ETV Bharat / state

सीएम धामी ने किया टिहरी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, आपदा पीड़ितों की सुनी पीड़ा - CM visited disaster affected areas - CM VISITED DISASTER AFFECTED AREAS

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार 22 अगस्त को टिहरी जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान सीएम धामी ने आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई और स्थलीय निरीक्षण किया और आपदा पीड़ितों की पीड़ा को सुना.

cm pushkar singh dhami
टिहरी जिले के दौरे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 22, 2024, 4:55 PM IST

टिहरी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को टिहरी जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था. टिहरी जिले में मंगलवार देर रात को बादल फटने की काफी नुकसान हुआ था. कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करना पड़ा था. वहीं, आज टिहरी के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचकर सीएम धामी ने पीड़ित परिवार के बात और उन्हें हर संभव मदद लेने का भरोसा दिया.

बता दें कि गुरुवार 22 अगस्त को सीएम पुष्कर सिंह धामी अचानक से टिहरी के घनसाली क्षेत्र के घुत्तू इलाके में पहुंचे, जहां पर मगंलवार रात को भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ था. इस दौरान सीएम धामी ने घुत्तू इलाके में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

सीएम धामी ने कहा कि उन्होंने जिला प्रशासन से उन सभी गांवों का आकलन करने को कहा है, जहां ऐसी घटनाएं होने की आशंका है. आपदा से प्रभावित सभी लोगों को सहायता प्रदान करने का निर्देश दिए गए है.. पुनर्वास कार्य तुरंत शुरू किया जाएगा.

गौरतलब हो कि उत्तराखंड में इस साल भी मॉनसून बारिश जमकर अपना कहर बरपा रही है. टिहरी के अलावा रुद्रप्रयाग और पौड़ी जिले में भी भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है. टिहरी के घुत्तू देवलिंग भिलंग से लगे कई इलाकों में मगंलवार रात को भारी बारिश हुई थी. जिससे यहां पर आपदा जैसे हालत बन गए थे. पहाड़ों से पानी के साथ आया मलबा गांव में घुस गया था. भूस्खलन की चपेट में कई मवेशी भी दब गए थे. पहाड़ी जिलों में अभी भी मौसम का खतरा कम नहीं हुआ है. मौसम विभाग ने 23 अगस्त तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है.

पढ़ें--

टिहरी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को टिहरी जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था. टिहरी जिले में मंगलवार देर रात को बादल फटने की काफी नुकसान हुआ था. कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करना पड़ा था. वहीं, आज टिहरी के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचकर सीएम धामी ने पीड़ित परिवार के बात और उन्हें हर संभव मदद लेने का भरोसा दिया.

बता दें कि गुरुवार 22 अगस्त को सीएम पुष्कर सिंह धामी अचानक से टिहरी के घनसाली क्षेत्र के घुत्तू इलाके में पहुंचे, जहां पर मगंलवार रात को भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ था. इस दौरान सीएम धामी ने घुत्तू इलाके में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

सीएम धामी ने कहा कि उन्होंने जिला प्रशासन से उन सभी गांवों का आकलन करने को कहा है, जहां ऐसी घटनाएं होने की आशंका है. आपदा से प्रभावित सभी लोगों को सहायता प्रदान करने का निर्देश दिए गए है.. पुनर्वास कार्य तुरंत शुरू किया जाएगा.

गौरतलब हो कि उत्तराखंड में इस साल भी मॉनसून बारिश जमकर अपना कहर बरपा रही है. टिहरी के अलावा रुद्रप्रयाग और पौड़ी जिले में भी भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है. टिहरी के घुत्तू देवलिंग भिलंग से लगे कई इलाकों में मगंलवार रात को भारी बारिश हुई थी. जिससे यहां पर आपदा जैसे हालत बन गए थे. पहाड़ों से पानी के साथ आया मलबा गांव में घुस गया था. भूस्खलन की चपेट में कई मवेशी भी दब गए थे. पहाड़ी जिलों में अभी भी मौसम का खतरा कम नहीं हुआ है. मौसम विभाग ने 23 अगस्त तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है.

पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.