टिहरी: एशिया के सबसे बड़े बांधों में शुमार टिहरी झील में आयोजित तृतीय 'टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप 2024' का समापन हो गया है. समापन मौके पर सीएम पुष्कर धामी ने शिरकत की. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में खेल को लेकर बुनियादी ढांचे का तेजी से विकास किया जा रहा है. जिसमें टिहरी झील साहसिक खेल आदि में उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह से उपयुक्त है.
टिहरी वाटर स्पोर्ट कप 2024 के समापन समारोह में सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि उत्तराखंड में खेल से संबंधित बुनियादी ढांचे का तेजी से विकास किया जा रहा है. अब राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होगा. उन्होंने कहा कि टिहरी झील सिर्फ ऊर्जा उत्पादन और जल प्रबंधन के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि साहसिक खेलों की दृष्टि से भी यहां की आर्थिकी में अहम भूमिका निभा सकती है.
पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दी जा रही 'आउट ऑफ टर्न' नियुक्ति: सीएम धामी ने कहा कि खेल न सिर्फ शारीरिक और मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि व्यक्तित्व विकास के लिए भी काफी अहम है. युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है. उत्तराखंड में नई खेल नीति (Sports Policy) को लागू किया गया है, जिसके जरिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले प्लेयरों को 'आउट ऑफ टर्न' नियुक्ति दी जा रही है.
#WATCH | Tehri, Uttarakhand | At the closing ceremony of the 3rd Tehri Water Sport Cup 2024, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, “…Sports infrastructure is being developed rapidly in the state… I am confident that the organisation of National Games will infuse new energy… pic.twitter.com/GuLKSQgxAv
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 13, 2024
उन्होंने कहा कि सरकारी सेवाओं में खिलाड़ियों को 4 प्रतिशत का आरक्षण दिया जा रहा है. उत्तराखंड में खेल विश्वविद्यालय (Sports University) भी बनाया जा रहा है, जिससे खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण की सुविधा आदि मिल पाएगी. इसके अलावा खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास भी किया जा रहा है. इस बार के राष्ट्रीय खेलों (38th National Games) को ग्रीन खेलों की थीम पर आयोजित किया जाएगा.
सीएम धामी ने की ये घोषणाएं: वहीं, सीएम धामी ने तीन घोषणाएं भी की. जिसमें टिहरी मेडिकल कॉलेज की सड़कों का हाटमिक्स किया जाएगा. साथ ही नई टिहरी में खेल मैदान और मल्टी पार्किंग बनाई जाएगी. टीएचडीसी के सीएमडी आरके विश्नोई ने कहा कि टिहरी में एक खेल एकेडमी की स्थापना भी की जा रही है. साथ ही स्थानीय युवकों को रोजगार देने का काम करेंगे.
टिहरी डैम की पीएसपी महत्वपूर्ण योजना है. जहां पर 250 मेगावाट की 4 मशीनें काम करेगी. देश की यह सबसे बड़ी योजना है. जिस पर भारत सरकार का विशेष ध्यान है. इस परियोजना का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री केरेंगे. जिसके लिए तैयारियां चल रही है. वहीं, टिहरी बांध परियोजना के निदेशक एलपी जोशी ने कहा कि टिहरी झील में विद्युत उत्पादन के साथ खेल एवं रोजगार, पेयजल के साथ सिंचाई पर भी काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-