देहरादून: सीएम धामी ने एक बार फिर से यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बयान दिया है. सीएम धामी ने कहा इस महीने उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू कर दिया जाएगा. सीएम धामी ने कहा यूसीसी पर काम हो रहा है. इसके सभी पहलुओं को देखा जा रहा है. ये बात सीएम धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह में कही.
निकाय चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत: सीएम धामी ने आज बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेस के तीन दिग्गज नेताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इनमें मथुरा दत्त जोशी, बिट्टू कर्नाटक और जगत सिंह खाती ने आज बीजेपी की सदस्यता ली. सीएम धामी ने कांग्रेस से आये नेताओं को सदस्यता दिलाई. इस दौरान सीएम धामी ने निकाय चुनाव को लेकर बयान दिया. सीएम धामी ने कहा निकाय चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत होगी. उन्होंने कहा निकाय चुनाव के पहले ही कांग्रेस ने हार मान ली है. उन्होंने कहा पूरे प्रदेशभर में निकाय चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह है. सीएम धामी ने कहा निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत सुनिश्चित है.
LIVE: देहरादून में उत्तरांचल प्रेस क्लब की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 4, 2025
https://t.co/Mn2fNQF9eP
उत्तराखंड में लगेगा ट्रिपल इंजन: इस दौरान सीएम धामी ने कहा निकाय चुनाव में जीत के बाद उत्तराखंड में विकास का ट्रिपल इंजन लगेगा. जिसके बाद विकासकार्यों को रफ्तार मिलेगी. सीएम धामी ने कहा केंद्र की बीजेपी सरकार हर कार्य में उनका सहयोग कर रही है. जिसके कारण ही राज्य की बीजेपी सरकार तेजी से काम कर पा रही है. अब निकाय चुनाव में जीत के बाद यहां भी बीजेपी बहुमत में आएगी. जिसके बाद और तेजी से विकासकार्य होंगे. सीएम धामी ने सभी से वोट अपील की.
यूसीसी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें:
- उत्तराखंड में UCC लागू करवाने में इन अफसरों-कर्मचारियों की होगी अहम भूमिका, ऐसे होगी ट्रेनिंग
- सरकार का सातवां कदम, उत्तराखंड को बना देगा नंबर वन! UCC को जानिए स्टेप बाय स्टेप
- UCC को लेकर संशय बरकरार! राज्य स्थापना दिवस पर लागू होना मुश्किल, जानें क्यों?
- उत्तराखंड में पास हुआ ऐतिहासिक यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल, इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई धामी सरकार
- यूसीसी को लेकर खत्म होगा कन्फ्यूजन, दूर होगी हर शंका, पब्लिक हुई फाइनल रिपोर्ट, यहां पढ़ें
- सार्वजनिक की गई उत्तराखंड UCC रिपोर्ट, ऑफिशियल वेबसाइट पर 4 खंड़ों में अपलोड, सीएम बोले- आसानी से मिलेगा न्याय