ETV Bharat / state

CM सुक्खू का दावा, हिमाचल साल 2032 तक बनेगा सबसे समृद्ध और खुशहाल प्रदेश - CM SUKHU HAMIRPUR VISIT

सीएम सुक्खू ने कहा हिमाचल के विकास के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है. हिमाचल साल 2027 तक आत्मनिर्भर राज्य बनेगा.

सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश
सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश (सोशल मीडिया)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 4, 2024, 9:06 PM IST

हमीरपुर: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को हमीरपुर जिले के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के बिझड़ी में लोक निर्माण विभाग के नए उप-मंडल कार्यालय का उद्घाटन किया. सीएम ने कहा नए उपमंडल कार्यालय के खुलने से डढवाल क्षेत्र में सड़कों के रख-रखाव में सुधार होगा जिससे लोगों को लाभ मिलेगा. अब तक बड़सर उपमंडल में 600 किमी सड़कों के रख-रखाव का कार्यभार था लेकिन अब बिझड़ी में नया कार्यालय खुलने से लोक निर्माण विभाग ज्यादा प्रभावी तरीके से काम करने में सक्षम होगा.

मुख्यमंत्री ने 3.19 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 12 किलोमीटर लंबी बड़सर-शाहतलाई सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य का भी लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि हर साल शाहतलाई, दियोटसिद्ध और अन्य प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को इस सड़क मार्ग से सुगम आवाजाही की सुविधा मिलेगी.

इसके अलावा 24 किमी लंबे सलौणी-दियोटसिद्ध सड़क मार्ग के विस्तारीकरण की आधारशिला भी रखी. इस कार्य पर 26.32 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. यह सड़क मार्ग अभी 3.2 मीटर चौड़ा है जिसका 5.5 मीटर तक विस्तारीकरण किया जाएगा.

ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू का नादौन और शाहतलाई पहुंचने पर लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. नादौन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा सोमवार को शिमला में मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बजट की तैयारियों को लेकर बैठक की.

सीएम सुक्खू ने कहा प्रदेश सरकार ने अपने 22 माह के कार्यकाल में कर्मचारियों को 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया है. उन्होंने कहा प्रदेश में सिर्फ एक बार वेतन अदा करने में देरी हुई जिसे राष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियां बना दिया गया. मुख्यमंत्री ने भाजपा नेताओं के सुविधाओं के स्तर में गिरावट वाले बयान की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि जनता को दी जा रही सुविधाओं में सुधार के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है.

मुख्यमंत्री ने अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि हिमाचल साल 2027 तक आत्मनिर्भर और 2032 तक देश का सबसे समृद्ध और खुशहाल प्रदेश बने इसके लिए प्रदेश सरकार निरंतर आगे बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें: 'सरकारी कर्मचारियों को महीने में दो बार मिली सैलरी, ऐसा करने वाला हिमाचल पहला राज्य'

हमीरपुर: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को हमीरपुर जिले के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के बिझड़ी में लोक निर्माण विभाग के नए उप-मंडल कार्यालय का उद्घाटन किया. सीएम ने कहा नए उपमंडल कार्यालय के खुलने से डढवाल क्षेत्र में सड़कों के रख-रखाव में सुधार होगा जिससे लोगों को लाभ मिलेगा. अब तक बड़सर उपमंडल में 600 किमी सड़कों के रख-रखाव का कार्यभार था लेकिन अब बिझड़ी में नया कार्यालय खुलने से लोक निर्माण विभाग ज्यादा प्रभावी तरीके से काम करने में सक्षम होगा.

मुख्यमंत्री ने 3.19 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 12 किलोमीटर लंबी बड़सर-शाहतलाई सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य का भी लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि हर साल शाहतलाई, दियोटसिद्ध और अन्य प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को इस सड़क मार्ग से सुगम आवाजाही की सुविधा मिलेगी.

इसके अलावा 24 किमी लंबे सलौणी-दियोटसिद्ध सड़क मार्ग के विस्तारीकरण की आधारशिला भी रखी. इस कार्य पर 26.32 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. यह सड़क मार्ग अभी 3.2 मीटर चौड़ा है जिसका 5.5 मीटर तक विस्तारीकरण किया जाएगा.

ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू का नादौन और शाहतलाई पहुंचने पर लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. नादौन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा सोमवार को शिमला में मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बजट की तैयारियों को लेकर बैठक की.

सीएम सुक्खू ने कहा प्रदेश सरकार ने अपने 22 माह के कार्यकाल में कर्मचारियों को 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया है. उन्होंने कहा प्रदेश में सिर्फ एक बार वेतन अदा करने में देरी हुई जिसे राष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियां बना दिया गया. मुख्यमंत्री ने भाजपा नेताओं के सुविधाओं के स्तर में गिरावट वाले बयान की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि जनता को दी जा रही सुविधाओं में सुधार के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है.

मुख्यमंत्री ने अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि हिमाचल साल 2027 तक आत्मनिर्भर और 2032 तक देश का सबसे समृद्ध और खुशहाल प्रदेश बने इसके लिए प्रदेश सरकार निरंतर आगे बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें: 'सरकारी कर्मचारियों को महीने में दो बार मिली सैलरी, ऐसा करने वाला हिमाचल पहला राज्य'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.