शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला जिले के चौपाल दौरे पर नेरवा पहुंचे. जहां उन्होंने ₹73.43 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा भाजपा ने कुछ दिन पूर्व प्रदेश की लोकतांत्रिक सरकार को अनैतिक तरीकों से गिराने का प्रयास किया, लेकिन विपक्ष के ऐसे इरादे कभी सफल नहीं होंगे.
सभी गारंटियों को पूरा करेगी सरकार: सीएम सुक्खू ने कहा कांग्रेस सरकार अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी. कांग्रेस अपने चुनावी घोषणा में जनता से जो 10 गारंटियों का वादा किया है, इसे सरकार पूरा कर रही है. इसी कड़ी में सरकार ने 5 गारंटियों पूरा कर लिया है. बाकी बची 5 गारंटियों को जल्द ही पूरा किया जाएगा.
महिलाओं को 1500 की सम्मान निधि: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार ने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना के तहत 1500 रुपए मासिक देने की अपनी पांचवी गारंटी पूरी की है. इस योजना के कार्यान्वयन पर ₹800 करोड़ वार्षिक खर्च होंगे. इस निर्णय से प्रदेश की करीब पांच लाख महिलाएं लाभान्वित होंगी.
कर्मचारियों को ओपीएस का लाभ: सीएम ने कहा इस योजना के तहत शीघ्र ही फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी. इसी तरह से सरकार ने सत्ता संभालते ही 1.36 लाख सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया हैं. सभी सरकारी विद्यालयों में पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम शुरू करने की गारंटी हिमाचल के भविष्य को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने में सहायता करेगी. सरकार ने मनरेगा के तहत दी जा रही दिहाड़ी में 60 रुपए की वृद्धि की है.
गाय-भैंस के दूध का समर्थन मूल्य: सीएम सुक्खू ने कहा इसके अलावा ग्रामीणों की आर्थिक स्थित मजबूत करने को गाय के दूध के क्रय मूल्य को 32 से बढ़ाकर 45 रुपए प्रति लीटर और भैंस के दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाकर 55 रूपए प्रति लीटर कर चौथी गांरटी पूरी की है. प्राकृतिक खेती के माध्यम से प्राप्त गेहूं और मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदान करने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य है.
ये भी पढ़ें: वाटर सेस कमीशन में पानी की तरह बह गया सुखविंदर सरकार का डेढ़ करोड़, वकील की एक दिन की 34 लाख फीस भी नहीं आई काम