चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना वोट डाल दिया है. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपनी धर्मपत्नी सुमन सैनी और परिवार के सदस्यों के साथ गांव मिर्जापुर नारायणगढ़ में मतदान किया. बता दें कि हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. हालांकि कुछ सीटों पर आम आदमी पार्टी भी नजर आ रही है. सीएम नायब सैनी ने कहा कि लोगों से भारी संख्या में वोट करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जनता को इस पर्व में लोकतंत्र की मजबूती के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट करनी चाहिए.
'विकास के नाम पर जनता देगी वोट': नायब सैनी ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में विकास हुआ है. पूरे विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है. देश के साथ साथ हरियाणा ने भी पिछले दस सालों में विकास किया है. आज हर क्षेत्र में भारत आगे है हरियाणा भी तेज गति के साथ आगे बढ़ा है. दस सालों में सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर काम हुआ है. हरियाणा में मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी, एक्सप्रेस वे, किसानों की मजबूत स्थिति, गरीबों को आयुष्मान कार्ड का अधिकार देना हो, चाहे गैस का कनेक्शन हो या 50 करोड़ लोगों को देशभर में जनधन खाते खोले गए. दस सालों में हर गरीब वर्ग का साथ बीजेपी ने दिया है. इसलिए देश का हर व्यक्ति मोदी को चाहता है. जिसके चलते हरियाणा में 11 कमल के फूल खिलाकर हरियाणा वासी अपना फर्ज अदा करेगा.
करनाल लोकसभा सीट का जातिगत समीकरण: आपको बता दें कि करनाल लोकसभा में सबसे ज्यादा पंजाबी वर्ग की 2 लाख से ऊपर वोटर हैं. इसके बाद जाट और रोड़ बिरादरी की करीब दो-दो लाख वोटर हैं. चौथे नंबर पर ब्राह्मण समाज की करीब डेढ़ लाख वोटर हैं. पांचवें नंबर पर जाट-सिख हैं. जिनकी वोट की संख्या करीब 92000 है. छठे नंबर पर राजपूत मतदाता हैं. जिनकी संख्या करीब 80 हजार है. सातवें नंबर पर महाजन मतदाता हैं. जिनकी संख्या करीब 75000 है. करनाल लोकसभा में ये मुख्य जाति है. जिसका ज्यादा वोट बैंक है, बाकी अन्य समाज के मतदाता शामिल हैं.