मंडी: करसोग में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर और मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि कंगना एक अच्छी अभिनेत्री तो है, लेकिन जयराम ठाकुर एक फ्लॉप डायरेक्टर हैं. ऐसे में कंगना की राजनीति में फिल्म कहां से हिट होगी?
मंडी जिला के करसोग में आयोजित एक चुनावी जनसभा को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा कैंडिडेट कंगना रनौत पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "कंगना रनौत को रोज भाजपा के लोग संबंधित क्षेत्र की एक स्क्रिप्ट पकड़ा देते हैं और कंगना भी उसे फिल्मी अंदाज में बोलना शुरू कर देती हैं. कई बार स्क्रिप्ट और अभिनेत्री तो अच्छी होती है, लेकिन डायरेक्शन ठीक न होने से भी फिल्म फ्लॉप हो जाती है. कुछ ऐसे ही फ्लॉप डायरेक्टर जयराम ठाकुर भी हैं. ऐसे में उनकी फिल्म कैसे हिट होगी".
सीएम सुक्खू ने कंगना की तारीफ की. उन्होंने कहा कंगना में कोई कमी नहीं है. उसने संघर्ष से फिल्मी दुनिया में अपना नाम कमाया है. लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह में भी कोई कमी नहीं है. सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि आपदा के समय में कंगना को हिमाचल सरकार के आपदा राहत कोष का खाता नहीं मिला. जबकि उसी खाते में अभिनेता आमीर खान ने 25 लाख की राहत राशि भेजी.
सीएम ने कहा आज कंगना को जयराम ठाकुर ने अपनी जान बचाने के लिए मैदान में उतारा है. क्योंकि कंगना नहीं होती तो जयराम को चुनाव लड़ना पड़ता और वह बूरी तरह से हारते. उन्होंने जनता से कहा विक्रमादित्य सिंह को जीताकर भेजो. क्षेत्र के जो भी काम विक्रमादित्य सिंह और स्थानीय नेता द्वारा बताए जाएंगे, उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 'बहू का सम्मान करना भूले मां और बेटा, शहजादे ने पत्नी को किया प्रताड़ित', कंगना का प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य पर वार