाव दिए.