ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मिले सीएम सुक्खू, हिमाचल के लिए मांगा विशेष औद्योगिक पैकेज

दिल्ली पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की. साथ ही हिमाचल के लिए विशेष औद्योगिक पैकेज की मांग की.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मिले सीएम सुक्खू
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मिले सीएम सुक्खू (@DPR)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 3 hours ago

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पिछले तीन दिनों से दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के बड़े राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात कर संगठन और मंत्री पद भरने को लेकर चर्चा की है. वहीं, हिमाचल की मदद के लिए केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम सुक्खू ने दिल्ली में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की.

इस दौरान सीएम सुखविंदर ने केंद्रीय मंत्री से जम्मू-कश्मीर की तर्ज पर हिमाचल के लिए विशेष औद्योगिक पैकेज की मांग की. उन्होंने कहा कि संतुलित क्षेत्रीय विकास सुनिश्चित करने के लिए यह समय की मांग है कि जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश को विशेष औद्योगिक पैकेज प्रदान किया जाए.

सीएम सुक्खू ने कहा, "हिमाचल जैसे पहाड़ी क्षेत्रों के लिए पहले की तरह परिवहन सब्सिडी योजना को फिर से शुरू करने का भी आग्रह किया. प्रदेश में कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण परिवहन की लागत काफी अधिक है, इससे औद्योगिक उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा देने में काफी मदद मिलेगी. उन्होंने निर्यात प्रोत्साहन के लिए औद्योगिक अधोसंरचना विकास परियोजनाओं, गुणवत्ता परीक्षण प्रयोगशालाओं और प्रमाणन प्रयोगशालाओं के लिए उदार वित्तीय सहायता देने का भी आग्रह किया.

केंद्रीय मंत्री ने मांगे पूरी करने का आश्वासन

सीएम सुक्खू औद्योगिक विकास योजना (आईडीएस) के तहत पूंजीगत सब्सिडी की लंबित राशि जारी करने और आईडीएस के तहत लंबित मामलों को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया. वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार की सभी मांगों और मुद्दों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा और प्रदेश को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी. इस दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार राम सुभग सिंह और राज्य के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: राधा स्वामी सत्संग ब्यास के भोटा अस्पताल को बचाने की कवायद, सीएम सुक्खू ने सन्डे को बुलाई हाई लेवल मीटिंग

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पिछले तीन दिनों से दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के बड़े राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात कर संगठन और मंत्री पद भरने को लेकर चर्चा की है. वहीं, हिमाचल की मदद के लिए केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम सुक्खू ने दिल्ली में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की.

इस दौरान सीएम सुखविंदर ने केंद्रीय मंत्री से जम्मू-कश्मीर की तर्ज पर हिमाचल के लिए विशेष औद्योगिक पैकेज की मांग की. उन्होंने कहा कि संतुलित क्षेत्रीय विकास सुनिश्चित करने के लिए यह समय की मांग है कि जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश को विशेष औद्योगिक पैकेज प्रदान किया जाए.

सीएम सुक्खू ने कहा, "हिमाचल जैसे पहाड़ी क्षेत्रों के लिए पहले की तरह परिवहन सब्सिडी योजना को फिर से शुरू करने का भी आग्रह किया. प्रदेश में कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण परिवहन की लागत काफी अधिक है, इससे औद्योगिक उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा देने में काफी मदद मिलेगी. उन्होंने निर्यात प्रोत्साहन के लिए औद्योगिक अधोसंरचना विकास परियोजनाओं, गुणवत्ता परीक्षण प्रयोगशालाओं और प्रमाणन प्रयोगशालाओं के लिए उदार वित्तीय सहायता देने का भी आग्रह किया.

केंद्रीय मंत्री ने मांगे पूरी करने का आश्वासन

सीएम सुक्खू औद्योगिक विकास योजना (आईडीएस) के तहत पूंजीगत सब्सिडी की लंबित राशि जारी करने और आईडीएस के तहत लंबित मामलों को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया. वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार की सभी मांगों और मुद्दों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा और प्रदेश को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी. इस दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार राम सुभग सिंह और राज्य के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: राधा स्वामी सत्संग ब्यास के भोटा अस्पताल को बचाने की कवायद, सीएम सुक्खू ने सन्डे को बुलाई हाई लेवल मीटिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.