ETV Bharat / state

मऊ में अरविंद राजभर ने योगी को किया दंडवत प्रणाम,सीएम बोले- माफिया सब मिल गए मिट्टी में, घोसी का सहारा बनेगी छड़ी - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

मऊ के रानीपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने जनता से कहा कि, मऊ में अब किसी का डर नहीं रहा, माफिया वाफिया सब मिट्टी में मिल गए, अभी तक के 6 चरणों ने साबित कर दिया है कि अबकी बार 400 बार

Yogi rally in support of Arvind Rajbhar
अरविंद राजभर के समर्थन में योगी की रैली (PHOTO source, ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 3:45 PM IST

Updated : May 27, 2024, 3:56 PM IST

मऊ में सीएम योगी की जनसभा (video source, ETV BHARAT)

मऊ: घोसी लोकसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशी अरविंद राजभर के समर्थन में सोमवार को मऊ के मोहम्मदाबाद क्षेत्र के रानीपुर में सीएम योगी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जिसमें योगी आदित्यनाथ ने सपा और कांग्रेस गठबंधन पर जमकर निशाना साधते हुए सुहेलदेव समाज पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में जनता से वोट करने की अपील किया. योगी ने खास तौर पर कहा कि, माफिया तो अब मिट्टी में मिल गए हैं वोट करोगे ना आप, अब तक छह चरणों ने साबित कर दिया है अबकी बार 400 पार.

योगी ने कहा कि, लोकसभा चुनाव के 6 चरण पूरे हो चुके हैं. अंतिम और सातवें चरण में आज सभी मतदाताओं से अपील करने के लिए हूं. देश के अंदर प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में जनता जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है. अभी तक के 6 चरणों ने साबित कर दिया है कि, अबकी बार 400 बार. 400 सीट प्राप्त करने के लिए बीजेपी के सहयोगी दल तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.

कांग्रेस और सपा का इंडिया गठबंधन की सोच नकारात्मक है. ये लोग भगवान राम का विरोध करते हैं और भारत का भी विरोध करते हैं. पिछड़ों के हकों में डकैती डालते हैं. इनका घोषणा पत्र मुस्लिम लीग की घोषणा पत्र लगता है. कांग्रेस का घोषणा पत्र कहता है अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो वह आरक्षण का लाभ मुसलमान को भी देने का काम करेंगे. क्या पिछड़े और अति पिछड़े आरक्षण में सेंध लगाने की छूट देंगे. आरक्षण का आधार धर्म नहीं हो सकता. आरक्षण OBC, SC और ST को ही मिलना चाहिए.

सत्ता में आने पर कांग्रेस पर्सनल कानून लागू करेगी. बेटी स्कूल नहीं जा पाएगी, महिलाएं बाजार नहीं जा पाएंगे. बुर्के के अंदर महिलाओं को दुबके रहना पड़ेगा. यह भारत के संविधान का अपमान है. भारत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान से चलेगा. भारत के अंदर शरियत का कानून लागू नहीं होने दिया जाएगा.

अरविंद राजभर एक युवा और जुझारू प्रत्याशी है, एक युवा आपका प्रतिनिधि करेगा तो गांव गरीब के लिए कार्य करेगा. मऊ के विकास के लिए कार्य करेगा. पूर्व सांसद कल्पनाथ राय के सपनों को साकार करेगा. श्याम नारायण पांडे ने सपना देखा था हल्दीघाटी के माध्यम से उस देश भक्ति की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगा.

बिना मुख्तार अंसारी का नाम लिए उन्होंने कहा कि, मऊ के दंगे की तरह भयभीत हो रहे हैं क्या. माफिया वाफिया कुछ नहीं बचे, माफिया सब मिट्टी में मिल गए हैं. एनडीए के प्रत्याशी को विजयी बनाकर भेजना है. घोसी और मऊ के लिए सहारा बनेगी छड़ी. अरविंद राजभर के लिए मतदान अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इस छड़ी को विकास का सहारा बनाना है. सीएम योगी घोसी लोकसभा में नाराज चल रहे ठाकुर मतदाता को साधने पहुंचे थे.


