ETV Bharat / state

सीएम सुक्खू ने की राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट, कहा: राजभवन की सभी नाराजगियों को किया दूर - CM sukhu met with Governor - CM SUKHU MET WITH GOVERNOR

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मिलने राजभवन पहुंचे. दरअसल एक दिन पहले ही राज्यपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार के प्रति नाराजगी जताई थी. इस दौरान मीडिया से बातचीत में सीएम सुक्खू ने कहा कि ये एक शिष्टाचार के नाते राज्यपाल से भेंट थी. जिन विषयों पर राज्यपाल को नाराजगी थी उसे दूर कर दिया गया है.

सीएम सुक्खू ने की राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट
सीएम सुक्खू ने की राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 28, 2024, 6:10 PM IST

Updated : Jun 28, 2024, 7:45 PM IST

सीएम सुक्खू ने की राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट (ईटीवी भारत)

शिमला: हिमाचल में राज्यपाल की ओर से गुरुवार को आयोजित की गई प्रेसवार्ता के एक दिन बाद ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मिलने राजभवन पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में सीएम सुक्खू ने कहा कि ये एक शिष्टाचार के नाते राज्यपाल से भेंट थी. उन्होंने कहा कि हिमाचल में लोकसभा सहित विधानसभा की छह सीटों पर हुए उपचुनाव के चलते 16 मार्च को आचार संहिता लग गई थी. इस कारण पिछले करीब चार महीने से चुनाव की व्यस्तता की वजह से राज्यपाल से भेंट नहीं हो पाई थी, इसके कारण सरकार और राजभवन के बीच में कम्युनिकेशन गैप हो गया था. ऐसे में राज्यपाल से मिलकर सभी तरह की नाराजगी को दूर किया गया है.

'योगा डे सरकारी कार्यक्रम, उनकी नाराजगी सही'
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से शिष्टाचार की भेंट के दौरान प्रदेश से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर राज्यपाल की नाराजगी को दूर किया गया. उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने कुछ मुददों पर नाराजगी जताई है. इसमें योगा डे पर सरकारी कार्यक्रम पर जताई गई उनकी नाराजगी भी जायज है. वो संवैधानिक पद हैं इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए. योगा-डे के दिन शहर के मेयर भी उपस्थित नहीं थे. इसके अतिरिक्त कुछ विषयों पर कम्युनिकेशन गैप था, उन्हें भी राज्यपाल से मिलकर दूर कर दिया गया है. हिमाचल में विश्विद्यालय कुलपतियों की नियुक्ति न होने पर सीएम सुक्खू ने कहा कि संबंधित फाइल तीन-चार महीने पहले राज्यपाल ने वापस सरकार को भेज दी थी. ये फाइल विधि सचिव के पास ही पड़ी हैं. राज्यपाल चाहते हैं कि विश्वविद्यालय में शिक्षा का माहौल बना रहे, इसके लिए कुलपति की नियुक्ति होना जरूरी हैं. इस विषय को लेकर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है. निश्चित तौर पर राज्यपाल ने जो विषय उठाए हैं, उस पर सरकार पूरा गौर करेगी। भविष्य में इन सब बातों का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

सीएम सुक्खू ने की राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट
सीएम सुक्खू ने की राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट (ईटीवी भारत)
गोलीकांड की निंदा
प्रदेश में बिलासपुर गोलीकांड की सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने निंदा की है. उन्होंने कहा इस मामले में कानून के तहत कार्रवाई होगी। इस तरह की वारदात को हिमाचल में सहन नहीं किया जाएगा. चाहे वे किसी भी पार्टी से जुड़े हो. गलत बात हमेशा गलत होती है. वहीं, मानसून पर उन्होंने कहा कि बारिश से काफी नुकसान हो रहा है. चौपाल के नेरवा में भी बहुत नुकसान हुआ. इससे हमको सबक लेना है. उन्होंने प्रदेश वादियों से बरसात के मौसम में नदी और नालों से दूर रहने की अपील की है. बरसात में कभी भी बादल फटने से नदी और नालों में पानी का तेज बहाव आ जाता हैं. जिससे सतर्क रहने की जरूरत हैं.

