हमीरपुर: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु अपने हमीरपुर दौरे पर बड़सर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान सीएम ने बिझड़ी में आयोजित 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान सीएम सूक्खु ने शुक्कर खड्ड पुल, बड़सर में एडीए कार्यालय भवन और नागरिक अस्पताल के आवासीय परिसर का उदघाटन किया. इसके अलावा बड़सर विधानसभा क्षेत्र के गोविंदसागर से उठाऊ पेयजल योजना का भूमि पूजन भी किया.
वहीं, बीजेपी के सुक्खू सरकार द्वारा बार-बार कर्ज लेने के सवालों पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पलटवार किया. उन्होंने कहा 2021-22 में चुनाव से पहले भाजपा सरकार ने ₹14,000 करोड़ का कर्ज लिया था, जो हिमाचल की कांग्रेस सरकार को मिला था. जिसका कांग्रेस सरकार ने सदुपयोग किया है. हिमाचल की मौजूदा सरकार को अभी तक ₹6600 करोड़ का बजट ही मिला है.
मुख्यमंत्री सुक्खू ने केंद्र सरकार से हिमाचल के विकास के लिए और अधिक कर्ज देने की मांग की. ताकि हिमाचल में विकासात्मक योजनाओं को आगे बढ़ाया जा सके और हिमाचल की आर्थिक स्थिति मजबूत किया जा सके. वहीं, विपक्ष द्वारा 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम पर उठाए गए सवालों पर भी उन्होंने पलटवार किया. उन्होंने कहा शुरू में कागज को इकट्ठा किया जाता है और पढ़ा जाता है. इसके बाद एक्शन लिया जाता है, लेकिन बीजेपी ने जनमंच के माध्यम से सरकारी धन का दुरुपयोग किया है.
मुख्यमंत्री ने कहा बीजेपी सरकार के समय जनमंच के दौरान सरकारी धन का जमकर दुरुपयोग किया गया, लेकिन कांग्रेस 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम कर रही है. जिसके तहत लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है और बीजेपी की नाकामियों को भी लोगों के सामने बताया जा रहा है. वहीं, डॉक्टरों की हड़ताल पर सीएम सुक्खू ने कहा उनसे बात की जाएगी. डॉक्टरों की बात सुनने के बाद सरकार कोई उचित फैसला लेगी.
वहीं, सीएम सुक्खू ने केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा वह सुबह शाम भगवान राम की पूजा अर्चना करते हैं, लेकिन भाजपा के नेता राम मंदिर को लेकर राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रहे हैं. कांग्रेस पर टिप्पणी करने के बजाय भाजपा भगवान राम के आदर्शों का पालन करें. वहीं, उन्होंने कहा लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस सरकार और संगठन पूरी तरह से तैयार है.
ये भी पढ़ें: 25 जनवरी को BJYM का नव मतदाता सम्मेलन, पीएम मोदी करेंगे न्यू वोटर्स से संवाद