ETV Bharat / state

पहली बार आ रहे मुख्यमंत्री बलौदाबाजार, ऐतिहासिक दौरे से जिलेवासियों में खुशी की लहर - CM VISHNUDEO SAI

छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय आज बलौदाबाजार के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री बनने के बाद ये उनका पहला बलौदाबाजार दौरा है.

CM Vishnudeo Balodabazar visit
बलौदाबाजार में सीएम (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 7, 2024, 8:05 AM IST

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज पहली बार बलौदाबाजार जिले का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री जिले को कुल 60 करोड़ 20 लाख 21 हजार रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे. मुख्यमंत्री के इस ऐतिहासिक दौरे से जिलेवासियों में खुशी की लहर है. उन्हें उम्मीद है कि ये परियोजनाएं जिले के विकास के नए दौर की शुरुआत करेंगी.

बलौदाबाजार में प्रमुख परियोजनाओं का विवरण:

सड़क निर्माण और उन्नयन: बलौदाबाजार जिले के विभिन्न मार्गों पर सड़क निर्माण और उन्नयन कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा. इन परियोजनाओं के तहत जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कों का निर्माण किया जाएगा, जिससे लोगों की आवाजाही में सुविधा होगी और परिवहन लागत कम होगी. इसके अलावा, जर्जर सड़कों की मरम्मत भी की जाएगी.

CM Vishnudeo Balodabazar visit
बलौदाबाजार को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात (ETV Bharat Chhattisgarh)

जल आपूर्ति और जल संरक्षण योजनाएं: बलौदाबाजार जिले में जल संकट को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री ने जल आपूर्ति योजनाओं की शुरुआत की है. इसके तहत, नए जलाशयों और पाइपलाइन नेटवर्क का निर्माण किया जाएगा. जिससे जिले के प्रत्येक गांव में जल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी. इसके साथ ही जल संरक्षण के लिए नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा.

शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जिले के शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में भी सुधार करने के लिए कई योजनाओं का भूमिपूजन करेंगे. इनमें नए स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण और पुराने संस्थानों में बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कार्य किए जाएंगे. इससे क्षेत्र में बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी और स्थानीय लोगों को चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध हो सकेंगी.

कृषि और ग्रामीण विकास: कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया है. इसके तहत, किसानों को उन्नत तकनीकी प्रशिक्षण, सिंचाई के लिए नए संसाधनों की उपलब्धता और फसल बीमा जैसी योजनाओं का लाभ मिलेगा. इसके अलावा, मुख्यमंत्री द्वारा ग्राम पंचायतों के विकास के लिए भी महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार हो सके.

मुख्यमंत्री का जनता से संवाद: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस अवसर पर जिले के लोगों से सीधा संवाद भी करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार जनता के कल्याण के लिए निरंतर काम कर रही है और आने वाले समय में जिले में और भी विकास कार्यों को गति दी जाएगी.

अबूझमाड़ के बच्चों का मलखंभ देख मंच पर जाने से खुद को ना रोक सके उपराष्ट्रपति, गोद में उठाकर ली तस्वीर
छत्तीसगढ़ ST आयोग के पैनल की मांग, परसा कोयला खदान की वन मंजूरी रद्द की जाए
बस्तर ओलंपिक का हुआ शुभारंभ, बारुद और बम के गढ़ में अब गूंजेंगी तालियां, नौजवानों का जोश हाई

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज पहली बार बलौदाबाजार जिले का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री जिले को कुल 60 करोड़ 20 लाख 21 हजार रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे. मुख्यमंत्री के इस ऐतिहासिक दौरे से जिलेवासियों में खुशी की लहर है. उन्हें उम्मीद है कि ये परियोजनाएं जिले के विकास के नए दौर की शुरुआत करेंगी.

बलौदाबाजार में प्रमुख परियोजनाओं का विवरण:

सड़क निर्माण और उन्नयन: बलौदाबाजार जिले के विभिन्न मार्गों पर सड़क निर्माण और उन्नयन कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा. इन परियोजनाओं के तहत जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कों का निर्माण किया जाएगा, जिससे लोगों की आवाजाही में सुविधा होगी और परिवहन लागत कम होगी. इसके अलावा, जर्जर सड़कों की मरम्मत भी की जाएगी.

CM Vishnudeo Balodabazar visit
बलौदाबाजार को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात (ETV Bharat Chhattisgarh)

जल आपूर्ति और जल संरक्षण योजनाएं: बलौदाबाजार जिले में जल संकट को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री ने जल आपूर्ति योजनाओं की शुरुआत की है. इसके तहत, नए जलाशयों और पाइपलाइन नेटवर्क का निर्माण किया जाएगा. जिससे जिले के प्रत्येक गांव में जल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी. इसके साथ ही जल संरक्षण के लिए नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा.

शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जिले के शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में भी सुधार करने के लिए कई योजनाओं का भूमिपूजन करेंगे. इनमें नए स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण और पुराने संस्थानों में बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कार्य किए जाएंगे. इससे क्षेत्र में बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी और स्थानीय लोगों को चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध हो सकेंगी.

कृषि और ग्रामीण विकास: कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया है. इसके तहत, किसानों को उन्नत तकनीकी प्रशिक्षण, सिंचाई के लिए नए संसाधनों की उपलब्धता और फसल बीमा जैसी योजनाओं का लाभ मिलेगा. इसके अलावा, मुख्यमंत्री द्वारा ग्राम पंचायतों के विकास के लिए भी महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार हो सके.

मुख्यमंत्री का जनता से संवाद: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस अवसर पर जिले के लोगों से सीधा संवाद भी करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार जनता के कल्याण के लिए निरंतर काम कर रही है और आने वाले समय में जिले में और भी विकास कार्यों को गति दी जाएगी.

अबूझमाड़ के बच्चों का मलखंभ देख मंच पर जाने से खुद को ना रोक सके उपराष्ट्रपति, गोद में उठाकर ली तस्वीर
छत्तीसगढ़ ST आयोग के पैनल की मांग, परसा कोयला खदान की वन मंजूरी रद्द की जाए
बस्तर ओलंपिक का हुआ शुभारंभ, बारुद और बम के गढ़ में अब गूंजेंगी तालियां, नौजवानों का जोश हाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.