करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को करनाल में 6 परियोजनाओं का शिलान्यास और एक योजना का उद्घाटन किया. इनमें 170 करोड़ की लागत से कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के फेज टू निर्माण कार्य का शुभारंभ. एनएच 44 पर गांव कंबोपुरा के पास 14 करोड़ 88 लाख की लागत से बनने वाले अंडरपास का शिलान्यास, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मेडिकल यूनिवर्सिटी में 33 करोड़ 41 लाख की लागत से प्राइवेट वार्ड का निर्माण शामिल हैं.
सीएम ने 7 परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास: इसके अलावा सीएम ने खानपुर मेडिकल कॉलेज में 419 करोड़ की लागत से फेज 3 का निर्माण, पीजीआई रोहतक में 155 करोड़ की लागत से बनने वाले प्राइवेट वार्ड का शिलान्यास, सफीदों में 43 करोड़ 44 लाख की लागत से बनने वाले राजकीय नर्सिंग कॉलेज का निर्माण, करनाल में करीब 30 लाख की लागत से बने साझा बाजार का उद्घाटन किया.
कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के फेज टू निर्माण कार्य का शुभारंभ: कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के निदेशक एमके गर्ग ने बताया कि कॉलेज के दूसरे चरण के कार्यों में हॉस्टल, एनिमल हाउस, रेजिडेंस, क्लब हाउस, स्पोर्ट्स फेसिलिटी और कई तरह की सुविधाओं के लिए निर्माण कार्य होगा. इन कार्यों पर 373 करोड़ रुपए खर्च होंगे. जिनमें कई टेंडर लग चुके हैं और कुछ आने वाले दिनों में लगेंगे.
कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर एमके गर्ग ने बताया कि कल्पना चावला मेडिकल कालेज मरीजों के इलाज, चिकित्सा शिक्षा और रिसर्च के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहा है और दूसरे फेज का निर्माण होने से इन सभी आयामों में बढ़ोतरी होगी. उन्होंने बताया कि अभी कॉलेज में करनाल, पानीपत, कैथल, कुरुक्षेत्र जिलों के इलावा उत्तर प्रदेश के कई जिलों के मरीज इलाज के लिए आते हैं. मेडिकल कॉलेज में सुविधाएं बढ़ने से ओपीडी की संख्या बढ़ेगी और रिसर्च का कार्य भी बेहतर होगा.