देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस 24 जुलाई से 'जय गंगे, जय केदार' के नाम से केदारनाथ बचाओ यात्रा निकालने जा रही है. इस यात्रा का शुभारंभ हरिद्वार की हरकी पैड़ी में गंगा स्नान करके किया जाएगा, जबकि केदारनाथ में पूजा-अर्चना के साथ यात्रा का समापन होगा. इसी बीच सीएम धामी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए पश्चाताप यात्रा निकालने की नसीहत दी है. इस यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष समेत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी समेत कई विधायक शामिल होंगे.
#WATCH | Dehradun: On Congress' Kedarnath Pratishtha Yatra from July 24th, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, " in 2013, a disaster struck the premises of baba kedarnath and its surroundings in uttarakhand. when pm modi became the prime minister of the country in 2014, the… pic.twitter.com/fJ8t6nY9Dt
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 21, 2024
सीएम धामी बोले भक्तों से क्षमा मांगें कांग्रेस: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस को बाबा केदारनाथ में आस्था रखने वालों से क्षमा मांगना चाहिए, क्योंकि वो उनका स्वरूप बिगाड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति करने के लिए बहुत विषय हैं. ऐसे में इस विषय पर राजनीति नहीं होना चाहिए. उत्तराखंड कांग्रेस के इस कदम से लोगों में गलत संदेश जाएगा.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी का किया गुणगान: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 2013 में उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ के परिसर और उसके आसपास आपदा आई थी. 2014 में पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद केदारनाथ का नया स्वरूप बदला और पुननिर्माण के काम तेज गति से किए गए. पीएम मोदी ने लगातार समीक्षा की और गुफा में ध्यान लगाया. उन्होंने कहा कि आज बाबा केदार पूरी दुनिया में एक अलग और भव्य स्वरूप में नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-