ETV Bharat / state

दिल्ली पहुंचे हिमाचल के तीन बड़े नेता, जानें क्या है वजह ? - HIMACHAL LEADERS IN DELHI

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री दिल्ली दौर पर है.

दिल्ली पहुंचे हिमाचल के तीन बड़े नेता
दिल्ली पहुंचे हिमाचल के तीन बड़े नेता (FILE)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 29, 2024, 4:08 PM IST

शिमला: हिमाचल के तीन बड़े नेता आज दिल्ली में हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने दिल्ली में डेरा डाला हुआ है. सीएम सुक्खू पिछले कुछ दिनों से देश की राजधानी में ही हैं. वहीं, प्रतिभा सिंह भी बीते दिन दिल्ली के लिए रवाना हुई थीं. ये दोनों ही नेता आज दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की मीटिंग में हिस्सा लेंगे. जिसमें पार्टी को मजबूत करने को लेकर रणनीति लेने के साथ कुछ निर्णय भी लिए जाएंगे.

हिमाचल में नए साल में कांग्रेस के नए संगठन का भी गठन होना है. ऐसे प्रदेश के ये बड़े नेता संगठन को लेकर हाईकमान से भी चर्चा करेंगे. वहीं, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे.

दो साल के समारोह के लिए न्योता

दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक खत्म होने के बाद सीएम सुक्खू का अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ मुलाकात का भी समय तय है. ऐसे में इस दौरान मुख्यमंत्री सरकार दो साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में बिलासपुर में आयोजित होने वाले समारोह में आने का भी न्योता देंगे. वहीं, इस दौरान प्रदेश में भरे जाने वाले एक मंत्री पद को लेकर भी चर्चा हो सकती है.

प्रदेश की सुक्खू सरकार को 11 दिसंबर को दो साल का कार्यकाल पूरा हो जाएगा. लेकिन सरकार में मंत्री का अभी भी एक पद खाली चल रहा है. इस तरह से अब मुख्यमंत्री पर भी मंत्री पद भरने को लेकर दबाव है. वहीं, पूर्व सीपीएस और विधायक भी सरकार के दो साल पूरा होने पर मंत्री पद भरे जाने को लेकर उम्मीद लगाए बैठे हैं.

फीडबैक लेकर दिल्ली लौट चुके हैं राष्ट्रीय सचिव

प्रदेश में कांग्रेस के नए संगठन को लेकर दो राष्ट्रीय सचिव एवं सह प्रभारियों चेतन चौहान और विविद चौधरी को हिमाचल भेजा गया था. जिन्होंने तीन दिन तक शिमला में प्रदेश कांग्रेस, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल व दूसरे फ्रंटल संगठनों के नेताओं से फीडबैक लेकर दिल्ली लौट गए हैं. जिसके बाद अब होलीलॉज और सुक्खू गुट ने अपने-अपने समर्थकों की ताजपोशी को लेकर लॉबिंग तेज कर दी.

सीएम कल लौटेंगे वापस

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कल दिल्ली से वापस लौटेंगे. वे दिल्ली से सीधे जिला शिमला के रोहड़ू पहुंचेंगे. यहां पर सीएम सीए स्टोर और आयुर्वेदिक अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वह सीएम सुक्खू रोहडू की जनता के लिए करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. जिसके बाद सीएम वापस शिमला लौटेंगे.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मिले सीएम सुक्खू, हिमाचल के लिए मांगा विशेष औद्योगिक पैकेज

शिमला: हिमाचल के तीन बड़े नेता आज दिल्ली में हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने दिल्ली में डेरा डाला हुआ है. सीएम सुक्खू पिछले कुछ दिनों से देश की राजधानी में ही हैं. वहीं, प्रतिभा सिंह भी बीते दिन दिल्ली के लिए रवाना हुई थीं. ये दोनों ही नेता आज दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की मीटिंग में हिस्सा लेंगे. जिसमें पार्टी को मजबूत करने को लेकर रणनीति लेने के साथ कुछ निर्णय भी लिए जाएंगे.

हिमाचल में नए साल में कांग्रेस के नए संगठन का भी गठन होना है. ऐसे प्रदेश के ये बड़े नेता संगठन को लेकर हाईकमान से भी चर्चा करेंगे. वहीं, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे.

दो साल के समारोह के लिए न्योता

दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक खत्म होने के बाद सीएम सुक्खू का अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ मुलाकात का भी समय तय है. ऐसे में इस दौरान मुख्यमंत्री सरकार दो साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में बिलासपुर में आयोजित होने वाले समारोह में आने का भी न्योता देंगे. वहीं, इस दौरान प्रदेश में भरे जाने वाले एक मंत्री पद को लेकर भी चर्चा हो सकती है.

प्रदेश की सुक्खू सरकार को 11 दिसंबर को दो साल का कार्यकाल पूरा हो जाएगा. लेकिन सरकार में मंत्री का अभी भी एक पद खाली चल रहा है. इस तरह से अब मुख्यमंत्री पर भी मंत्री पद भरने को लेकर दबाव है. वहीं, पूर्व सीपीएस और विधायक भी सरकार के दो साल पूरा होने पर मंत्री पद भरे जाने को लेकर उम्मीद लगाए बैठे हैं.

फीडबैक लेकर दिल्ली लौट चुके हैं राष्ट्रीय सचिव

प्रदेश में कांग्रेस के नए संगठन को लेकर दो राष्ट्रीय सचिव एवं सह प्रभारियों चेतन चौहान और विविद चौधरी को हिमाचल भेजा गया था. जिन्होंने तीन दिन तक शिमला में प्रदेश कांग्रेस, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल व दूसरे फ्रंटल संगठनों के नेताओं से फीडबैक लेकर दिल्ली लौट गए हैं. जिसके बाद अब होलीलॉज और सुक्खू गुट ने अपने-अपने समर्थकों की ताजपोशी को लेकर लॉबिंग तेज कर दी.

सीएम कल लौटेंगे वापस

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कल दिल्ली से वापस लौटेंगे. वे दिल्ली से सीधे जिला शिमला के रोहड़ू पहुंचेंगे. यहां पर सीएम सीए स्टोर और आयुर्वेदिक अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वह सीएम सुक्खू रोहडू की जनता के लिए करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. जिसके बाद सीएम वापस शिमला लौटेंगे.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मिले सीएम सुक्खू, हिमाचल के लिए मांगा विशेष औद्योगिक पैकेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.