ETV Bharat / state

"शीतकालीन सत्र के लिए सरकार तैयार, आपस में बंटा है विपक्ष, बेवजह ना करे वॉकआउट" - HIMACHAL WINTER SESSION 2024

शीतकालीन सत्र को लेकर सीएम सुक्खू ने विपक्ष को नसीहत देते हुए जमकर निशाना साधा है. डिटेल में पढ़ें खबर...

सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री, जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष
सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री, जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष (सोशल मीडिया)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 17, 2024, 10:26 PM IST

शिमला: विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भाग लेने के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मंगलवार शाम को हेलीकॉप्टर से धर्मशाला पहुंचे. धर्मशाला पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के सभी सवालों के जवाब देने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से तैयार है.

जनता के मुद्दे उठाए विपक्ष बेवजह ना करे वॉकआउट

मुख्यमंत्री ने कहा इस विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष वॉकआउट ना करे और अपने विधानसभा के मुद्दों को उठाये. इसी के साथ प्रदेश की जनता के साथ जुड़े मुद्दों को सदन में रखे और चर्चा में भाग ले. मुख्यमंत्री ने कहा की विपक्ष को पिछले कुछ समय से देखा गया है कि विपक्ष अपनी बात रखता है और जब सत्ता पक्ष जवाब देने के लिए उठता है तो विपक्ष वॉकआउट करके सदन से बाहर चला जाता है.

विपक्ष में है तालमेल की कमी

मुख्यमंत्री ने कहा कि निश्चित तौर पर विपक्ष को अपने मुद्दे उठाने चाहिए और मेरा मानना है कि विपक्ष सकारात्मक भूमिका में सदन में आए. उन्होंने कहा कि सदन के दौरान जिस प्रकार की विपक्ष की भूमिका रहती है. सदन के अंदर आपसी तालमेल की कमी देखने को मिलती है. रही है. मुख्यमंत्री के कहा मुझे लगता है कि विपक्ष जिस प्रकार बंटा हुआ है वह अपने कुनबे को इकठ्ठा करके प्रदेश की जनता से जुड़े मुद्दों को उठाए, भ्रष्टाचार से जुड़े मुद्दों को प्रदेश सरकार के समक्ष रखा जाए और बेरोजगारी से जुड़े मुद्दों को सहित अन्य गंभीर मुद्दों को अगर विपक्ष सदन में लाता है तो प्रदेश के लोगों का भी भला होगा.

हिमाचल के समाज का भी भला होगा मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष की भूमिका अब सदन में ही रह गई है विपक्ष सदन में आता है नारेबाजी करते हुए जोर जोर से चिल्लाने लगे जाते हैं उन्होंने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि जब सत्ता पक्ष का जबाब सुन ले उसके बाद वॉकआउट करें.

ये भी पढ़ें: विधानसभा के विंटर सेशन में सुक्खू सरकार की परीक्षा, पहला ही सवाल ओपीएस पर, दो साल में कितने पद सृजित किए, भाजपा ने मांगी है जानकारी

शिमला: विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भाग लेने के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मंगलवार शाम को हेलीकॉप्टर से धर्मशाला पहुंचे. धर्मशाला पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के सभी सवालों के जवाब देने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से तैयार है.

जनता के मुद्दे उठाए विपक्ष बेवजह ना करे वॉकआउट

मुख्यमंत्री ने कहा इस विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष वॉकआउट ना करे और अपने विधानसभा के मुद्दों को उठाये. इसी के साथ प्रदेश की जनता के साथ जुड़े मुद्दों को सदन में रखे और चर्चा में भाग ले. मुख्यमंत्री ने कहा की विपक्ष को पिछले कुछ समय से देखा गया है कि विपक्ष अपनी बात रखता है और जब सत्ता पक्ष जवाब देने के लिए उठता है तो विपक्ष वॉकआउट करके सदन से बाहर चला जाता है.

विपक्ष में है तालमेल की कमी

मुख्यमंत्री ने कहा कि निश्चित तौर पर विपक्ष को अपने मुद्दे उठाने चाहिए और मेरा मानना है कि विपक्ष सकारात्मक भूमिका में सदन में आए. उन्होंने कहा कि सदन के दौरान जिस प्रकार की विपक्ष की भूमिका रहती है. सदन के अंदर आपसी तालमेल की कमी देखने को मिलती है. रही है. मुख्यमंत्री के कहा मुझे लगता है कि विपक्ष जिस प्रकार बंटा हुआ है वह अपने कुनबे को इकठ्ठा करके प्रदेश की जनता से जुड़े मुद्दों को उठाए, भ्रष्टाचार से जुड़े मुद्दों को प्रदेश सरकार के समक्ष रखा जाए और बेरोजगारी से जुड़े मुद्दों को सहित अन्य गंभीर मुद्दों को अगर विपक्ष सदन में लाता है तो प्रदेश के लोगों का भी भला होगा.

हिमाचल के समाज का भी भला होगा मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष की भूमिका अब सदन में ही रह गई है विपक्ष सदन में आता है नारेबाजी करते हुए जोर जोर से चिल्लाने लगे जाते हैं उन्होंने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि जब सत्ता पक्ष का जबाब सुन ले उसके बाद वॉकआउट करें.

ये भी पढ़ें: विधानसभा के विंटर सेशन में सुक्खू सरकार की परीक्षा, पहला ही सवाल ओपीएस पर, दो साल में कितने पद सृजित किए, भाजपा ने मांगी है जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.