ETV Bharat / state

CM नायब सैनी का बयान, बोले- 'सभी सीटें सुरक्षित, कहीं से भी लड़ सकता हूं चुनाव', दुष्यंत चौटाला पर भी किया पलटवार - CM Naib Saini - CM NAIB SAINI

Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज है. ऐसे में सीएम नायब सैनी के चुनाव लड़ने पर सीएम ने विपक्ष को जवाब देते हुए कहा है कि उनके लिए सूबे की सभी सीटें सुरक्षित हैं. वे कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं. खबर में विस्तार से जानें क्या कुछ बोले हैं सीएम नायब सैनी

Haryana Assembly Elections
Haryana Assembly Elections (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 1, 2024, 7:52 PM IST

Updated : Sep 1, 2024, 10:18 PM IST

सभी सीटें सुरक्षित, कहीं से भी लड़ सकता हूं चुनाव' (Etv Bharat)

झज्जर: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस बरकरार है. वे किस सीट से चुनाव लड़ेंगे अभी फाइनल नहीं किया गया है. ऐसे में लाडवा और करनाल विधानसभा सीट से उनके चुनाव लड़ने पर अलग-अलग बयानबाजियां भी होने लगी है. अब मुख्यमंत्री ने रविवार को झज्जर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उनके लिए हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटें सुरक्षित हैं. वे जिस सीट से चाहें, चुनाव लड़ सकते हैं.

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को दिया जवाब: मुख्यमंत्री कौन सी सीट पर चुनाव लड़ेंगे, इसका जवाब उन्होंने कांग्रेस को दिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में किसी भी सीट पर वे चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने हरियाणा में लगातार तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने का दावा भी किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने वाली है.

नायब सैनी का कांग्रेस पर निशाना: चुनाव आयोग द्वारा हरियाणा में चुनाव की तिथि बदले जाने पर कांग्रेस के आरोपों पर भी सीएम ने जवाब दिया है. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस अनर्गल आरोप लगाने में माहिर है. जबकि सबको पता है कि बीजेपी समेत अन्य दलों और सामाजिक संगठनों ने चुनाव आयोग को चुनाव की तिथि बदलने के लिए पत्र लिखा था. चुनाव आयोग भी चाहता है कि लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लेने से कोई भी व्यक्ति वंचित न रहे. जिसके चलते चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों में बदलाव किया है.

कांग्रेस पर सीएम का तंज: वहीं, सीएम ने कहा कि कांग्रेस के लोगों को फॉर्म भरने के लिए भी उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं. एक ही परिवार का कांग्रेस पार्टी को सहारा लेना पड़ रहा है. कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा की संपत्ति पर ईडी द्वारा अटैच करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले को राजनीति से जोड़ना सही नहीं है. इस मामले में स्वतंत्र एजेंसियां काम कर रही है.

दुष्यंत चौटाला पर पलटवार: वहीं, दुष्यंत चौटाला के कटी पतंग वाले बयान पर सीएम सैनी ने चुटकी ली है. सीएम नायब सैनी ने कहा कि दुष्यंत चौटाला को यह ही नहीं कि मैं कौन सी सीट से जीतूंगा. मैं दुष्यंत चौटाला से कहना चाहूंगा कि थोड़ा मजबूत हो जा, ताकि एक आधी सीट तो मिल जाए.

सामाजिक कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री सैनी: बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी झज्जर के गांव सिलानी में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम शामिल हुए. इस दौरान उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ और प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच ED का बड़ा एक्शन, भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कई बिल्डर्स की 834 करोड़ की संपत्ति जब्त - ED Action on Bhupinder Singh Hooda

ये भी पढ़ें: क्या बीजेपी में सब ठीक नहीं? प्रदेश अध्यक्ष ने कहा सीएम लाडवा से लड़ेंगे चुनाव, सैनी बोले- मैं करनाल लड़ूंगा - Nayab Saini on Ladwa Seat

सभी सीटें सुरक्षित, कहीं से भी लड़ सकता हूं चुनाव' (Etv Bharat)

झज्जर: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस बरकरार है. वे किस सीट से चुनाव लड़ेंगे अभी फाइनल नहीं किया गया है. ऐसे में लाडवा और करनाल विधानसभा सीट से उनके चुनाव लड़ने पर अलग-अलग बयानबाजियां भी होने लगी है. अब मुख्यमंत्री ने रविवार को झज्जर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उनके लिए हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटें सुरक्षित हैं. वे जिस सीट से चाहें, चुनाव लड़ सकते हैं.

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को दिया जवाब: मुख्यमंत्री कौन सी सीट पर चुनाव लड़ेंगे, इसका जवाब उन्होंने कांग्रेस को दिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में किसी भी सीट पर वे चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने हरियाणा में लगातार तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने का दावा भी किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने वाली है.

नायब सैनी का कांग्रेस पर निशाना: चुनाव आयोग द्वारा हरियाणा में चुनाव की तिथि बदले जाने पर कांग्रेस के आरोपों पर भी सीएम ने जवाब दिया है. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस अनर्गल आरोप लगाने में माहिर है. जबकि सबको पता है कि बीजेपी समेत अन्य दलों और सामाजिक संगठनों ने चुनाव आयोग को चुनाव की तिथि बदलने के लिए पत्र लिखा था. चुनाव आयोग भी चाहता है कि लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लेने से कोई भी व्यक्ति वंचित न रहे. जिसके चलते चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों में बदलाव किया है.

कांग्रेस पर सीएम का तंज: वहीं, सीएम ने कहा कि कांग्रेस के लोगों को फॉर्म भरने के लिए भी उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं. एक ही परिवार का कांग्रेस पार्टी को सहारा लेना पड़ रहा है. कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा की संपत्ति पर ईडी द्वारा अटैच करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले को राजनीति से जोड़ना सही नहीं है. इस मामले में स्वतंत्र एजेंसियां काम कर रही है.

दुष्यंत चौटाला पर पलटवार: वहीं, दुष्यंत चौटाला के कटी पतंग वाले बयान पर सीएम सैनी ने चुटकी ली है. सीएम नायब सैनी ने कहा कि दुष्यंत चौटाला को यह ही नहीं कि मैं कौन सी सीट से जीतूंगा. मैं दुष्यंत चौटाला से कहना चाहूंगा कि थोड़ा मजबूत हो जा, ताकि एक आधी सीट तो मिल जाए.

सामाजिक कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री सैनी: बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी झज्जर के गांव सिलानी में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम शामिल हुए. इस दौरान उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ और प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच ED का बड़ा एक्शन, भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कई बिल्डर्स की 834 करोड़ की संपत्ति जब्त - ED Action on Bhupinder Singh Hooda

ये भी पढ़ें: क्या बीजेपी में सब ठीक नहीं? प्रदेश अध्यक्ष ने कहा सीएम लाडवा से लड़ेंगे चुनाव, सैनी बोले- मैं करनाल लड़ूंगा - Nayab Saini on Ladwa Seat

Last Updated : Sep 1, 2024, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.