ये भी पढ़ें:मुख्तार फैमिली पर बरसे सीएम योगी,कहा- माफिया परिवार का ब्रिगेडियर उस्मान से कोई संबंध नहीं

मऊ में सीएम योगी की जनसभा (video source, ETV BHARAT)

मऊ: घोसी लोकसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशी अरविंद राजभर के समर्थन में सोमवार को मऊ के मोहम्मदाबाद क्षेत्र के रानीपुर में सीएम योगी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जिसमें योगी आदित्यनाथ ने सपा और कांग्रेस गठबंधन पर जमकर निशाना साधते हुए सुहेलदेव समाज पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में जनता से वोट करने की अपील किया. योगी ने खास तौर पर कहा कि, माफिया तो अब मिट्टी में मिल गए हैं वोट करोगे ना आप, अब तक छह चरणों ने साबित कर दिया है अबकी बार 400 पार.

योगी ने कहा कि, लोकसभा चुनाव के 6 चरण पूरे हो चुके हैं. अंतिम और सातवें चरण में आज सभी मतदाताओं से अपील करने के लिए हूं. देश के अंदर प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में जनता जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है. अभी तक के 6 चरणों ने साबित कर दिया है कि, अबकी बार 400 बार. 400 सीट प्राप्त करने के लिए बीजेपी के सहयोगी दल तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.

कांग्रेस और सपा का इंडिया गठबंधन की सोच नकारात्मक है. ये लोग भगवान राम का विरोध करते हैं और भारत का भी विरोध करते हैं. पिछड़ों के हकों में डकैती डालते हैं. इनका घोषणा पत्र मुस्लिम लीग की घोषणा पत्र लगता है. कांग्रेस का घोषणा पत्र कहता है अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो वह आरक्षण का लाभ मुसलमान को भी देने का काम करेंगे. क्या पिछड़े और अति पिछड़े आरक्षण में सेंध लगाने की छूट देंगे. आरक्षण का आधार धर्म नहीं हो सकता. आरक्षण OBC, SC और ST को ही मिलना चाहिए.

सत्ता में आने पर कांग्रेस पर्सनल कानून लागू करेगी. बेटी स्कूल नहीं जा पाएगी, महिलाएं बाजार नहीं जा पाएंगे. बुर्के के अंदर महिलाओं को दुबके रहना पड़ेगा. यह भारत के संविधान का अपमान है. भारत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान से चलेगा. भारत के अंदर शरियत का कानून लागू नहीं होने दिया जाएगा.

अरविंद राजभर एक युवा और जुझारू प्रत्याशी है, एक युवा आपका प्रतिनिधि करेगा तो गांव गरीब के लिए कार्य करेगा. मऊ के विकास के लिए कार्य करेगा. पूर्व सांसद कल्पनाथ राय के सपनों को साकार करेगा. श्याम नारायण पांडे ने सपना देखा था हल्दीघाटी के माध्यम से उस देश भक्ति की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगा.

बिना मुख्तार अंसारी का नाम लिए उन्होंने कहा कि, मऊ के दंगे की तरह भयभीत हो रहे हैं क्या. माफिया वाफिया कुछ नहीं बचे, माफिया सब मिट्टी में मिल गए हैं. एनडीए के प्रत्याशी को विजयी बनाकर भेजना है. घोसी और मऊ के लिए सहारा बनेगी छड़ी. अरविंद राजभर के लिए मतदान अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इस छड़ी को विकास का सहारा बनाना है. सीएम योगी घोसी लोकसभा में नाराज चल रहे ठाकुर मतदाता को साधने पहुंचे थे.


ये भी पढ़ें:मुख्तार फैमिली पर बरसे सीएम योगी,कहा- माफिया परिवार का ब्रिगेडियर उस्मान से कोई संबंध नहीं

Last Updated : May 27, 2024, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.