छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा में 10 जुलाई को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन रैली में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव झमाझम बारिश के बीच अमरवाड़ा पहुंचे. जहां पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर भारी बारिश के बीच हेलीपैड पर उतरा.
जनपद अध्यक्ष के घर श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का हेलीकॉप्टर अमरवाड़ा पहुंचता, उसके पहले ही तेज बारिश शुरू हो चुकी थी. तेज बारिश के बीच ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का हेलीकॉप्टर अमरवाड़ा में उतरा. हेलीपैड से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सीधे जनपद अध्यक्ष निलेश कंगाली के घर श्रद्धांजलि देने पहुंचे. दरअसल जनपद अध्यक्ष निलेश कंगाली का बीमारी के चलते निधन हो गया था.
10 जुलाई को विधानसभा उपचुनाव के लिए डाले जाएंगे वोट
अमरवाड़ा विधानसभा के विधायक कमलेश शाह लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे. उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. इसी वजह से खाली हुई अमरवाड़ा विधानसभा सीट में 10 जुलाई को उपचुनाव होना है. बीजेपी ने कमलेश शाह को ही अपना प्रत्याशी बनाया है. जिनके नामांकन रैली में शामिल होने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अमरवाड़ा पहुंचे.
यहां पढ़ें... कृष्ण और सुदामा जैसे बनाएं मित्र, मुख्यमंत्री की स्कूल के पहले दिन बच्चों को शिक्षा शिवराज सिंह चौहान का इस्तीफा, अब नहीं जाएंगे सदन, जारी किया ये भावुक वीडियो |
बारिश से तहस-नहस हुआ पंडाल जमीन में हुआ पानी- पानी
अमरवाड़ा में झमाझम हुई मानसूनी बारिश से मुख्यमंत्री मोहन यादव की सभा के लिए लगाया गया पांडाल तहस-नहस हो गया. इतना ही नहीं सभा स्थल की जमीन पर लबालब पानी भर गया और लोग सभा स्थल छोड़कर सुरक्षित स्थान की तरफ भागते नजर आए. हालांकि अमरवाड़ा सीट के उपचुनाव के लिए अभी कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है.