शिमला: हिमाचल के मुख्यमंत्री आज दिल्ली में है. उनका पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात का कार्यक्रम तय है. इस दौरान वे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात कर सरकार के दो साल जश्न समारोह में शामिल होने का निमंत्रण देंगे. वहीं, सीएम सुक्खू शीर्ष नेतृत्व से हिमाचल में गठित होने वाली नई कार्यकारिणी को लेकर भी चर्चा कर सकते है. ताकि वे अपने समर्थकों को संगठन में महत्वपूर्ण पदों में एडजस्ट करवा सके.
जेपी नड्डा के गृह जिला में होगा सुक्खू सरकार का जश्न: हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार का दो साल का कार्यकाल 11 दिसंबर को पूरा हो रहा है. इस पल को यादगार बनाने के लिए सुक्खू सरकार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के गृह जिला बिलासपुर में मनाने जा रही है. ऐसे में जश्न समारोह के दौरान कांग्रेस अपनी ताकत दिखाकर भाजपा पर अपना प्रभाव दिखाने में कोई कमी नहीं रखेगी. कांग्रेस ने दो साल के जश्न समारोह 25 हजार लोगों के लाए जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए सभी पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेवारी दी जा रही है.
प्रतिभा सिंह पहले ही कर चुकी है मुलाकात: पिछले दिनों दिल्ली दौरे पर गई कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह पहले ही हाईकमान से मुलाकात कर चुकी है. प्रतिभा सिंह ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला से मुलाकात कर कार्यकारिणी को लेकर चर्चा कर चुकी है. इन दिनों प्रतिभा सिंह शिमला हैं. ऐसे में संगठन में जगह पाने के लिए समर्थक प्रतिभा सिंह से मुलाकात कर रहे हैं. वहीं, प्रतिभा सिंह ने भी अपने समर्थकों के लिए दिल्ली में लॉबिंग की है. अब सीएम सुक्खू दिल्ली में अपने खेमे के नेताओं की संगठन में ताजपोशी के लिए चर्चा करेंगे.
प्रदेश में कांग्रेस की कार्यकारिणी की गई है भंग: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की सिफारिश पर प्रदेश सहित जिला और ब्लॉक स्तर पर कार्यकारिणी को भंग कर दिया था, इसके बाद अब हिमाचल में जल्द ही कार्यकारिणी का गठन होगा. जिसके लिए फीडबैक लेने के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है. जिसकी फीडबैक के आधार पर पार्टी के लिए कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को संगठन में स्थान दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: संजौली मस्जिद मामला: वक्फ बोर्ड ने कोर्ट में पेश किया शपथ पत्र, 30 नवंबर को सुनवाई तय