ETV Bharat / state

'नोट के दम पर सीएम की कुर्सी हथियाना चाहते हैं जयराम ठाकुर', मुख्यमंत्री सुक्खू का नेता प्रतिपक्ष पर हमला

CM Sukhu targets Jairam Thakur: हिमाचल प्रदेश में सियासी संकट को लेकर सियासत जोरों पर है. रामपुर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा मुख्यमंत्री की कुर्सी को जयराम ठाकुर पैसे के बल हथियाना चाहते हैं.

मुख्यमंत्री सुक्खू का नेता प्रतिपक्ष पर हमला
मुख्यमंत्री सुक्खू का नेता प्रतिपक्ष पर हमला
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 15, 2024, 5:57 PM IST

Updated : Mar 15, 2024, 8:26 PM IST

रामपुर बुशहर: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान सर्वप्रथम सराहन भीमाकाली मंदिर जाकर पूजा अर्चना की. उसके बाद सराहन के नलाटी स्टेडियम से 13 परिसरों एवं विकास कार्यों का उद्घाटन किया और 12 विकास कार्यों की आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर जमकर बरसे.

नलाटी स्टेडियम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा भाजपा पैसों के दम से लोकतंत्र की हत्या करना चाहती हैं और नोट के दम से मुख्यमंत्री की कुर्सी को जयराम ठाकुर हथियाना चाहते हैं. उन्होंने लोगों से आह्वान किया आने वाले लोकसभा चुनाव में कड़ा जवाब देना है.

सीएम सुक्खू ने कहा कांग्रेस के बागी निवर्तमान विधायकों पर कौन पैसा खर्च कर रहा है. उनके परिवार से भी उन्हें मिलने नहीं दिया जाता है. इस तरह की राजनीति हिमाचल की धरती पर शोभा नहीं देता. हम देवी देवताओं को मानने वाले लोग हैं.

उन्होंने कहा रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और 7वें वित्त आयोग के चेयरमैन नंदलाल एक ईमानदार नेता हैं. उन्होंने बताया कि जो रामपुर के विकास के लिए प्रयासरत है. वहीं, इस दौरान महिलाओं को बताया कि 15 सौ रुपए के लिए आवेदन करें.

सीएम सुक्खू ने रामपुर विधानसभा हल्के के जिन प्रमुख कार्यों के लोकार्पण किए. इनमें महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी का ट्रामा सेंटर, रामपुर पीजी कॉलेज साइंस ब्लॉक, दत्त नगर स्थित स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, महात्मा गांधी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज कोटला का सिविल, मैकेनिकल लेक्चर हॉल ब्लॉक का लोकार्पण प्रमुख है.

सीएम सुक्खू ने रामपुर दौरे के दौरान जल शक्ति विभाग की 7 योजनाओं का उद्घाटन किया, जो करीब 13 करोड़ की लागत से बने हैं. जबकि इसी विभाग की आठ योजनाओं का शिलान्यास किया, जिन पर करीब 54 करोड़ रुपए व्यय होंगे. इसी तरह लोक निर्माण विभाग के 7 कार्यों का उद्घाटन किया, जिस पर करीब 60 करोड़ रुपए खर्च किए गए. जबकि चार विकास कार्यों के शिलान्यास किए गए, जिन पर सवा 28 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: कल होगा लोकसभा चुनावों के मुहूर्त का ऐलान, 100 करोड़ वोटर्स करेंगे किस्मत का फैसला, BJP बनाएगी हैट्रिक या कांग्रेस की लगेगी लॉटरी?

रामपुर बुशहर: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान सर्वप्रथम सराहन भीमाकाली मंदिर जाकर पूजा अर्चना की. उसके बाद सराहन के नलाटी स्टेडियम से 13 परिसरों एवं विकास कार्यों का उद्घाटन किया और 12 विकास कार्यों की आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर जमकर बरसे.

नलाटी स्टेडियम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा भाजपा पैसों के दम से लोकतंत्र की हत्या करना चाहती हैं और नोट के दम से मुख्यमंत्री की कुर्सी को जयराम ठाकुर हथियाना चाहते हैं. उन्होंने लोगों से आह्वान किया आने वाले लोकसभा चुनाव में कड़ा जवाब देना है.

सीएम सुक्खू ने कहा कांग्रेस के बागी निवर्तमान विधायकों पर कौन पैसा खर्च कर रहा है. उनके परिवार से भी उन्हें मिलने नहीं दिया जाता है. इस तरह की राजनीति हिमाचल की धरती पर शोभा नहीं देता. हम देवी देवताओं को मानने वाले लोग हैं.

उन्होंने कहा रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और 7वें वित्त आयोग के चेयरमैन नंदलाल एक ईमानदार नेता हैं. उन्होंने बताया कि जो रामपुर के विकास के लिए प्रयासरत है. वहीं, इस दौरान महिलाओं को बताया कि 15 सौ रुपए के लिए आवेदन करें.

सीएम सुक्खू ने रामपुर विधानसभा हल्के के जिन प्रमुख कार्यों के लोकार्पण किए. इनमें महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी का ट्रामा सेंटर, रामपुर पीजी कॉलेज साइंस ब्लॉक, दत्त नगर स्थित स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, महात्मा गांधी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज कोटला का सिविल, मैकेनिकल लेक्चर हॉल ब्लॉक का लोकार्पण प्रमुख है.

सीएम सुक्खू ने रामपुर दौरे के दौरान जल शक्ति विभाग की 7 योजनाओं का उद्घाटन किया, जो करीब 13 करोड़ की लागत से बने हैं. जबकि इसी विभाग की आठ योजनाओं का शिलान्यास किया, जिन पर करीब 54 करोड़ रुपए व्यय होंगे. इसी तरह लोक निर्माण विभाग के 7 कार्यों का उद्घाटन किया, जिस पर करीब 60 करोड़ रुपए खर्च किए गए. जबकि चार विकास कार्यों के शिलान्यास किए गए, जिन पर सवा 28 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: कल होगा लोकसभा चुनावों के मुहूर्त का ऐलान, 100 करोड़ वोटर्स करेंगे किस्मत का फैसला, BJP बनाएगी हैट्रिक या कांग्रेस की लगेगी लॉटरी?

Last Updated : Mar 15, 2024, 8:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.