ETV Bharat / state

"नालागढ़ के आजाद विधायक का नया नाम 'केएल बिके'", बागियों पर जमकर भड़के सीएम सुक्खू - CM Sukhu Targets MLA KL Thakur

CM Sukhu Targets Rebels: हिमाचल प्रदेश में 1 जून को मतदान होने हैं. ऐसे में प्रदेश में जोरों शोरों से चुनावी प्रचार हो रहा है. सीएम सुक्खू ने भी इस बीच नालागढ़ और बद्दी में ताबड़तोड़ रैलियां करते हुए लोकसभा प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के लिए वोट मांगे. इस दौरान सीएम के निशाने पर जयराम ठाकुर, कांग्रेस के बागी और सांसद सुरेश कश्यप रहे. केएल ठाकुर को भी सीएम ने 'केएल बिके' कहकर संबोधित किया.

CM Sukhu Targets Rebels
सीएम सुक्खू ने बागियों पर साधा निशाना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 19, 2024, 10:20 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में चुनावी सरगर्मियों के बीच सीएम सुक्खू ने नालागढ़ और बद्दी में ताबड़तोड़ रैलियां की और शिमला लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के हक में जनता से वोट मांगे. इस दौरान सीएम ने भाजपा और बागियों पर भी जमकर तंज कसे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि नालागढ़ के आजाद विधायक बिके हुए हैं. यह पहले ऐसे आजाद विधायक हैं, जो इस्तीफा स्वीकार करवाने के लिए विधानसभा के बाहर धरना दे रहे हैं. हाईकोर्ट में इस्तीफा मंजूर कराने गए, लेकिन वहां भी मुंह की खानी पड़ी.

"नालागढ़ के विधायक का नया नाम केएल बिके है. उन्हें मेरी तरफ से दिया गया सम्मान नहीं, भाजपा की तरफ से अटैची में भरकर दिया गया सामान पसंद आया. बिकाऊ पूर्व विधायक आजाद चुनकर गए थे, उन्हें किस बात का डर था. वह भाजपा की राजनीतिक मंडी में बिके हैं, इसलिए एक माह तक घर नहीं आए. वह भी सरकार गिराने के लिए भाजपा की ओर से रची गई साजिश में शामिल हैं." - सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री

सीएम सुक्खू ने निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने नालागढ़ की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी गई, लेकिन केएल को सार्वजनिक नहीं बल्कि निजी विकास चाहिए था. भाजपा को सत्ता की इतनी भूख लगी है कि कांग्रेस के छह विधायक ही खरीद लिए. यह कांग्रेस सरकार के 14 महीनों के कार्यकाल में हुए जनहित के कार्यों का भी डर है. भाजपा को जनता की अदालत का सामना करने से डर लग रहा है. सीएम ने कहा कि हम अपने कामों का हिसाब लेकर जनता की अदालत में आए हैं. हमें और हमारी सरकार को न कोई डर है न खतरा है.

'4 जून को खिसकेगी जयराम के पैरों से जमीन'

जयराम ठाकुर को आड़े हाथों लेते हुए सीएम सुक्खू ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भविष्य वक्ता बनकर कह रहे हैं कि 4 जून को दो सरकारें बनेंगी, लेकिन उनके पैरों तले जमीन तब खिसकेगी जब न तो छह बिके हुए पूर्व विधायक जीतेंगे, न ही चारों लोकसभा उम्मीदवार. जनता वोट को नोट से खरीदने वाली भाजपा को सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि इस खरीद फरोख्त व भ्रष्टाचार की राजनीति को खत्म करना है. हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार के चोर दरवाजों को बंद करके ही 2200 करोड़ रुपये एक साल में अतिरिक्त राजस्व जुटाया है. हमने दो विधायकों को इसलिए लोकसभा चुनाव में उतारा, ताकि भाजपा को यह समझ आ जाए कि कांग्रेस सरकार पूर्ण बहुमत के साथ मजबूत है, चूंकि जयराम ठाकुर का गणित बेहद कमजोर है.

CM Sukhu Rally in Nalagarh and Baddi
नालागढ़ और बद्दी में सीएम सुक्खू की ताबड़तोड़ रैलियां (ETV Bharat)

सुरेश कश्यप पर बोला तीखा हमला

सीएम ने सुरेश कश्यप पर भी जोरदार जुबानी हमला बोला. सीएम ने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप जनता की वोट से चुनकर गए, लेकिन जीतने के बाद लोगों को भूल गए. आपदा में लोगों की पीड़ा नहीं जानी, प्रदेश को विशेष राहत पैकेज दिलाने के लिए प्रधानमंत्री के पास जाने की तो उनके पास हिम्मत नहीं है, वह चिट्ठी लिखने का साहस भी नहीं जुटा पाए. उन्हें सांसद रहने का कोई हक नहीं है. उन्होंने लोगों से जुड़ा कोई सवाल संसद में नहीं पूछा, इसलिए कांग्रेस उम्मीदवार विनोद सुल्तानपुरी को चुनकर संसद भेजें. विनोद लोगों की समस्याओं का समाधान कराने का माद्दा रखते हैं.

'बिकाऊ विधायक कांग्रेस के नहीं, जनता के क्या होंगे'

बद्दी में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वर्तमान चुनाव लीड, सरकार या कुर्सी का नहीं, लोकतंत्र की भविष्य की दशा और दिशा तय करने का है. बात हिमाचल की अस्मिता और स्वाभिमान की है, क्योंकि राज्यसभा चुनाव में भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या की है. मैंने राजनीति में कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया है. लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत जनबल है, धनबल नहीं. जो बिकाऊ विधायक कांग्रेस के नहीं हुए, वह जनता के क्या होंगे. 2027 तक हिमाचल आत्मनिर्भर और 2032 तक देश का सबसे समृद्ध राज्य बनेगा.

