ETV Bharat / state

देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे CM योगी, इससे पहले अयोध्या में रामायण मेले का करेंगे उद्घाटन - CM YOGI

आज देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के पद पर शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इसमें शामिल होंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 5, 2024, 7:31 AM IST

अयोध्या: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद सरयू के तट पर आयोजित होने वाला रामायण मेला इस वर्ष राम भक्तों और धार्मिक क्षेत्र के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगा. इसका उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार यानी आज सुबह 11 बजे करेंगे. इसके बाद रामलला का दर्शन-पूजन कर महर्षि एयरपोर्ट से सीधे महाराष्ट्र पहुंचेंगे. वहां वह महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद अब देवेंद्र फडणवीस नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस आयोजन में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे, लेकिन उसके पहले मुख्यमंत्री अयोध्या का दौरा करेंगे. आज सुबह 10:55 बजे राम कथा पार्क पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पहुंचेगा, जहां से सबसे पहले 11 बजे राम कथा पार्क में 43वें रामायण मेला का उद्घाटन करेंगे, फिर 12 बजे राम कथा पार्क से हनुमानगढ़ी के लिए रवाना होंगे. 12:20 पर रामलला का दर्शन करेंगे. यहां से सीधे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचेंगे और मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे.

दरअसल अयोध्या में चार दिवसीय रामायण मेले का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें विभिन्न आयोजनों के माध्यम से अवध की संस्कृति को सृजित किया जायेगा. वहीं संपन्न होने वाले हर कार्यक्रम में सनातन धर्म और आमजन के लिए एक सशक्त संदेश होगा. इस वर्ष रामायण मेले सुबह 10 से प्रारम्भ होगा. इसके बाद सांस्कृतिक संध्या में रामायण की मार्मिक प्रस्तुति की जाएगी.

रामायण मेले के संयोजक आशीष मिश्रा बताते हैं कि अयोध्या सरयू तट पर स्थित राम कथा पार्क में आयोजित होने वाले इस रामायण मेले में रामायण के प्रसंगों पर आधारित भगवान के चरित्र को दर्शाया ही नहीं जाएगा, बल्कि उन्हें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों तक एक रामराज्य संदेश देने का कार्य करेगा. इस वर्ष इस कार्यक्रम के उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंच रहे हैं.

अयोध्या: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद सरयू के तट पर आयोजित होने वाला रामायण मेला इस वर्ष राम भक्तों और धार्मिक क्षेत्र के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगा. इसका उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार यानी आज सुबह 11 बजे करेंगे. इसके बाद रामलला का दर्शन-पूजन कर महर्षि एयरपोर्ट से सीधे महाराष्ट्र पहुंचेंगे. वहां वह महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद अब देवेंद्र फडणवीस नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस आयोजन में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे, लेकिन उसके पहले मुख्यमंत्री अयोध्या का दौरा करेंगे. आज सुबह 10:55 बजे राम कथा पार्क पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पहुंचेगा, जहां से सबसे पहले 11 बजे राम कथा पार्क में 43वें रामायण मेला का उद्घाटन करेंगे, फिर 12 बजे राम कथा पार्क से हनुमानगढ़ी के लिए रवाना होंगे. 12:20 पर रामलला का दर्शन करेंगे. यहां से सीधे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचेंगे और मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे.

दरअसल अयोध्या में चार दिवसीय रामायण मेले का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें विभिन्न आयोजनों के माध्यम से अवध की संस्कृति को सृजित किया जायेगा. वहीं संपन्न होने वाले हर कार्यक्रम में सनातन धर्म और आमजन के लिए एक सशक्त संदेश होगा. इस वर्ष रामायण मेले सुबह 10 से प्रारम्भ होगा. इसके बाद सांस्कृतिक संध्या में रामायण की मार्मिक प्रस्तुति की जाएगी.

रामायण मेले के संयोजक आशीष मिश्रा बताते हैं कि अयोध्या सरयू तट पर स्थित राम कथा पार्क में आयोजित होने वाले इस रामायण मेले में रामायण के प्रसंगों पर आधारित भगवान के चरित्र को दर्शाया ही नहीं जाएगा, बल्कि उन्हें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों तक एक रामराज्य संदेश देने का कार्य करेगा. इस वर्ष इस कार्यक्रम के उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ें: CM योगी का सख्त संदेश; संभल हिंसा का एक भी आरोपी न बचे, जलाई गई सम्पति की कीमत उपद्रवियों से वसूलें

यह भी पढ़ें: समुंदर की लहरों की तरह लौटे देवेंद्र फडणवीस, होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री, कल लेंगे शपथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.