ये भी पढ़ें: "हिमाचल में कानून व्यवस्था का निकला जनाजा, भाजपा के विरोध के बाद बिलासपुर गोलीकांड में बंबर ठाकुर का बेटा हुआ गिरफ्तार

सीएम सुक्खू ने की राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट (ईटीवी भारत)

शिमला: हिमाचल में राज्यपाल की ओर से गुरुवार को आयोजित की गई प्रेसवार्ता के एक दिन बाद ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मिलने राजभवन पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में सीएम सुक्खू ने कहा कि ये एक शिष्टाचार के नाते राज्यपाल से भेंट थी. उन्होंने कहा कि हिमाचल में लोकसभा सहित विधानसभा की छह सीटों पर हुए उपचुनाव के चलते 16 मार्च को आचार संहिता लग गई थी. इस कारण पिछले करीब चार महीने से चुनाव की व्यस्तता की वजह से राज्यपाल से भेंट नहीं हो पाई थी, इसके कारण सरकार और राजभवन के बीच में कम्युनिकेशन गैप हो गया था. ऐसे में राज्यपाल से मिलकर सभी तरह की नाराजगी को दूर किया गया है.

'योगा डे सरकारी कार्यक्रम, उनकी नाराजगी सही'
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से शिष्टाचार की भेंट के दौरान प्रदेश से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर राज्यपाल की नाराजगी को दूर किया गया. उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने कुछ मुददों पर नाराजगी जताई है. इसमें योगा डे पर सरकारी कार्यक्रम पर जताई गई उनकी नाराजगी भी जायज है. वो संवैधानिक पद हैं इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए. योगा-डे के दिन शहर के मेयर भी उपस्थित नहीं थे. इसके अतिरिक्त कुछ विषयों पर कम्युनिकेशन गैप था, उन्हें भी राज्यपाल से मिलकर दूर कर दिया गया है. हिमाचल में विश्विद्यालय कुलपतियों की नियुक्ति न होने पर सीएम सुक्खू ने कहा कि संबंधित फाइल तीन-चार महीने पहले राज्यपाल ने वापस सरकार को भेज दी थी. ये फाइल विधि सचिव के पास ही पड़ी हैं. राज्यपाल चाहते हैं कि विश्वविद्यालय में शिक्षा का माहौल बना रहे, इसके लिए कुलपति की नियुक्ति होना जरूरी हैं. इस विषय को लेकर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है. निश्चित तौर पर राज्यपाल ने जो विषय उठाए हैं, उस पर सरकार पूरा गौर करेगी। भविष्य में इन सब बातों का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

सीएम सुक्खू ने की राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट
सीएम सुक्खू ने की राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट (ईटीवी भारत)
गोलीकांड की निंदा
प्रदेश में बिलासपुर गोलीकांड की सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने निंदा की है. उन्होंने कहा इस मामले में कानून के तहत कार्रवाई होगी। इस तरह की वारदात को हिमाचल में सहन नहीं किया जाएगा. चाहे वे किसी भी पार्टी से जुड़े हो. गलत बात हमेशा गलत होती है. वहीं, मानसून पर उन्होंने कहा कि बारिश से काफी नुकसान हो रहा है. चौपाल के नेरवा में भी बहुत नुकसान हुआ. इससे हमको सबक लेना है. उन्होंने प्रदेश वादियों से बरसात के मौसम में नदी और नालों से दूर रहने की अपील की है. बरसात में कभी भी बादल फटने से नदी और नालों में पानी का तेज बहाव आ जाता हैं. जिससे सतर्क रहने की जरूरत हैं.

ये भी पढ़ें: "हिमाचल में कानून व्यवस्था का निकला जनाजा, भाजपा के विरोध के बाद बिलासपुर गोलीकांड में बंबर ठाकुर का बेटा हुआ गिरफ्तार

Last Updated : Jun 28, 2024, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.