ETV Bharat / state

देहरा विधानसभा उपचुनाव: जिले में आचार संहिता लागू, 14 जून से नॉमिनेशन शुरू, इस दिन होगी वोटिंग - Code of Conduct in Kangra - CODE OF CONDUCT IN KANGRA

Himachal By Election 2024: कांगड़ा जिले के तहत देहरा विधानसभा क्षेत्र में 10 जुलाई को उपचुनाव के लिए मतदान होना है. जिसके चलते जिले में सोमवार से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. देहरा विधानसभा क्षेत्र में 14 जून से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

Himachal By Election 2024
हिमाचल उपचुनाव 2024 (File Photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 11, 2024, 10:44 AM IST

धर्मशाला: कांगड़ा जिले के देहरा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. एडीसी कांगड़ा सौरभ जस्सल ने बताया कि शुक्रवार, 14 जून से नामांकन प्रक्रिया शुरी हो जाएगी और नामांकन पत्र भरने की लास्ट डेट शुक्रवार 21 जून को होगी. नामांकन पत्रों की छंटनी सोमवार 24 जून को होगी. इसके अलावा नामांकन वापस लेने अंतिम तिथि बुधवार, 26 जून को होगी. 10 जुलाई 2024 को देहरा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव आयोजित किए जाएंगे. जबकि 13 जुलाई को उपचुनाव की मतगणना होगी. 15 जुलाई 2024 से पूर्व चुनाव पूर्ण किए जाएंगे.

देहरा में 84491 कुल वोटर्स

एडीसी कांगड़ा ने बताया कि देहरा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 84491 है. जिनमें 42000 पुरुष और 42491 महिला मतदाता शामिल हैं. सर्विस वोटर्स 1823 हैं, जिनमें 1776 पुरुष व 47 महिलाएं हैं. फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या 1972 है, जिनमें 1077 पुरुष व 895 महिला मतदाता हैं. उन्होंने बताया कि देहरा विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए कुल 100 पोलिंग बूथ स्थापित किए जाएंगे. देहरा विधानसभा क्षेत्र में 100 पोलिंग बूथ हैं, जिनमें 98 साधारण व 2 क्रिटिकल पोलिंग बूथ हैं.

2022 में हुआ था 71.39% मतदान

अभी हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में देहरा विधानसभा क्षेत्र में 65.09 फीसदी मतदान दर्ज हुआ था. जिसमें कुल 84491 मतदाताओं में से 54996 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. वहीं, साल 2022 के विधानसभा चुनाव के समय कुल 85 हजार 263 वोटर्स में से 60 हजार 866 ने मतदान किया था और मतदान प्रतिशतता 71.39 फीसदी रही थी.

40 शतकवीर मतदाता

एडीसी कांगड़ा सौरभ जस्सल ने बताया कि देहरा विधानसभा क्षेत्र में 85 से 99 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 1447 है. जिनमें 612 पुरुष व 835 महिलाएं हैं. जबकि 100 से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 40 है, जिनमें 24 महिलाएं व 16 पुरुष शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 4 दिन पहले ही हटी थी आचार संहिता, उपचुनाव की घोषणा के बाद 3 जिलों में फिर लागू

धर्मशाला: कांगड़ा जिले के देहरा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. एडीसी कांगड़ा सौरभ जस्सल ने बताया कि शुक्रवार, 14 जून से नामांकन प्रक्रिया शुरी हो जाएगी और नामांकन पत्र भरने की लास्ट डेट शुक्रवार 21 जून को होगी. नामांकन पत्रों की छंटनी सोमवार 24 जून को होगी. इसके अलावा नामांकन वापस लेने अंतिम तिथि बुधवार, 26 जून को होगी. 10 जुलाई 2024 को देहरा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव आयोजित किए जाएंगे. जबकि 13 जुलाई को उपचुनाव की मतगणना होगी. 15 जुलाई 2024 से पूर्व चुनाव पूर्ण किए जाएंगे.

देहरा में 84491 कुल वोटर्स

एडीसी कांगड़ा ने बताया कि देहरा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 84491 है. जिनमें 42000 पुरुष और 42491 महिला मतदाता शामिल हैं. सर्विस वोटर्स 1823 हैं, जिनमें 1776 पुरुष व 47 महिलाएं हैं. फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या 1972 है, जिनमें 1077 पुरुष व 895 महिला मतदाता हैं. उन्होंने बताया कि देहरा विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए कुल 100 पोलिंग बूथ स्थापित किए जाएंगे. देहरा विधानसभा क्षेत्र में 100 पोलिंग बूथ हैं, जिनमें 98 साधारण व 2 क्रिटिकल पोलिंग बूथ हैं.

2022 में हुआ था 71.39% मतदान

अभी हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में देहरा विधानसभा क्षेत्र में 65.09 फीसदी मतदान दर्ज हुआ था. जिसमें कुल 84491 मतदाताओं में से 54996 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. वहीं, साल 2022 के विधानसभा चुनाव के समय कुल 85 हजार 263 वोटर्स में से 60 हजार 866 ने मतदान किया था और मतदान प्रतिशतता 71.39 फीसदी रही थी.

40 शतकवीर मतदाता

एडीसी कांगड़ा सौरभ जस्सल ने बताया कि देहरा विधानसभा क्षेत्र में 85 से 99 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 1447 है. जिनमें 612 पुरुष व 835 महिलाएं हैं. जबकि 100 से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 40 है, जिनमें 24 महिलाएं व 16 पुरुष शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 4 दिन पहले ही हटी थी आचार संहिता, उपचुनाव की घोषणा के बाद 3 जिलों में फिर लागू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.