टिहरी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को टिहरी जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था. टिहरी जिले में मंगलवार देर रात को बादल फटने की काफी नुकसान हुआ था. कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करना पड़ा था. वहीं, आज टिहरी के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचकर सीएम धामी ने पीड़ित परिवार के बात और उन्हें हर संभव मदद लेने का भरोसा दिया.
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, " ...i had told the district administration to make an assessment of all those villages where such incidents are likely to take place. they have been directed to provide help tp all those affected by the calamity. rehabilitation… https://t.co/z6cQJqAIJm pic.twitter.com/Rh3KvMJKpC
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 22, 2024
बता दें कि गुरुवार 22 अगस्त को सीएम पुष्कर सिंह धामी अचानक से टिहरी के घनसाली क्षेत्र के घुत्तू इलाके में पहुंचे, जहां पर मगंलवार रात को भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ था. इस दौरान सीएम धामी ने घुत्तू इलाके में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.
सीएम धामी ने कहा कि उन्होंने जिला प्रशासन से उन सभी गांवों का आकलन करने को कहा है, जहां ऐसी घटनाएं होने की आशंका है. आपदा से प्रभावित सभी लोगों को सहायता प्रदान करने का निर्देश दिए गए है.. पुनर्वास कार्य तुरंत शुरू किया जाएगा.
टिहरी जनपद अंतर्गत घुत्तु-पंज्या-देवलिंग पहुंचकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभावितों से मुलाकात कर हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 22, 2024
अधिकारियों को प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने एवं उनके खान-पान सहित रहने… pic.twitter.com/7DLQaiIZM9
गौरतलब हो कि उत्तराखंड में इस साल भी मॉनसून बारिश जमकर अपना कहर बरपा रही है. टिहरी के अलावा रुद्रप्रयाग और पौड़ी जिले में भी भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है. टिहरी के घुत्तू देवलिंग भिलंग से लगे कई इलाकों में मगंलवार रात को भारी बारिश हुई थी. जिससे यहां पर आपदा जैसे हालत बन गए थे. पहाड़ों से पानी के साथ आया मलबा गांव में घुस गया था. भूस्खलन की चपेट में कई मवेशी भी दब गए थे. पहाड़ी जिलों में अभी भी मौसम का खतरा कम नहीं हुआ है. मौसम विभाग ने 23 अगस्त तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है.
पढ़ें--