कांगड़ा: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान जल्द कर सकती है. शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस CEC की बैठक होनी है. जिसमें हिमाचल प्रदेश की 4 सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग सकती है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी सीईसी बैठक में शामिल होंगे. दिल्ली के लिए कांगड़ा हवाई अड्डे से रवाना होते वक्त सीएम सुक्खू ने मीडिया से बात की.
"आज दिल्ली में सीईसी की बैठक होने वाली है और निश्चित तौर पर इस बैठक में लोकसभा व उपचुनावों के लिए प्रत्याशियों की चर्चा होगी. कुछ नाम शॉर्टलिस्ट किए गए हैं उनके नामों पर चर्चा के बाद नामों की घोषणा की जाएगी."- सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश
कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का जोरदार स्वागत किया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो गए. गौरतलब है कि हिमाचलमें लोकसभा के साथ-साथ 6 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होने हैं. चुनाव आयोग की ओर से इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है और लोकसभा की 4 और विधानसभा की 6 सीटों पर 1 जून को मतदान होना है.
हिमाचल में प्रत्याशी चुनने के मामले में बीजेपी ने बाजी मार ली है. बीजेपी ने लोकसभा की चारों और विधानसभा की 6 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवार तय कर दिए हैं और इन दिनों प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हैं. वहीं कांग्रेस में अब भी मंथन का दौर जारी है. माना जा रहा है कि शनिवार को सीईसी की बैठक के बाद लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान संभव है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों पर फैसला आज, सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक में लगेगी मुहर