हमीरपुर: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार शाम हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा के लिए चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी आशीष शर्मा पर जमकर हमला बोला.
सीएम ने कहा पूर्व निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा को पूरा मान-सम्मान दिया गया. मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली रैली हमीरपुर में की गई. उनके घर सुबह का नाश्ता किया. उनके काम किए. हमीरपुर बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू करवाया. हमीरपुर में चीफ इंजीनियर इलेक्ट्रिकल, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का ऑफिस, परिवहन अपीलेट प्राधिकरण कार्यालय, गांधी चौक का सौंदर्यीकरण, हमीरपुर शहर में बिजली की तारों को हटाने के लिए 20 करोड़ रुपये जारी किए गए. बावजूद इसके आशीष शर्मा बिक गए.
हमीरपुर मे कांग्रेस सरकार विकास के नए प्रतिमान गढ़ रही है। यहाँ लंबे समय से रुके हुए बस अड्डे के काम को हम पूरा करने जा रहे हैं।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) July 6, 2024
जनगद्दार विधायक प्रत्याशी का विकास से कोई सरोकार नहीं था इसलिए जनता उनका इस क्षेत्र से सारा रिश्ता ही खत्म कर देगी।
📍 गसोता जनसभा, हमीरपुर pic.twitter.com/jzbezZ2F2n
ठाकुर सुखविंदर सिंह ने कहा हमीरपुर जिले के तीन विधायकों ने कांग्रेस सरकार को गिराने का षड्यंत्र भाजपा के साथ मिलकर रचा. ये वही लोग हैं जिन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को सुजानपुर में हराने की साजिश रची थी. ये लोग हमीरपुर विरोधी हैं. अपने जिला का मुख्यमंत्री नहीं चाहते. दुख होता है जब अपने ही जिले के तीन विधायक गद्दारी करें और अन्य जिलों के विधायक कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे.
सीएम सुक्खू ने पूर्व निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा को बहरूपिया करार दिया. उन्होंने कहा 14 महीनों में क्षेत्र का विकास नहीं हुआ लेकिन पूर्व निर्दलीय विधायक ने अपने लिए 140 करोड़ रुपये के ठेके लिए. इसका सारा रिकॉर्ड सार्वजनिक किया जा चुका है और कोई भी आरटीआई ले सकता है. वह दानवीर बनने का ढोंग रचते हैं. बता दें कि शनिवार को सीएम ने गसोता, अमनेड़, बजूरी व हमीरपुर टाउन हॉल में नुक्कड़ सभाएं कीं.
ये भी पढ़ें: "अब देश में MLA की भी लगने लगी है मंडी, निर्दलीय विधायक ने ब्राह्मण बिरादरी को लगाया कलंक"