शिमला: होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा के 62वे स्थापना दिवस पर सीएम सुक्खू ने होमगार्ड की महिलाओं को 180 दिन के मातृत्व अवकाश का तोहफा दिया है. साथ ही 700 पदों की भर्ती का ऐलान भी किया है. सीएम सुक्खू ने शिमला में आयोजित होम गार्ड के 62वें स्थापना दिवस के राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करते हुए यह ऐलान किया और होमगार्ड के योगदान की सराहना की. सुक्खू ने होम गार्ड के जवानों को उनके उत्कृष्ट सेवाओं के लिए बधाई दी.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने होमगार्ड बटालियन की भव्य परेड और मार्च पास की सलामी ली. इस दौरान आपदा के समय होमगार्ड, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस, फायर सर्विसेज के जवानों द्वारा किए जाने वाले राहत एवं बचाव कार्यों की मॉक ड्रिल भी आयोजित की गई.
सीएम सुक्खू ने कहा, "सरकार आने वाले बजट में हर जिला में ड्रोन स्टेशन बनाने जा रही है. ड्रोन से मेडिकल सुविधाएं मुहैया करवाने पर विचार किया जा रहा है. होमगार्ड ने एक हजार पद भरने की मांग की है, जिसमें 700 पद भरे जाएंगे. होम गार्ड की महिला जवानों को 180 दिन का मातृत्व अवकाश मिलेगा. इसके अलावा राज्य से बाहर जाने पर दिए जाने वाले भत्ते को 60 से बढ़ाकर 500 प्रति दिन दिए जाएंगे".
सीएम सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि राज्य में आपदा प्रबंधन, कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आपातकालीन परिस्थितियों में होमगार्ड का योगदान अत्यंत सराहनीय है. होमगार्ड के जवान अपनी निस्वार्थ सेवा से समाज की सुरक्षा सुनिश्चित करते है. आपदा प्रबंधन में आम लोगों की भागीदारी भी सरकार सुनिश्चित करना चाहती है.
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने होमगार्ड वाहिनियों के प्रशिक्षण केंद्र के शिमला, सिरमौर और मंडी जिला के विभिन्न नवनिर्मित भवनों का भी उद्घाटन किया. साथ ही विभाग द्वारा लगाई गई विभिन्न प्रदर्शनियों का भी अवलोकन किया. वहीं, मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें: "SPU को तबाह न करे सरकार, भवन को निजी कॉलेज को देना गलत, मामले में करना चाहिए पुनर्विचार"