शिमला: प्रदेश की राजधानी शिमला में सद्भावना दिवस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को छोटा शिमला स्थित राजीव चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की जयन्ती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को सद्भावना दिवस पर शपथ भी दिलाई. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी को आधुनिक भारत निर्माता के रूप में जाना जाता है. प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान उन्होंने लोगों और समाज की सोच को बदलने के लिए अनेक दूरदर्शी निर्णय लिए.
सीएम ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने का श्रेय भी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को जाता है. लोकतंत्र की मजबूती के लिए महिलाओं की राजनीति में भागीदारी आवश्यक है. राजनीति में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज व नगर निकाय संस्थाओं में 33 फीसदी आरक्षण राजीव गांधी की देन है. उन्होंने कहा कि लोकसभा, विधानसभाओं में भी वो महिलाओ के आरक्षण के समर्थन में थे. वर्तमान में सोनिया गांधी ने उनकी सोच को आगे बढ़ाते हुए राज्यसभा मे महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में 33 फीसदी आरक्षण देने की मांग की है.
'राजीव गांधी ने लाए कई बदलाव'
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राजीव गांधी आधुनिक भारत के निर्माता हैं. राजीव गांधी ने अपने प्रधानमंत्री काल मे कई ऐसे परिवर्तन किए जिससे समाज में कई बदलाव आए हैं. उनके किए बदलाव के कारण भारत के लोकतंत्र का स्तम्भ आज मजबूती से खड़ा है. राजीव गांधी जब देश प्रधानमंत्री बने तो मैं उस समय NSUI का प्रदेश अध्यक्ष था. उस दौरान हमने वोट देने की आयु 21 से 18 वर्ष घटाने के मांग रखी थी. NSUI की इस मांग पर राजीव गांधी ने वोट देने की आयु 21 साल से घटाकर 18 वर्ष की थीं उन्होंने कहा कि देश के युवाओं के लिए राजीव गांधी की ये सबसे बड़ी देन है.
'संचार क्रांति के नायक'
सीएम सुक्खू ने कहा कि अमेरिका ने जब भारत को सुपर कंप्यूटर देने के लिए इंकार कर दिया तो राजीव गांधी ने संकल्प लिया कि वो देश मे संचार क्रांति लाएंगे, जिसके बाद संचार के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए. राजीव गांधी की रखी नींव व सोच से आज दुनिया भर में टेक्नोलॉजी की क्षेत्र में भारत का डंका बज रहा है.
ये भी पढ़ें: इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, फ्लैश फ्लड की भी चेतावनी