मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के भौर गांव में एक घर के आंगन में कोबरा सांप देखा गया. इस दौरान आंगने में बच्चे भी खेल रहे थे. अचानक कोबरा को आंगन में देख घरवालों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घर वालों ने वन विभाग की इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे विभागीय कर्मचारी ने कोबरा सांप का रेस्क्यू किया और जंगल में छोड़ा. जिसके बाद लोगों की जान में जान आई.
जानकारी के अनुसार मामला मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के भौर गांव का है. जहां एक घर के आंगन में कोबरा सांप पहुंचने से हड़कंप मच गया. जिस वक्त कोबरा घर के आंगन में पहुंचा, उस समय घर के बच्चे आंगन में ही खेल रहे थे. जब बच्चों ने सांप के फुंफकारने की आवाज सुनी तो डर गए और कोबरा सांप को देखकर बच्चे इधर-उधर भागे.
बच्चों का शोर सुनकर जैसे ही परिजन घर पहुंचे तो उन्होंने आंगन में कोबरा सांप को देखा. सांप को सामने देख परिजन हक्का-बक्का रह गए. उन्होंने जल्दी से इसकी सूचना संबंधित विभाग को दी. सूचना मिलने के विभागीय कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कोबरा को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कर्मचारी ने सांप को अपने काबू में करके पकड़ लिया और उसे ले जाकर जंगल में छोड़ दिया.
भौर गांव निवासी नागेंद्र पाल ने बताया की घर के आंगन में कोबरा सांप पहुंच गया था. जैसे ही इसकी सूचना उन्हें लगी तो संबधित विभाग को सूचित किया गया. जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा सांप को काबू कर जंगल में छोड़ दिया. जिसके लिए वें विभाग के आभारी हैं.
ये भी पढ़ें: स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ मनचले को पड़ी भारी, परिजनों ने जमकर की धुनाई