पटना: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को केंद्रीय बजट पेश किया. विपक्ष ने बजट की आलोचना शुरू कर दी है. हालांकि प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार ने केंद्रीय बजट को सकारात्मक और स्वागत योग्य बताया है. उन्होंने केंद्र सरकार के अंतरिम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट में उच्च शिक्षा के लिए लोन की राशि बढ़ाई गई है, जिससे युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत होगी.
सीएम ने सकारात्मक एवं स्वागत योग्य बताया: मुख्यमंत्री ने संतुलित बजट पेश करने के लिए केंद्र सरकार को बधाई भी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि ''तीन नये रेलवे इकोनॉमिक कोरिडोर की शुरुआत होने से देश का आर्थिक विकास और तीव्र गति से हो सकेगा. इससे लॉजिस्टिक्स एफिशिएंसी में सुधार होगा और लागत में कमी आयेगी. सरकार मध्यम वर्ग के लिए विशेष आवास योजना लायेगी, जिसके तहत किराये के घरों एवं झुग्गी बस्तियों में रहनेवाले लोगों को आवास का लाभ मिल सकेगा. यह स्वागत योग्य कदम है.''
किसानों को आर्थिक मदद मिली है: मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योगों के विकास के लिये स्टार्टअप के टैक्स स्लैब में एक साल के लिए छूट बढ़ाई गई है. जिससे औद्योगिक क्षेत्र के विकास की गति बढ़ेगी साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि मनरेगा का बजट 60 हजार करोड़ से बढ़ाकर 86 हजार करोड़ रुपये किया गया है. यह स्वागत योग्य कदम है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर और बढ़ेंगे. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दी जानेवाली राशि से किसानों को आर्थिक मदद मिली है. इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है.
इसे भी पढ़ेंः अंतरिम बजट ने पूरी की उम्मीदें या नहीं मिली राहत, बिहार के उद्योगपतियों ने बताया, पढ़ें
इसे भी पढ़ेंः Interim Budget 2024: अंतरिम बजट में किसकी झोली में क्या आया, जानें बड़ी बातें
इसे भी पढ़ेंः बजट 2024: उभरते क्षेत्रों के लिए वित्त मंत्री ने ₹1 लाख करोड़ की फंडिंग की घोषणा की
इसे भी पढ़ेंः सभी वर्गों को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने बजट लाया है, बीजेपी बोली- 'भारत बनेगा विश्व की तीसरी आर्थिक शक्ति'