ETV Bharat / state

पंचकूला में राहगीरी कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री, बोले- 'युवाओं में नई ऊर्जा का होता है संचार, हरियाणा के खिलाड़ियों ने ऊंचा किया देश का नाम' - CM Manohar Lal in Panchkula

CM Manohar Lal in Panchkula: पंचकूला में राहगीरी कार्यक्रम में पहुंचे सीएम नायब सैनी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से लोगों को प्रेरणा मिलती है. युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होता है. युवाओं के लिए एक बहेतर मंच है जहां योग और कई तरह की एक्टिविटी करने को मिलती है. आज हरियाणा के खिलाड़ियों ने दुनिया में देश का नाम ऊंचा किया है. इस दौरान सीएम ने एक पौधा मां के नाम लगाने की भी लोगों से अपील की है.

CM Manohar Lal in Panchkula
CM Manohar Lal in Panchkula (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 4, 2024, 12:55 PM IST

पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार सुबह पंचकूला में राहगीरी कार्यक्रम में पहुंचे. यहां सीएम ने खिलाड़ियों और बच्चों के साथ समय बिताया. इस दौरान सीएम ने बच्चों के करतब देखकर उनकी सराहना की. उन्होंने राहगीरी कार्यक्रम की सराहना भी की. उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा कार्यक्रम है, जिनमें हर व्यक्ति को अपनी अलग-अलग प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है.

लोगों को हेल्थ से जोड़ना मकसद: राहगीरी कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों को भी कार्यक्रम में शामिल किया गया. बच्चों ने खेलों के साथ-साथ अन्य कल्चर प्रोग्राम भी प्रस्तुत किए. मुख्यमंत्री ने कहा कि राहगीरी कार्यक्रम का मकसद लोगों को स्वास्थ्य के साथ जोड़ना है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम मुहिम में लोगों से शामिल होने की अपील की. वहीं, राहगीरी कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की स्पोर्ट्स एक्टिविटी के साथ-साथ स्टॉल्स भी प्रदर्शित की गई.

'सुबह जल्दी उठने से होता है नई ऊर्जा का संचार': राहगीरी कार्यक्रम में ताइक्वांडो, कबड्डी, जूडो,रेसलिंग ,बॉक्सिंग, फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल, गतका, जैसी कई गेम्स को शामिल किया गया. वहीं, सीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम में सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाएं भी सक्रिय भागीदारी निभाती हैं. सीएम ने कहा, कि सुबह जल्दी उठने से नई ऊर्जा का संचार होता है और यह बेहतर स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है. इस कार्यक्रम की थीम 'एक पेड़ मां के नाम' है, जिसे प्रधानमंत्री ने शुरू किया था.

पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार सुबह पंचकूला में राहगीरी कार्यक्रम में पहुंचे. यहां सीएम ने खिलाड़ियों और बच्चों के साथ समय बिताया. इस दौरान सीएम ने बच्चों के करतब देखकर उनकी सराहना की. उन्होंने राहगीरी कार्यक्रम की सराहना भी की. उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा कार्यक्रम है, जिनमें हर व्यक्ति को अपनी अलग-अलग प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है.

लोगों को हेल्थ से जोड़ना मकसद: राहगीरी कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों को भी कार्यक्रम में शामिल किया गया. बच्चों ने खेलों के साथ-साथ अन्य कल्चर प्रोग्राम भी प्रस्तुत किए. मुख्यमंत्री ने कहा कि राहगीरी कार्यक्रम का मकसद लोगों को स्वास्थ्य के साथ जोड़ना है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम मुहिम में लोगों से शामिल होने की अपील की. वहीं, राहगीरी कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की स्पोर्ट्स एक्टिविटी के साथ-साथ स्टॉल्स भी प्रदर्शित की गई.

'सुबह जल्दी उठने से होता है नई ऊर्जा का संचार': राहगीरी कार्यक्रम में ताइक्वांडो, कबड्डी, जूडो,रेसलिंग ,बॉक्सिंग, फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल, गतका, जैसी कई गेम्स को शामिल किया गया. वहीं, सीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम में सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाएं भी सक्रिय भागीदारी निभाती हैं. सीएम ने कहा, कि सुबह जल्दी उठने से नई ऊर्जा का संचार होता है और यह बेहतर स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है. इस कार्यक्रम की थीम 'एक पेड़ मां के नाम' है, जिसे प्रधानमंत्री ने शुरू किया था.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़-हरियाणा में हल्की बारिश की संभावना, जानें तापमान से लेकर अलर्ट तक मौसम की हर अपडेट - Haryana Weather News

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ के दौरे पर अमित शाह, 24 घंटे जलापूर्ति परियोजना का करेंगे उद्घाटन, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी - Amit Shah Chandigarh Visit Update

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.