ETV Bharat / state

"बिना सोचे-समझे शुरू की गई थी हिमकेयर योजना, निजी अस्पतालों के थे अलग-अलग रेट" - Himcare Yojana in Himachal

CM on Himcare Yojana: हिमकेयर योजना को लेकर सीएम सुक्खू ने शिमला में पूर्व की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा इस योजना के तहत कुछ प्राइवेट अस्पताल इलाज के मनमाने बिल बना रहे थे. डिटेल में पढ़ें खबर...

CM SUKHU ON HIMCARE YOJANA
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 4, 2024, 8:40 PM IST

शिमला: हिमाचल में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने हिमकेयर योजना को लेकर व्यवस्था परिवर्तन किया है. प्रदेशभर में सरकारी क्षेत्र में सेवाएं दे रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को अस्पतालों में एडमिट होने पर हिमकेयर सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (ETV Bharat)

डॉ. यशवंत सिंह परमार की 118वीं जयंती के अवसर पर मीडिया से बातचीत में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा "सरकारी क्षेत्र में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को सरकार इलाज करने पर रिफंड देती है. ऐसे में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को हिमकेयर में लाने की जरूरत नहीं है"

एक इलाज का अलग-अलग बिल

सीएम सुक्खू ने कहा "बीजेपी सरकार में हिमकेयर योजना बिना सोचे-समझे शुरू की गई थी जिसमें सुधार की जरूरत थी. हिमकेयर योजना को बंद नहीं किया गया है बल्कि प्राइवेट अस्पतालों के साथ इंपैलनमेंट को बंद किया है." सीएम ने कहा "कुछ प्राइवेट अस्पतालों में इस तरह की शिकायतें प्राप्त हुई हैं कि एक निजी अस्पताल में हर्निया का ऑपरेशन 25 हजार रुपये में हो रहा था तो किसी दूसरे निजी अस्पताल में हर्निया का ऑपरेशन करने पर 1 लाख रुपये का बिल थमाया जा रहा था."

सीएम ने कहा वित्त मंत्री होने के नाते मैनें इसका अध्ययन किया तो पाया कि हिमकेयर कार्ड को लेकर काफी गड़बड़ियां की जा रही थीं. इस योजना को लेकर कोई भी पारदर्शिता नहीं थी. इसको देखते हुए अब निजी अस्पतालों में हिमकेयर कार्ड की सुविधा को बंद करने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों जैसे मेडिकल कॉलेजों और सिविल अस्पतालों में हिमकेयर कार्ड की सुविधा को जारी रखा गया है. यहां पर जरूरतमंद योजना का फायदा उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना को लेकर सरकार ने सुधार किया है जिसकी बहुत अधिक जरूरत थी.

1 सितंबर से हिमकेयर कार्ड प्राइवेट अस्पतालों में होंगे बंद

HIMCARE YOJANA
हिमकेयर योजना को लेकर सरकार के आदेश (ETV Bharat)

हिमाचल सरकार ने एक पत्र जारी किया है जिसमें हिमकेयर कार्ड को प्राइवेट अस्पतालों में 1 सितंबर से बंद कर दिया जाएगा. वहीं, सरकारी अस्पतालों में मरीजों को हिमकेयर कार्ड की सुविधा मिलती रहेगी.

ये भी पढ़ें: राशन डिपुओं में इस बार महंगा मिलेगा सरसों का तेल, ये है खाद्य पदार्थों की रेट लिस्ट

शिमला: हिमाचल में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने हिमकेयर योजना को लेकर व्यवस्था परिवर्तन किया है. प्रदेशभर में सरकारी क्षेत्र में सेवाएं दे रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को अस्पतालों में एडमिट होने पर हिमकेयर सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (ETV Bharat)

डॉ. यशवंत सिंह परमार की 118वीं जयंती के अवसर पर मीडिया से बातचीत में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा "सरकारी क्षेत्र में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को सरकार इलाज करने पर रिफंड देती है. ऐसे में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को हिमकेयर में लाने की जरूरत नहीं है"

एक इलाज का अलग-अलग बिल

सीएम सुक्खू ने कहा "बीजेपी सरकार में हिमकेयर योजना बिना सोचे-समझे शुरू की गई थी जिसमें सुधार की जरूरत थी. हिमकेयर योजना को बंद नहीं किया गया है बल्कि प्राइवेट अस्पतालों के साथ इंपैलनमेंट को बंद किया है." सीएम ने कहा "कुछ प्राइवेट अस्पतालों में इस तरह की शिकायतें प्राप्त हुई हैं कि एक निजी अस्पताल में हर्निया का ऑपरेशन 25 हजार रुपये में हो रहा था तो किसी दूसरे निजी अस्पताल में हर्निया का ऑपरेशन करने पर 1 लाख रुपये का बिल थमाया जा रहा था."

सीएम ने कहा वित्त मंत्री होने के नाते मैनें इसका अध्ययन किया तो पाया कि हिमकेयर कार्ड को लेकर काफी गड़बड़ियां की जा रही थीं. इस योजना को लेकर कोई भी पारदर्शिता नहीं थी. इसको देखते हुए अब निजी अस्पतालों में हिमकेयर कार्ड की सुविधा को बंद करने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों जैसे मेडिकल कॉलेजों और सिविल अस्पतालों में हिमकेयर कार्ड की सुविधा को जारी रखा गया है. यहां पर जरूरतमंद योजना का फायदा उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना को लेकर सरकार ने सुधार किया है जिसकी बहुत अधिक जरूरत थी.

1 सितंबर से हिमकेयर कार्ड प्राइवेट अस्पतालों में होंगे बंद

HIMCARE YOJANA
हिमकेयर योजना को लेकर सरकार के आदेश (ETV Bharat)

हिमाचल सरकार ने एक पत्र जारी किया है जिसमें हिमकेयर कार्ड को प्राइवेट अस्पतालों में 1 सितंबर से बंद कर दिया जाएगा. वहीं, सरकारी अस्पतालों में मरीजों को हिमकेयर कार्ड की सुविधा मिलती रहेगी.

ये भी पढ़ें: राशन डिपुओं में इस बार महंगा मिलेगा सरसों का तेल, ये है खाद्य पदार्थों की रेट लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.