ETV Bharat / state

भाटापारा पहुंचे सीएम साय, जिलेवासियों को दी करोड़ों की सौगात - CM Vishnudeo Sai in Bhatapara - CM VISHNUDEO SAI IN BHATAPARA

सीएम विष्णुदेव साय रविवार को भाटापारा पहुंचे. इस दौरान सीएम साय ने जिलेवासियों को करोड़ों की सौगात दी.

CM Vishnudeo Sai
सीएम साय (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 30, 2024, 7:39 PM IST

भाटापारा पहुंचे सीएम साय (ETV Bharat)

बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रविवार को भाटापारा पहुंचे. यहां आयोजित रानी दुर्गावती बलिदान दिवस समारोह में सीएम ने 1 करोड़ 30 लाख रुपए के विकास कार्यों की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने भाटापारा आदिवासी समाज के सामाजिक भवन आहता निर्माण के लिए 22 लाख रुपए, सीसी रोड के लिए 25 लाख रुपए की घोषणा की. इसके साथ ही गुर्रा से जोगीद्वीप मेला स्थल तक सड़क निर्माण के लिए 1 करोड़ 30 लाख रुपए की घोषणा सीएम ने की. साथ ही तरेंगा से दौरेंगा तक सड़क निर्माण के लिए कलेक्टर को प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित करने का सीएम ने निर्देश दिया.

सीएम साय ने दी सौगात: बलौदाबाजार में आयोजित आदिवासी सांस्कृतिक भवन लोकार्पण समारोह और रानी दुर्गावती बलिदान दिवस में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मीडिया से बातचीत की. इस दौरान सीएम ने कहा, "समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए. रानी दुर्गावती बलिदान दिवस पर कार्यक्रम किया गया. कुछ मांगें थी, जिसे पूरा करने के लिए घोषणा की गई. अहाता के लिए राशि, सीसी रोड और मेला स्थल के लिए सड़क की घोषणा की गई." वहीं, बलौदा बाजार आगजनी पर कार्रवाई के सवाल पर सीएम ने एसडीओपी के खिलाफ हुई कार्रवाई का संबंध नहीं होने की बात कही है.

बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार को बलौदाबाजार के दौरे पर रहे. इस दौरान सीएम ने करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात जिले को दी. इसके बाद सीएम साय वापस रायपुर के लिए रवाना हो गए.

दिल्ली दौरे से लौटे सीएम विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार पर कही ये बात - CM Vishnudeo Sai
साय सरकार की अनोखी पहल, अब किसानों के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए मिलेगी मुफ्त कोचिंग की सुविधा - free coaching for competitive exams
टीम इंडिया की विराट जीत, बधाईयों का सिलसिला - T20 World Cup 2024 Final

भाटापारा पहुंचे सीएम साय (ETV Bharat)

बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रविवार को भाटापारा पहुंचे. यहां आयोजित रानी दुर्गावती बलिदान दिवस समारोह में सीएम ने 1 करोड़ 30 लाख रुपए के विकास कार्यों की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने भाटापारा आदिवासी समाज के सामाजिक भवन आहता निर्माण के लिए 22 लाख रुपए, सीसी रोड के लिए 25 लाख रुपए की घोषणा की. इसके साथ ही गुर्रा से जोगीद्वीप मेला स्थल तक सड़क निर्माण के लिए 1 करोड़ 30 लाख रुपए की घोषणा सीएम ने की. साथ ही तरेंगा से दौरेंगा तक सड़क निर्माण के लिए कलेक्टर को प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित करने का सीएम ने निर्देश दिया.

सीएम साय ने दी सौगात: बलौदाबाजार में आयोजित आदिवासी सांस्कृतिक भवन लोकार्पण समारोह और रानी दुर्गावती बलिदान दिवस में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मीडिया से बातचीत की. इस दौरान सीएम ने कहा, "समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए. रानी दुर्गावती बलिदान दिवस पर कार्यक्रम किया गया. कुछ मांगें थी, जिसे पूरा करने के लिए घोषणा की गई. अहाता के लिए राशि, सीसी रोड और मेला स्थल के लिए सड़क की घोषणा की गई." वहीं, बलौदा बाजार आगजनी पर कार्रवाई के सवाल पर सीएम ने एसडीओपी के खिलाफ हुई कार्रवाई का संबंध नहीं होने की बात कही है.

बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार को बलौदाबाजार के दौरे पर रहे. इस दौरान सीएम ने करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात जिले को दी. इसके बाद सीएम साय वापस रायपुर के लिए रवाना हो गए.

दिल्ली दौरे से लौटे सीएम विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार पर कही ये बात - CM Vishnudeo Sai
साय सरकार की अनोखी पहल, अब किसानों के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए मिलेगी मुफ्त कोचिंग की सुविधा - free coaching for competitive exams
टीम इंडिया की विराट जीत, बधाईयों का सिलसिला - T20 World Cup 2024 Final
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.