ETV Bharat / state

सीएम की पत्नी कौशल्या साय ने मनाया पानी करमा पर्व, ग्रामीण महिलाओं संग किया करमा नृत्य

सीएम की पत्नी कौशल्या साय ने जशपुर के बगिया में ग्रामीण महिलाओं संग किया करमा नृत्य

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 6 hours ago

Updated : 6 hours ago

KAUSHALYA SAI CELEBRATED PANI KARMA
सीएम की पत्नी का करमा नृत्य (ETV BHARAT)

जशपुर: करमा पर्व और इससे जुड़े उत्सव छत्तीसगढ़ में जोर शोर से मनाए जाते हैं. सीएम साय की पत्नी कौशल्या साय ने पानी करमा पर्व के मौके पर जशपुर में ग्रामीण महिलाओं संग करमा नृत्य किया है. इस अवसर पर राज्य में अच्छी फसल और वर्षा को लेकर प्रार्थना की गई है. सीएम साय की पत्नी कौशल्या साय ने ग्रामीण महिलाओं के साथ पारंपरिक अंदाज में करमा नृत्य किया और छत्तीसगढ़ के खुशहाली की कामना की.

बगिया में कौशल्या साय ने मनाया करमा: सीएम के निज निवास स्थान बगिया में उनकी पत्नी कौशल्या साय ने करमा मनाया. उन्होंने स्थानीय ग्रामीण महिलाओं के साथ मिलकर पानी करमा पर्व के अवसर पर नदी का जल अर्पण कर पीपल वृक्ष की पूजा की है. इसके बाद स्थानीय ग्रामीण महिलाओं के साथ करमा नृत्य में हिस्सा लिया. उन्होंने करम देवता से राज्य की खुशहाली के लिए प्रार्थना की है.

जशपुर में पानी करमा पर्व (ETV BHARAT)

दशहरा के बाद स्थानीय महिलाएं इंद्र देवता को प्रसन्न कर ग्राम एवं प्रदेश में अच्छी वर्षा की कामना लेकर पानी करमा पर्व मनातीं हैं. इस अवसर पर दिन भर महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और जंगल से करमा वृक्ष की लकड़ी लाती हैं. उसके बाद हमारे निवास में नदी से जल लाकर पीपल वृक्ष के नीचे जल अर्पण कर पूजा करतीं है. इसके पश्चात ग्राम में जाकर रात भर पूजा आराधना एवं करमा नृत्य करतीं हैं: कौशल्या साय, सीएम विष्णुदेव साय की पत्नी

करम देवता से की प्रार्थना: सीएम की पत्नी कौशल्या साय ने ग्रामीणों के साथ करम देवता की स्तुति की है और पूरे गांव में खुशहाली की कामना की है. उन्होंने पूरे राज्य की खुशहाली और समृद्धि के साथ अंचल में अच्छी वर्षा की कामना के लिए अर्चना की. इस अवसर पर पूरे ग्राम की महिलाएं मुख्यमंत्री निवास में करम वृक्ष की डाल के साथ आईं. यहां करमा वृक्ष की डाल को मिट्टी में रोप कर सभी ने हर्ष और उल्लास के साथ करमा नृत्य किया.

करमा महोत्सव 2024, ट्राइबल कल्चर को मिलेगी विशेष पहचान, चार चरणों में होगा आयोजन

छत्तीसगढ़ी लोक कला संस्कृति की पहचान है मांदर और घसिया बाजा, जानिए कारीगरों की स्थिति

जशपुर में मांदर की थाप पर मुख्यमंत्री साय ने किया कर्मा नृत्य, देखिए वीडियो

जशपुर: करमा पर्व और इससे जुड़े उत्सव छत्तीसगढ़ में जोर शोर से मनाए जाते हैं. सीएम साय की पत्नी कौशल्या साय ने पानी करमा पर्व के मौके पर जशपुर में ग्रामीण महिलाओं संग करमा नृत्य किया है. इस अवसर पर राज्य में अच्छी फसल और वर्षा को लेकर प्रार्थना की गई है. सीएम साय की पत्नी कौशल्या साय ने ग्रामीण महिलाओं के साथ पारंपरिक अंदाज में करमा नृत्य किया और छत्तीसगढ़ के खुशहाली की कामना की.

बगिया में कौशल्या साय ने मनाया करमा: सीएम के निज निवास स्थान बगिया में उनकी पत्नी कौशल्या साय ने करमा मनाया. उन्होंने स्थानीय ग्रामीण महिलाओं के साथ मिलकर पानी करमा पर्व के अवसर पर नदी का जल अर्पण कर पीपल वृक्ष की पूजा की है. इसके बाद स्थानीय ग्रामीण महिलाओं के साथ करमा नृत्य में हिस्सा लिया. उन्होंने करम देवता से राज्य की खुशहाली के लिए प्रार्थना की है.

जशपुर में पानी करमा पर्व (ETV BHARAT)

दशहरा के बाद स्थानीय महिलाएं इंद्र देवता को प्रसन्न कर ग्राम एवं प्रदेश में अच्छी वर्षा की कामना लेकर पानी करमा पर्व मनातीं हैं. इस अवसर पर दिन भर महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और जंगल से करमा वृक्ष की लकड़ी लाती हैं. उसके बाद हमारे निवास में नदी से जल लाकर पीपल वृक्ष के नीचे जल अर्पण कर पूजा करतीं है. इसके पश्चात ग्राम में जाकर रात भर पूजा आराधना एवं करमा नृत्य करतीं हैं: कौशल्या साय, सीएम विष्णुदेव साय की पत्नी

करम देवता से की प्रार्थना: सीएम की पत्नी कौशल्या साय ने ग्रामीणों के साथ करम देवता की स्तुति की है और पूरे गांव में खुशहाली की कामना की है. उन्होंने पूरे राज्य की खुशहाली और समृद्धि के साथ अंचल में अच्छी वर्षा की कामना के लिए अर्चना की. इस अवसर पर पूरे ग्राम की महिलाएं मुख्यमंत्री निवास में करम वृक्ष की डाल के साथ आईं. यहां करमा वृक्ष की डाल को मिट्टी में रोप कर सभी ने हर्ष और उल्लास के साथ करमा नृत्य किया.

करमा महोत्सव 2024, ट्राइबल कल्चर को मिलेगी विशेष पहचान, चार चरणों में होगा आयोजन

छत्तीसगढ़ी लोक कला संस्कृति की पहचान है मांदर और घसिया बाजा, जानिए कारीगरों की स्थिति

जशपुर में मांदर की थाप पर मुख्यमंत्री साय ने किया कर्मा नृत्य, देखिए वीडियो

Last Updated : 6 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.