ETV Bharat / state

शिमला में एशियाई राफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन, सीएम सुक्खू करेंगे शुभारंभ - CM Sukhvinder Singh Sukhu

Asian Rafting Championship 2024: शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में आज सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू एशियाई राफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 का शुभारंभ करेंगे. इस राफ्टिंग चैंपियनशिप से प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. पढ़िए पूरी खबर...

Asian Rafting Championship 2024
सीएम सुक्खू करेंगे शुभारंभ
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 4, 2024, 6:57 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में भले ही सुक्खू सरकार पर राजनीतिक संकट पूरी तरह से नहीं टला हो, लेकिन सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू इन सबके बीच कई कार्यक्रमों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज सीएम सुक्खू हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रिज मैदान में एशियाई राफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 का शुभारंभ करेंगे.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज (4 मार्च 2024) सुबह 11 बजे शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान से एशियाई राफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 का उद्घाटन करेंगे. इस बारे में उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एशियाई राफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन पनदोआ में सतलुज नदी पर 4 से 9 मार्च 2024 तक किया जा रहा है, जिसमें लगभग 20 टीमों के 100 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं.

उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप का आयोजन वर्ल्ड राफ्टिंग फेडरेशन, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन शिमला के सहयोग से करवाया जा रहा है. प्रतियोगिता में सुरक्षा और बचाव प्रोटोकॉल का ध्यान भारतीय सेना द्वारा रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि एशियाई राफ्टिंग चैंपियनशिप के आयोजन से प्रदेश में विशेषकर जिला शिमला में साहसिक खेलों को बढ़ावा मिलेगा.

वहीं, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 4 और 5 मार्च को जुब्बल क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे और इस दौरान वह विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस दौरान वे जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. शिक्षा मंत्री 4 मार्च को धार में पशु औषधालय का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद, दोची में ग्राम पंचायत मंढोल, कथासु, कोट-काइना, बराल और धार के विभिन्न क्षेत्रों में शेष बचे घरों के लिए दोची से कोट-काइना (स्टेज-2) उठाऊ जल आपूर्ति परियोजना का शुभारंभ करेंगे.

ये भी पढ़ें: आज भी बंद रहेंगे कुल्लू उपमंडल के शिक्षण संस्थान, प्रशासन ने जारी की अधिसूचना

शिमला: हिमाचल प्रदेश में भले ही सुक्खू सरकार पर राजनीतिक संकट पूरी तरह से नहीं टला हो, लेकिन सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू इन सबके बीच कई कार्यक्रमों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज सीएम सुक्खू हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रिज मैदान में एशियाई राफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 का शुभारंभ करेंगे.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज (4 मार्च 2024) सुबह 11 बजे शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान से एशियाई राफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 का उद्घाटन करेंगे. इस बारे में उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एशियाई राफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन पनदोआ में सतलुज नदी पर 4 से 9 मार्च 2024 तक किया जा रहा है, जिसमें लगभग 20 टीमों के 100 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं.

उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप का आयोजन वर्ल्ड राफ्टिंग फेडरेशन, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन शिमला के सहयोग से करवाया जा रहा है. प्रतियोगिता में सुरक्षा और बचाव प्रोटोकॉल का ध्यान भारतीय सेना द्वारा रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि एशियाई राफ्टिंग चैंपियनशिप के आयोजन से प्रदेश में विशेषकर जिला शिमला में साहसिक खेलों को बढ़ावा मिलेगा.

वहीं, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 4 और 5 मार्च को जुब्बल क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे और इस दौरान वह विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस दौरान वे जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. शिक्षा मंत्री 4 मार्च को धार में पशु औषधालय का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद, दोची में ग्राम पंचायत मंढोल, कथासु, कोट-काइना, बराल और धार के विभिन्न क्षेत्रों में शेष बचे घरों के लिए दोची से कोट-काइना (स्टेज-2) उठाऊ जल आपूर्ति परियोजना का शुभारंभ करेंगे.

ये भी पढ़ें: आज भी बंद रहेंगे कुल्लू उपमंडल के शिक्षण संस्थान, प्रशासन ने जारी की अधिसूचना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.