करनाल: हरियाणा के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक रैलियों का दौर लगातार जारी है. मंगलवार को करनाल के तरावड़ी में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जन आशीर्वाद रैली को संबोधित किया. इस दौरान सीएम सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और जमकर सवाल दागे. सीएम ने कहा कि कांग्रेस हमसे हिसाब मांग रही है. थोड़ा अपने कार्यकाल पर भी हिसाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिनके खुद के खाते खराब हैं, वे हमारा हिसाब लिए फिरते हैं. इतना ही नहीं, सीएम ने कहा कि कांग्रेस झूठ पर जिंदा रहने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी का डीएनए ही लोगों का शोषण करने वाला हो, वह विकास का दावा कैसे कर सकती है.
खटा-खट झूठ और फटा-फट लूट कांग्रेस के DNA में है। pic.twitter.com/cb23dF8BK9
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) September 3, 2024
सीएम का कांग्रेस पर तंज: वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस से 15 सवाल पूछे थे, लेकिन एक का भी जवाब नहीं दे पाए. कांग्रेस झूठ पर जिंदा रहने वाली पार्टी है. कांग्रेस की वफादारी सिर्फ एक ही परिवार के प्रति है. जम्मू-कश्मीर में इलेक्शन हो रहे हैं. वहीं, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन को लेकर भी सीएम ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि दोनों ही भ्रष्टाचारी के दल हैं. पहले लोगों के बीच झूठ का नकाब पहनकर जाते हैं. लेकिन लोग भी समझ चुके हैं. अब जनता इनकी बातों में आने वाली नहीं है.
हुड्डा,राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेता यह स्पष्ट करें कि वो आतंकवादियों और हरियाणा के फौजी-जवानों में से किसके साथ हैं ? pic.twitter.com/KEkWeUcxmO
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) September 3, 2024
कांग्रेस पर सीएम का आरोप: वहीं, सीएम ने कहा कि मैं राहुल गांधी और हुड्डा साहब से पूछना चाहता हूं कि हमारे हरियाणा प्रदेश के हर घर से जवान आर्मी के अंदर है और मजबूती से आतंकवाद के प्रति खड़े होकर उसका सामना करते है. आपने उन आतंकियों को सम्मान देने की बात अपने मेनिफेस्टो के अंदर लिखी है. कांग्रेस पार्टी यह स्पष्ट करे कि क्या आतंकियों को सहयोग करने का काम कांग्रेस पार्टी कर रही है. हमारे जवान दिन रात हमारी सीमाओं की रक्षा सुरक्षा के लिए खड़े होते हैं. हमारे जवान उन आतंकियों को रोकने का काम करते हैं और ये लोग उन आतंकियों को शहीद का दर्जा देने का समर्थन कांग्रेस पार्टी कर रही है.
कांग्रेस एक ही परिवार के प्रति वफादर है देश व प्रदेश के प्रति नहीं। pic.twitter.com/totnI6yIpO
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) September 3, 2024
'जेजेपी में घुटन महसूस कर रहे थे नेता': वहीं, जेजेपी के दूसरी पार्टियों में शामिल होने पर मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि जेजेपी की नीतियां और सोच, जेजेपी को ही कबूल है. लंबे समय से जेजेपी के नेता घुटन महसूस कर रहे थे. बीजेपी के अंदर अब वे सभी आए हैं, हमने उनका स्वागत किया है. वहीं, एक सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि मनोहर लाल हमारे आदरणीय हैं और सारा कुछ वही देख रहे हैं.