ये भी पढ़ें: "दर्जी के पास ही पड़ा रहेगा जयराम का नया काला कोट, दिन में सपने देखना छोड़ दें" सीएम सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष पर कसा तंज

ये भी पढे़ं: हाथ को मिलेगा जनता का साथ या फिर बागी खिलाएंगे कमल, लोकसभा के रण से ज्यादा छह सीटों के उपचुनाव की चर्चा

सोलन: हिमाचल प्रदेश में चुनावी सरगर्मियों के बीच सीएम सुक्खू ने नालागढ़ और बद्दी में ताबड़तोड़ रैलियां की और शिमला लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के हक में जनता से वोट मांगे. इस दौरान सीएम ने भाजपा और बागियों पर भी जमकर तंज कसे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि नालागढ़ के आजाद विधायक बिके हुए हैं. यह पहले ऐसे आजाद विधायक हैं, जो इस्तीफा स्वीकार करवाने के लिए विधानसभा के बाहर धरना दे रहे हैं. हाईकोर्ट में इस्तीफा मंजूर कराने गए, लेकिन वहां भी मुंह की खानी पड़ी.

"नालागढ़ के विधायक का नया नाम केएल बिके है. उन्हें मेरी तरफ से दिया गया सम्मान नहीं, भाजपा की तरफ से अटैची में भरकर दिया गया सामान पसंद आया. बिकाऊ पूर्व विधायक आजाद चुनकर गए थे, उन्हें किस बात का डर था. वह भाजपा की राजनीतिक मंडी में बिके हैं, इसलिए एक माह तक घर नहीं आए. वह भी सरकार गिराने के लिए भाजपा की ओर से रची गई साजिश में शामिल हैं." - सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री

सीएम सुक्खू ने निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने नालागढ़ की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी गई, लेकिन केएल को सार्वजनिक नहीं बल्कि निजी विकास चाहिए था. भाजपा को सत्ता की इतनी भूख लगी है कि कांग्रेस के छह विधायक ही खरीद लिए. यह कांग्रेस सरकार के 14 महीनों के कार्यकाल में हुए जनहित के कार्यों का भी डर है. भाजपा को जनता की अदालत का सामना करने से डर लग रहा है. सीएम ने कहा कि हम अपने कामों का हिसाब लेकर जनता की अदालत में आए हैं. हमें और हमारी सरकार को न कोई डर है न खतरा है.

'4 जून को खिसकेगी जयराम के पैरों से जमीन'

जयराम ठाकुर को आड़े हाथों लेते हुए सीएम सुक्खू ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भविष्य वक्ता बनकर कह रहे हैं कि 4 जून को दो सरकारें बनेंगी, लेकिन उनके पैरों तले जमीन तब खिसकेगी जब न तो छह बिके हुए पूर्व विधायक जीतेंगे, न ही चारों लोकसभा उम्मीदवार. जनता वोट को नोट से खरीदने वाली भाजपा को सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि इस खरीद फरोख्त व भ्रष्टाचार की राजनीति को खत्म करना है. हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार के चोर दरवाजों को बंद करके ही 2200 करोड़ रुपये एक साल में अतिरिक्त राजस्व जुटाया है. हमने दो विधायकों को इसलिए लोकसभा चुनाव में उतारा, ताकि भाजपा को यह समझ आ जाए कि कांग्रेस सरकार पूर्ण बहुमत के साथ मजबूत है, चूंकि जयराम ठाकुर का गणित बेहद कमजोर है.

CM Sukhu Rally in Nalagarh and Baddi
नालागढ़ और बद्दी में सीएम सुक्खू की ताबड़तोड़ रैलियां (ETV Bharat)

सुरेश कश्यप पर बोला तीखा हमला

सीएम ने सुरेश कश्यप पर भी जोरदार जुबानी हमला बोला. सीएम ने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप जनता की वोट से चुनकर गए, लेकिन जीतने के बाद लोगों को भूल गए. आपदा में लोगों की पीड़ा नहीं जानी, प्रदेश को विशेष राहत पैकेज दिलाने के लिए प्रधानमंत्री के पास जाने की तो उनके पास हिम्मत नहीं है, वह चिट्ठी लिखने का साहस भी नहीं जुटा पाए. उन्हें सांसद रहने का कोई हक नहीं है. उन्होंने लोगों से जुड़ा कोई सवाल संसद में नहीं पूछा, इसलिए कांग्रेस उम्मीदवार विनोद सुल्तानपुरी को चुनकर संसद भेजें. विनोद लोगों की समस्याओं का समाधान कराने का माद्दा रखते हैं.

'बिकाऊ विधायक कांग्रेस के नहीं, जनता के क्या होंगे'

बद्दी में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वर्तमान चुनाव लीड, सरकार या कुर्सी का नहीं, लोकतंत्र की भविष्य की दशा और दिशा तय करने का है. बात हिमाचल की अस्मिता और स्वाभिमान की है, क्योंकि राज्यसभा चुनाव में भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या की है. मैंने राजनीति में कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया है. लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत जनबल है, धनबल नहीं. जो बिकाऊ विधायक कांग्रेस के नहीं हुए, वह जनता के क्या होंगे. 2027 तक हिमाचल आत्मनिर्भर और 2032 तक देश का सबसे समृद्ध राज्य बनेगा.

ये भी पढ़ें: "दर्जी के पास ही पड़ा रहेगा जयराम का नया काला कोट, दिन में सपने देखना छोड़ दें" सीएम सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष पर कसा तंज

ये भी पढे़ं: हाथ को मिलेगा जनता का साथ या फिर बागी खिलाएंगे कमल, लोकसभा के रण से ज्यादा छह सीटों के उपचुनाव की चर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.